B.Ed Course क्या है, B.Ed की Full Form, B.Ed Fees और B.Ed Full Details in Hindi |

5/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, हमारी इस पोस्ट में | आज हम बात करेंगे, B.Ed Course क्या है, B.Ed full formB.Ed Fees और B.Ed full Details in hindi आइये अब हम बात करते है | B.Ed Course की, B.Ed Course बहुत ही बढ़िया और अच्छा Course है, इस Course को करके आप अपना एक अच्छा और उज्जवल करियर (Career) बना सकते है | क्युकी इस Course की सहायता से ही आप एक अच्छे शिक्षक (Teacher) बन सकते है और इस Course को करके आप शिक्षा का प्रसार कर सकते है और शिक्षा को एक नई दिशा दे सकते है | ये Course करने वाले Students देश के भविष्य का निर्माण करते है | B.Ed Course करके ही आप सरकारी शिक्षक (Government Teacher) बनकर बच्चो को पढ़ाकर देश के भविष्य उज्जवल बनाते है और अब तो भारत सरकार (Indian Government) ने भी B.Ed Course को करना सरकारी शिक्षक (Government Teacher) बनने के लिए अनिवार्य कर दिया है | अब ज्यादातर सभी बड़े-बड़े Private School भी B.Ed Course किए हुए शिक्षक को भर्ती करते है | इसलिए अच्छे शिक्षक बनने के लिए आप पर B.Ed Course की Degree होनी अनिवार्य है | तभी आप सरकारी शिक्षक (Government Teacher) या किसी अच्छे Private School में Teacher बन सकते है और इस बात में कोई शक नहीं की यह पद बहुत सम्मानजनक पद होता है | इस पद पर बैठने वाले लोगो को गुरु की उपाधि दी जाती है | जो बच्चों सही दिशा दिखते है और बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित करते है और उन्हें  ज्ञान देते है | इसलिए शिक्षक को ज्ञान का सागर भी कहा जाता है | शिक्षक ही देश के भविष्य का निर्माण करते है | 

B.Ed Course क्या है?

B.Ed Course क्या है

एक अच्छा शिक्षक (Teacher) बनने के लिए आपको B.Ed Course करना जरूरी है | क्युकी इसमें आपको शिक्षक बनने की जानकारी बहुत ही विस्तार से दी जाती है | जिससे आप अच्छे शिक्षक बन संके और एक शिक्षक का पद बहुत ही बड़ा और सम्मानजनक पद होता है और इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति के हाथ में देश का भविष्य होता है | इसलिए देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस पद पर बैठने वाले का चुनाव बहुत ही सोच-समझ कर सावधानीपूर्वक करना पड़ता है | इसलिए अब भारत सरकार (Indian Government) ने भी सरकारी शिक्षक(Government Teacher) के पद को पाने के लिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/यूनिवर्सिटी से B.Ed Course की Degree होना अनिवार्य कर दिया है | बिना B.Ed Course की Degree के आप सरकारी शिक्षक (Government Teacher) नहीं बन सकते है और अब तो ज्यादातर सभी Private School ने भी Teachers के लिए B.Ed Course की Eligibility तय कर दी है | इसलिए अगर आप भी शिक्षक बनने का इरादा बना रहे है, तो आपको B.Ed Course करना ही होगा | में आपको इस कोर्स की पूरी जानकारी दूंगा | जिससे आपको ये Course करने में बहुत सहायता मिलेगी और आप आसानी से एक अच्छे शिक्षक (Teacher) बन पायेंगे | (B.Ed Details in Hindi)

B.Ed Full Form-

B.Ed Ka Full Form क्या होता है, यह सवाल कई उम्मीदवारों का होता है | आज में आपको B.Ed Ka Full Form क्या है के बारें में बताऊंगा | (B.Ed Full Form in hindi)

B.Ed Full Form- Bachelor of Education (शिक्षा में स्नातक) है | (B.Ed Full Form Hindi)

B.Ed Duration-

कई लोगों का सवाल होता है, कि आखिर B.Ed Course कितने साल का होता है | तो में आज आपको बता दूँ, B.Ed का Course National Council For Teacher Education (NTCE) द्वारा कराया जाता है | इस B.Ed Duration in India कोर्सको करने की अवधि 2 वर्ष होती है | कई उम्मीदवारों का सवाल होता है, कि स्नातक (Graduation) के बाद B.Ed Duration कितनी होती है | B.Ed Duration 2 वर्ष निश्चित है | (B.Ed Duration After Graduation)

