BCA Kya Hai- BCA कैसे करें? BCA Subject, Fees, Syllabus से जुडी हुई सभी मुख्य जानकारी |-

4.9/5 - (17 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | BCA क्या हैBCA Subject, BCA Fees, BCA Syllabus, BCA Salary & BCA Course Full Details in Hindi. आजकल कोई भी अच्छी Job पाने के लिए आपको ज्यादातर सभी Sector में Graduation Degree मांगते है और साथ ही आपको कई जगह अच्छी Computer Knowledge भी मांगते है | ऐसे में ज्यादातर सभी Students किसी ऐसे Course का चुनाव करते है, जिससे वो किसी Computer Course से ही Graduate हो जाएँ |

ऐसे Course में सबसे पहले आपके लिए BCA Course बहुत ही अच्छा Course होता है | BCA Course Computer Field का एक बहुत ही अच्छा Professional Course होता है | आज हम इस कोर्स के बारें में जानेंगे, जैसे BCA Kya Hai, BCA Full Form, BCA Subject और BCA Syllabus के बारें में जानेंग | अगर आप Graduation के बाद जल्दी किसी अच्छी Job को हासिल करना चाहते है | तो आप 12th के बाद BCA Course का ही चुनाव करें |  

BCA kya hai Details

उपरोक्त तालिका में BCA क्या है को संक्षिप्त ओवरव्यू को बताया गया है।

BCA का फुल फॉर्मबैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स
समय अवधि3 वर्ष
स्तरस्नातक (अंडरग्रेजुएट)
अध्ययन विषयकंप्यूटर एप्लीकेशन्स, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा बेस, डेटाबेस मैनेजमेंट, नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट आदि
अध्ययन मोडपूर्ण समय या आवश्यकतानुसार
प्रवेशसीधे प्रवेश या एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से
करियर संबंधित संभावनाएंसॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, वेब डेवलपर, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर, डेटा एनालिस्ट, इंफोर्मेशन सिस्टम्स मैनेजर आदि

बीसीए क्या है? (BCA Kya Hai)-

BCA Course Computer Field का बहुत ही अच्छा एक Professional Course है, जिसे आप 12th के बाद Computer Field में Career बनाने के लिए चुन सकते हो | BCA Kya Hai की बात की जाएँ, तो BCA एक Undergraduate Course है | इस कोर्स में आपको Computer Application, Software, Database Management और Programming Language- C+, C++, HTML, JAVA, PYTHON आदि कई प्रोग्रामिंग भाषाओँ (Programing Language) का ज्ञान दिया जाता है और कोडिंग (Coding) करना भी सिखाया जाता है | इस कोर्स (Cource) में आपको कोडिंग (Coding) की सहायता से एप्लीकेशन (Application) या वेबसाइट डेवलपमेंट (Website Development) करना सिखाया जाता है | यह कोर्स एक अंडरग्रेजुएट (Undergraduate)   कोर्स है, यानि कि इस कोर्स को आप कक्षा 12 वी के बाद ही कर सकते हो | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

बीसीए का पूरा नाम क्या है? (BCA Full Form)?

BCA Kya Hai BCA Full Form In Hindi
BCA Full Form In Hindi

BCA Full Form की बात की जाएँ, तो BCA Full Form- Bachelor of Computer Application होती है और BCA Full Form in Hindi की बात की जाएँ, तो BCA Full Form in Hindi- कंप्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक है | यानि कि इस Course में आपको Computer से सम्बंधित Language, Programming आदि कंप्यूटर से सम्बंधित चीज़े आपको बीसीए में सिखाई जाती है | 

BCA कितने साल का कोर्स है? (BCA Course Duration)-

BCA Course Duration की बात की जाएँ, तो BCA Course Duration मात्र 3 वर्ष है, यानि कि BCA Course मात्र 3 वर्ष का होता है, जिसे 6 महीने के 6 Semester में बाटा जाता है | BCA Course को आप कक्षा 12 वी के बाद चुनकर अपनी Graduation Complete कर सकते है, क्युकी यह एक Graduation Course होता है | किसी भी Course को करने से पहले आपको उस Course का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है | इसलिए BCA Course की पूरी जानकारी आपको मेरी इस पोस्ट में मिल जाएँगी | 

अब आप BCA Kya Hai, BCA Full Form और BCA Course Duration के बारें में जान चुके है, आइये अब हम BCA Course Fees के बारें में जानते है |  

बीसीए की फीस कितनी होती है? (BCA Course Fees)-

BCA Course Fees- 20-30 हज़ार रुपये से लेकर 5-6 लाख रुपये तक हो सकती है | यह Fees पूरी तरह से आपके College पर निर्भर करती है | आप जितने अच्छे College से BCA करते हो, आपको उतनी अधिक BCA Course Fees देनी होती है | इसलिए किसी भी Course को करने से पहले आप उस College से उस कोर्स की फीस कितनी होती है, इसका ज्ञान ले लेना आवश्यक है | क्युकी BCA Course एक प्रोफेशनल कोर्स है, तो इसलिए उम्मीदवारों के मन में यह सवाल आता भी है, कि वह BCA Course Fees को Pay कर पायेंगे या नहीं | इसलिए आप जिस भी College से BCA Course करें, वहां से उस Course की सही फीस का पता अवश्य लगा ले | 

