रेलवे ग्रुप सी में 2 तरह की पोस्ट होती है, इन पोस्ट के अंतर्गत निम्न पद आते है | 1. Non-Technical Post (नॉन-टेक्निकल पोस्ट) | 2. Technical Post (टेक्निकल पोस्ट) |
1. Non-Technical Post (नॉन-टेक्निकल पोस्ट)- Non-Technical Post में कई सारे पद (Post) होते है |
– Ticket Collector – Assistant Loco Pilot – Assistant Station Master – Traffic Apprentice – Commercial Apprentice
2. Technical Post (टेक्निकल पोस्ट)-Technical Post में उमीदवार को इंजीनियरिंग (Engineering) के पद (Post) पर भर्ती किया जाता है |
इस पद (Post) को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री हासिल करनी आवश्यक है |
रेलवे ग्रुप C में Station Master, Ticket Collector, Junior Account Assistant, Senior Clerk, Assistant Loco Pilot आदि पद होते है |
भारतीय रेलवे ग्रुप C (Bhartiya Railway Group C) के कुछ मुख्य पद (Important Posts) के बारे में बताता हूँ |
1. Ticket Collector (टिकट कलेक्टर) 2. Clerk (क्लर्क) 3. Junior Accountant (जूनियर अकाउंटेंट) 4. CA (Commercial Apprentice)
5. Traffic Assistant (ट्रैफिक असिस्टेंट) 6. Senior Time Keeper (सीनियर टाइम कीपर) 7. Assistant Station Master (असिस्टेंट स्टेशन मास्टर) 8. Good Guards (गुड गार्ड्स)
9. Senior Clerk (सीनियर क्लर्क) 10. Assistant (असिस्टेंट) 11. Reservation Clerk (रिजर्वेशन क्लर्क) 12. Engineering Post (इंजीनियरिंग पोस्ट)
रेलवे ग्रुप C की सैलरी (Railway Group C Salary) 10-15 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 30-35 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है |
रेलवे ग्रुप सी के पद के लोग पर्यवेक्षी के साथ-साथ परिचालन कार्य भी करते है, मंत्रालय और क्षेत्रीय संगठनों में लिपिकीय सहायता प्रदान होती है |
Railway Group C के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।