B.Ed Eligibility-

B.Ed Course को करने के लिए आपमें B.Ed Eligibility होनी आवश्यक है | तभी आप B.Ed Course में Admission ले सकते है | आइये अब हम आपको B.Ed Course Qualification यानि कि B.Ed Eligibility के बारें में बताता हूँ | (B.Ed Eligibiity in hindi)

  • B.Ed Course को करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है | (B.Ed Nationality) ‘
  • B.Ed Course करने के लिए उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से या यूनिवर्सिटी से सबंधित विषय में स्नातक (Graduation) करनी होंगी और उमीदवार को कम से कम 50% अंक लाने आवश्यक है | 
  • B.Ed Course करने के लिए Science और Math विषय में आपके कम से कम 55% अंक होने आवश्यक है | 
  • B.Ed Course करने के लिए उमीदवार कितनी बार भी प्रयास कर सकते है | 
  • उमीदवार को जिस विषय का शिक्षक (Teacher) बनना है, उमीदवार की उस विषय में पकड़ मजबूत होनी चाहिए | 
  • उमीदवार जिस विषय में शिक्षक बनना चाहता है, उमीदवार के पास स्नातक (Graduation) में वो विषय होना आवश्यक है | 

B.Ed Exam Pattern-

कई उम्मीदवारों का सवाल होता है, B.Ed Course में Admission लेने के लिए B.Ed Exam Pattern 2024 क्या है | आज में आपको B.Ed Exam Patern in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | जिससे आप अपनी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है | आइये अब हम B.Ed Exam Pattern 2024 जानते है | (B.Ed Exam Pattern in Hindi)

B.Ed Course में Admission लेने के लिए सभी राज्य के सरकारी कॉलेज द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को Clear करके ही आप B.Ed Course में Admission प्राप्त कर सकते है | कई Private College आपके अंकों के अनुसार ही Admission दे देते है | 

  • आपकी यह परीक्षा लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है | 
  • आपकी दोनों परीक्षाओं में आपसे 100-100 प्रश्न पूछे जाते है 
  • प्रत्येक परीक्षा आपकी 200 अंक की होती है |

B.Ed Syllabus-

किसी भी परीक्षा का Syllabus उस परीक्षा की जड़ होता है | अगर आपको उस Exam का Syllabus अच्छे से पता होंगा, तो आप उसके Syllabus के अनुसार ही उसके विषय पर Focus कर पाएंगे और दूसरे विषय पर Focus करके आप समय बर्बाद नहीं करेंगे | इसलिए जब भी आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करे, तो सबसे पहले आपको उसके Syllabus को समझना होंगा | Syllabus को समझ कर ही आप किसी भी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाएंगे | (B.Ed Syllabus in Hindi)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)अंग्रेजी (English)हिंदी (Hindi)रीजनिंग (Reasoning)जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (General Aptitude Test) संबंधित विषय जिससे आपने Graduation की है | 

B.Ed Subject List-

आइये अब हम B.Ed Subject List in Hindi के बारें में जानते है |(B.Ed Subject List in English)

  • जैविक विज्ञानं (Biological Science)
  • प्राकृर्तिक विज्ञानं (Natural Science)
  • व्यापार (Business)
  • शारारिक शिक्षा (Physical Education)
  • कंप्यूटर विज्ञानं (Computer Science)
  • भौतिक विज्ञानं (Physics)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • विशेष शिक्षा (Special Education)
  • अंग्रेजी (English)
  • तमिल (Tamil)
  • भूगोल (Geography)
  • गणित (Math)
  • हिंदी (Hindi)
  • रसायन विज्ञानं (Chemistry)
  • राजनीति विज्ञानं (Political Science)
  • गृह विज्ञानं (Home Science)

B.Ed Fees-

अगर आप सरकारी कॉलेज (Government College) से B.Ed करोगे (B.Ed Fees in UP), तो आपकी फीस रेगुलर (B.Ed Regular Course Fees For Government College) 25-30 हज़ार से लेकर 1 लाख तक होगी और अगर आप डिस्टेंस वाली क्लास करेंगे (B.Ed Distance Course Fees For Government College) तो आपकी फीस 20 हज़ार से लेकर 70-80 हज़ार रुपये तक होंगी | (B.Ed Fees For Goverment College) अगर आप प्राइवेट कॉलेज (Private College) से B.Ed करते है, तो आपकी फीस रेगुलर (B.Ed Regular Course Fees For Private College) की 50 हज़ार से 2.5-3 लाख तक होंगी और डिस्टेंस क्लास (B.Ed Distance Course Fees For Private College) में आपकी फीस 40-50 हज़ार से 2 लाख रुपये तक होंगी |(B.Ed Fees For Private College)

B.Ed Course कैसे-कैसे कर सकते है?