कॉलेज/विश्वविद्यालयफीस (प्रति वर्ष)
सेथ जै एवं डाक्टर भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, नई दिल्लीलगभग ₹30,000
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्लीलगभग ₹40,000
लॉयोला कॉलेज, चेन्नईलगभग ₹50,000
क्रिस्चियन कॉलेज, बंगलौरलगभग ₹70,000
स्टेप्स स्टॉन्स कॉलेज, जयपुरलगभग ₹55,000
स्टीम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नोएडालगभग ₹1,20,000

बीसीए कोर्स को करने की क्या योग्यताएं है? (BCA Course Eligibility)-

किसी भी Course में एडमिशन प्राप्त के लिए कुछ योग्यताएं होती है, इसी प्रकार BCA Course में भी Admission के लिए BCA Course Eligibility निर्धारित है | जो आपमें होनी आवश्यक है, अगर आप भी इस Course में Admission प्राप्त करना चाहते है, तो आपको BCA Course Eligibility का ज्ञान होना चाहिए | जिसके बारें में आपको बताऊँगा |  

BCA Course Eligibility-

  • BCA Course करने के लिए आपको किसी भी मानयता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी कम से कम 50% अंको के साथ पूरी करना होंगा | 
  • कई विश्वविद्यालय कक्षा 12 वी PCM विषय से मांगते है, तो कई विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी कक्षा 12 वी किसी भी विषय (Strem) से मांगते है | 
  • कई विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी में इस कोर्स में प्रवेश (Admission) प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) द्वारा होता है | 
  • कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी कक्षा 12वी के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट (Marit List) जारी करके इस Course में Admission कर देते है | 

बीसीए में कितने विषय होते है? (BCA Course Subjects)-

बीसीए में आपको कई सारे विषय पढ़ाएं जाते है, आइये में आपको बताता हूँ, कि बीसीए में कितने विषय होते है (BCA Course Subjects) के अनुसार BCA Course में आपको Computer से सम्बंधित कई विषय पढ़ाएं जाते है | ज आपको Computer से सम्बंधित बहुत ज्ञान देते है और उन BCA Course Subjects को पढ़कर आप Computer Field में अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | 

BCA Course Subjects-

BCA Subjects 1st Year-

  • Hardware Lab
  • Communicative English
  • Operating System
  • Visual Programming Lab
  • C Programming
  • Foundational Mathematics
  • Statistics 1
  • Data Structures
  • Basic Discrete Mathematics

BCA Subjects 2nd Year-

  • Oracle Lab
  • Software Engineering
  • Introductory Algebra
  • DBMS Project Lab
  • Financial Management
  • Web Technology Lab
  • Programming in Java
  • Object Oriented Programming Using C++
  • Interpersonal Communication

BCA Subjects 3rd Year-

  • Unix Programming
  • Multimedia Application
  • Graphics and Animation
  • Python Programming
  • User Interface Design
  • Business Intelligence
  • Cloud Computing
  • Computer Architecture
  • Design and Analysis of Algorithms
  • Introduction to Soft Computing

बीसीए कोर्स का सिलेबस क्या है? (BCA Syllabus)-

किसी भी कोर्स को अच्छे से करने और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको उस Course का Syllabus पता होना आवश्यक है | कि आपको उस परीक्षा की तैयारी के लिए क्या-क्या पढ़ना होंगा | तो आज हम BCA Course की बात कर रहें है, तो इसलिए आज हम BCA Syllabus जानेंगे | कि BCA Syllabus क्या है, BCA कोर्स 3 वर्ष का होता है, जिसमे 6 Semester होते है | इसलिए मैंने BCA Syllabus आपको Year Wise और Semester Wise दिए है, जिससे आप BCA Syllabus को आसानी से समझ संको | 

BCA Syllabus First Year

BCA Syllabus 1st Semester  BCA Syllabus 2nd Semester
Fundamentals of IT & ComputersOperating Systems and Fundamentals
English CommunicationC Language Advanced Concepts
Basic MathematicsOrganisational Behaviour
C Language LabAdvanced C Programming Lab
Digital ElectronicsAdvanced Mathematics 

BCA Second Year Syllabus

BCA Syllabus: Semester IIIBCA Syllabus: Semester IV
Database Management SystemsWeb Designing
Web-Based ApplicationsData Structures
Open Source TechnologyObject-Oriented Programming
DBMS and Web Technology LabIntroduction to Linux
Software EngineeringElective