B.Ed का कोर्स आप दो प्रकार से कर सकते है और आप इसे दो प्रकार के College से कर सकते है | पहला तो आप रेगुलर कोर्स (Regular Course) कर सकते है और दूसरा आप डिस्टेंस कोर्स (Distance Course) कर सकते है | रेगुलर कोर्स (Regular Course) में आपको प्रतिदिन कॉलेज जाना पड़ता है और डिस्टेंस कोर्स (Distance Course) में आपको कभी-कभी जाना पड़ता है | लेकिन रेगुलर कोर्स (Regular Course)डिस्टेंस कोर्स (Distance Course) से महंगे होते है और इन्हे आप दो प्रकार के College से कर सकते है | पहला प्राइवेट कॉलेज (Private College), दूसरा सरकारी कॉलेज (Government College) | दोनों College की फीस अलग-अलग होती है |  

B.Ed Career Option-

B.Ed Course एक बहुत ही बढ़िया और अच्छा कोर्स है और इस Course को करने के बाद आप कई क्षेत्र में अपने अच्छे करियर (Career) का निर्माण कर सकते है | वो भी बहुत आसानी से और ये Course करके आप Primary Teacher, Government Teacher बनके विद्यालय में अपनी अलग पहचान बना सकते है और इस Course को करके आप एक बढ़िया और उच्च करियर (Good Career) का निर्माण कर सकते है | (Best Career Option After B.Ed) 

  • Primary School Teacher
  • PGT (Post Graduate Teacher)
  • SA (School Assistant)
  • Central Government Teacher
  • Language Teacher
  • Online Tutor
  • Researcher
  • School Principal
  • Content Writter 

B.Ed कोर्स के बाद सैलरी | –

आइये अब हम बात करते है, कि B.Ed Course करने के बाद सरकारी शिक्षकों (Government Teacher) को कितना वेतन (Salary) मिल सकती है | (B.Ed Teacher Salary in Govt School) ये Course करके आपको खूब सम्मान तो मिलता ही है साथ में आपको अच्छी खासी Salary भी मिल जाती है | (B.Ed Salary Per Month in India) आइये अब हम  की बात करते है | B.Ed Course करने के बाद TGT शिक्षकों को शुरू में सैलरी 40-50 हज़ार प्रतिमाह से 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन (Salary) मिलती है और जो PGT शिक्षक होते है, उन्हें वेतन (Salary) 50-60 हज़ार से 1.5-1.6 लाख रुपये प्रतिमाह तक मिलती है | B.Ed Teacher Salary in Private School की बात की जाए तो इसमें 20-30 हज़ार प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक वेतन (Salary) मिल सकती है | (Private School Teacher Salary Per Month)

FAQs-

1. B.Ed Full Form क्या है?

उत्तर- B.Ed Full Form- Bachelor of Education (शिक्षा में स्नातक) है | (B.Ed Full Form Hindi)

2. क्या में स्नातक (Graduation) के बाद B.Ed Course कर सकता हूँ और यह कितने वर्ष का होता है?

उत्तर- हाँ, आप स्नातक (Graduation) के बाद B.Ed Course कर सकते है और यह Course स्नातक Graduation के बाद मात्र 2 वर्ष होता है | 

3. B.Ed के बाद क्या करना चाहिए?

उत्तर- B.Ed के बाद आपको सरकारी शिक्षक (Government Teacher) के पद की तैयारी करनी चाहिए | 

4. B.Ed Course को करने के लिए किस विषय से स्नातक (Graduation) की जानी चाहिए?

उत्तर- B.Ed Course को करने के लिए आपको जिस विषय का शिक्षक बनना है, उस विषय से ही स्नातक (Graduation) की जानी चाहिए | 

5. B.Ed के बाद कितना वेतन (Salary) मिलती है?

उत्तर- B.Ed के बाद आपको 40 हज़ार रुपये से 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक वेतन (Salary) मिल सकती है | (B.Ed Teacher Salary Per Month in India)

Leave a Comment