BCA Third Year Syllabus

BCA Syllabus: Semester VBCA Syllabus: Semester VI
Software Engineering – IIArtificial Intelligence
Advanced Java and Python LabInformation Security
Java ProgrammingProject/Dissertation
Python LanguageApplication Development
eCommerce and MarketingElective
Elective

BCA कोर्स के बाद क्या करें? –

अगर आप BCA कोर्स करने की सोच रहें है, या आपने BCA कोर्स को पूरा कर लिया है और आप सोच रहें है, कि BCA कोर्स के बाद क्या करें | तो में आपको बता दूँ, कि BCA कोर्स के बाद आपके पास अच्छे करियर के कई सारे ऑप्शन (Option) होते है | अगर आप BCA कोर्स के बाद और पढ़कर अपनी Skill को Improve करना चाहते हो, तो BCA के बाद आप कई सारे कोर्स (Cource) होते है, जिन्हे आप करके अपनी Skill को आसानी से Improve कर सकते हो | BCA कोर्स के बाद आप ITSector सेक्टर या Computer Field में जाकर खूब अच्छी सैलरी (Salary) भी कमा सकते हो और अपने अच्छे करियर (Career) का निर्माण कर सकते हो | 

BCA कोर्स के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते है? (After BCA Course)-

अगर आपने BCA कोर्स (Cource) को कर लिया है, और आप सोच रहें है | कि आखिर BCA कोर्स के बाद क्या करें | तो में आपको बता दूँ, कि BCA कोर्स के बाद आप कई सारे कोर्स (Cource) कर सकते हो | जैसे-

  1. MCA- (Master of Computer Application)
  2. MIM- (Master In Information Management)
  3. MBA- (Master of Business Administration)
  4. MCM- (Master In Computer Management)
  5. PGDCA- (Post Graduation Diploma in Computer Application)
  6. ISM- (Information Security Management)

बीसीए करने के बाद कौन-सी नौकरी मिल सकती है? (After BCA Jobs)-

BCA करने के बाद आप कई सारी नौकरी (Job) कर सकते है, इस कोर्स के बाद आपके पास जॉब (Job) के कई सारे ऑप्शन (Option) होते है | यानि की इस कोर्स को करके आप अपने अच्छे और बढ़िया करियर का निर्माण आसानी से कर सकते  है | आइये में आपको कुछ जॉब (Job) के बारें में बताता हूँ, जिन जॉब को आप इस कोर्स के बाद कर सकते है | 

  • Software Developer 
  • Programmer  
  • Technical Assistant 
  • System Administrator 
  • Software Designer 
  • Computer Network 
  • Web Designing 
  • Data Scientist 
  • Web Developer
  • Cyber Security Specialist 
  • Technical Support Trainee 
  • IT Analyst 
  • Blockchain Developer 

BCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (BCA Course Salary)-

BCA कोर्स के बाद BCA Course Salary की बात की जाएँ, तो BCA Course Salary- 15-20 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है और यह Salary आपके अनुभव और आपकी Job के अनुसार और भी बढ़ सकती है | अगर आप अच्छे से तैयारी करके Google या Google जैसी नामचीन कंपनी में Job हासिल कर लेते हो, तो आप लाखों का Salary Package भी प्राप्त कर सकते हो | 

कंपनी / सेक्टरसैलरी
IT कंपनी2.5 लाख – 6 लाख रुपये प्रति वर्ष
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट2 लाख – 5 लाख रुपये प्रति वर्ष
बैंकिंग2 लाख – 4 लाख रुपये प्रति वर्ष
वित्त2 लाख – 4 लाख रुपये प्रति वर्ष
रिसर्च एवं विकास2.5 लाख – 5 लाख रुपये प्रति वर्ष

कृपया ध्यान दें कि यह सैलरी हर एक कंपनियों में अलग-अलग हो सकती हैं और आपके अनुभव, कौशल, जगह आदि पर भी यह सैलरी निर्भर करते हैं।

FAQs-

1. बीसीए की 1 साल की फीस कितनी है?

उत्तर- बीसीए की 1 साल की फीस की बात की जाएँ, तो यह 15-20 हज़ार से 1-2 लाख रुपये तक भी हो सकती है | 

2. BCA कितने साल का कोर्स है?

उत्तर- BCA 3 वर्ष का Graduation Course है, जिसे 6 Semester में बाटा गया है | 

3. BCA में कितने सब्जेक्ट होते है?

उत्तर- BCA में आपको Programming Language, Software Engineering, C, C++, Database Management, Operating System, Computer Application आदि Subjects के बारें में आपको पढ़ाया जाता है | 

4. बीसीए कौन कर सकता है?

उत्तर- बीसीए करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों के साथ Clear करनी होंगी, उसके बाद आप बीसीए कर सकते है | 

5. क्या बीसीए को गणित की आवश्यकता है?

उत्तर- नहीं, अगर आपके पास कक्षा 12 वी में गणित नहीं था | तब भी आप BCA कर सकते है | 

Leave a Comment