JEE MAIN क्या है, इसकी पूरी जानकारी हिंदी में | –

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आजकी हमारी इस पोस्ट में | आज हम बात करेंगे, JEE Main Kya Hai, JEE MAIN Full Form, JEE MAIN Kitni Baar De Sakte Hai, JEE MAIN Eligibility, JEE MAIN Exam Pattern और JEE MAIN Syllabus आदि JEE MAIN से जुडी हुई सभी मुख्य जानकारी में आज आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से दूँगा और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको यह भी पता चल जायेंगा |

कि JEE Main Kya Hota Hai और हमारी यह पोस्ट आपको JEE Main Exam को Clear करके किसी अच्छे College में Admission प्राप्त करने में सहायता करेंगे | मै आपको अपनी इस पोस्ट में JEE MAIN 2023 से जुडी हुई छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी में आज आपको दूँगा | जिससे आपको इस परीक्षा की पूरी जानकारी हो जाएँगी और आप इस परीक्षा को आसानी से Clear कर पायेंगे | क्युकी किसी भी परीक्षा को Clear करने के लिए मुख्य चीज़ जो व्यक्ति में होनी आवश्यक है |

वह है, परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी और कड़ी मेहनत | JEE Main Exam की पूरी जानकारी तो आपको हमारी इस पोस्ट में मिल जाएँगी | लेकिन मेहनत आपको करनी होंगी, आइये अब हम तैयार होते है | इस परीक्षा को क्लियर करने करने के लिए | 

 JEE Main 2023 Course Details

नामJEE Main 2023
JEE Main Full Form क्या है?Joint Entrance Examination है और JEE MAINS Full Form in Hindi- अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है |
JEE MAINS Qualification क्या है?कक्षा 12 वी कम से कम 60%-70% अंकों, कक्षा 12 वी PCM (Physics, Chemistry, Math) आदि से Complete करनी आवश्यक है | 
JEE MAIN Exam Pattern क्या है?JEE Main Exam के वो 3 विषय निम्न है | 
1. भौतिक विज्ञानं (Physics)
2. रसायन विज्ञानं (Chemistry)
3. गणित (Math)
JEE MAIN ऑफिसियल वेबसाइटJEE MAIN 2023 ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in.
JEE Mains 2023 Course Details

जेईई मेन क्या होता है? (JEE Main Kya Hai)-

जेईई मेन 2023 (JEE MAIN 2023) राष्ट्रीय स्तर (National Level) की परीक्षा है | इस परीक्षा के द्वारा देश के प्रसिद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेज (Top Private Engineering College) और प्रसिद्ध सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (Top Government Engineering College) में Admission मिलता है | यह Top Engineering College में Admission के लिए आयोजित की जाने वाली Entrance Exam है |

इस Exam को Clear करने वाले उमीदवार को IIT जैसी Top Engineering College में भी प्रवेश मिल जाता है | लेकिन उसके लिए JEE MAIN के साथ साथ आपको JEE ADVANCED को भी Clear करना आवश्यक होता है | JEE MAIN Kya Hai और JEE MAIN Exam की जानकारी तो में आज आपको अपनी इस पोस्ट में दे दूँगा और अगर आप JEE ADVANCED की भी जानकारी हासिल करना चाहते हो, तो Click Here. अब आप JEE MAIN Kya Hai in Hindi के बारें में तो जान चुके है | आइये में आपको JEE MAIN से जुडी हुई और भी कई जानकारी दे सकते है | 

जेईई मेन की फुल फॉर्म क्या है? (JEE MAINS Full Form)-

JEE MAINS Full Form- Joint Entrance Examination है और JEE MAINS Full Form in Hindi- अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है | इस Exam को Clear करके आप IIT जैसे Top Engineering College में भी आसानी से Admission प्राप्त कर सकते है | अगर आप जानना चाहते है, कि IIT Kya Hai और IIT से जुडी हुई सभी जानकारी के लिए Click Here

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

जेईई मेन कितनी बार दे सकते है? (how many attempts for jee mains 2023)

जेईई मेन (JEE MAIN) कक्षा 12 वी के बाद 3 वर्ष तक दे सकते है और यह परीक्षा प्रतिवर्ष 2 बार आयोजित की जाती है | इसलिए आप इस परीक्षा को अधिक से अधिक 6 बार दे सकते है | आप इस परीक्षा की तैयारी पुरे मन से करें और किसी वजह से आप इस परीक्षा को Clear नहीं कर पाते | तो आप हार न माने और अगली बार पुरानी गलतियों को बिना दोहराएं पूरी मेहनत से इस परीक्षा को दे | अगर आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करके पुरे मन से इस परीक्षा को दोंगे | तो आप अवश्य ही इस परीक्षा को Clear कर लोंगे | 

जेईई मेन के लिए योग्यता? (JEE MAINS Qualification)-

सभी परीक्षाओं की तरह JEE MAIN 2023 परीक्षा को देने की भी कुछ योग्यताएं होती है, उन्ही योग्यताओं के आधार पर उमीदवार को JEE MAINS परीक्षा में सम्मलित किया जाता है | अगर आप किसी Top Engineering College में Admission प्राप्त करना चाहते है, तो आपमें इस परीक्षा में सम्मलित होने की सभी योग्यताएं (JEE MAINS Qualification) होनी चाहिए | आइये अब में आपको इसकी सभी योग्यताएं (JEE Mains Eligibility) भी बताता हूँ |

  • JEE MAIN परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी कम से कम 60%-70% अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है | 
  • अगर आप कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले हो या दे चुके हो और परिणाम आने बांकी है, तब भी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है | 
  • JEE MAIN में सम्मलित होने के लिए आपको कक्षा 12 वी PCM (Physics, Chemistry, Math) आदि से Complete करनी आवश्यक है | 
  • कक्षा 12 वी की परीक्षा के समय या परीक्षा के बाद आप 3 वर्ष तक इस परीक्षा में सम्मिलत हो सकते है और यह परीक्षा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है | इसलिए आप 6 बार इस परीक्षा को दे सकते हो |  

जेईई मेन में कितने पेपर होते है? (JEE MAIN Exam Pattern)-

जेईई मेन 2023 परीक्षा पैटर्न (JEE MAIN Exam Pattern) के अनुसार इस परीक्षा का Exam Pattern निम्न है | यह परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षाओं में से एक है, लेकिन अगर आप मन लगाकर पूरी मेहनत से पढ़ोंगे | तो आप अवश्य ही इस परीक्षा को Clear कर पाओगे | इस परीक्षा में आपसे कुल 90 प्रश्न पूछे जाते है, जिन्हे 3 Section में बाट दिया जाता है | इस परीक्षा में आपसे 3 Sections यानि कि 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक विषय से  आपसे 30 प्रश्न पूछे जाते है | इस परीक्षा में आपसे Objective Type Question ही पूछे जाते है, जिन्हे आपको 3 घंटे में पुरे करने पड़ते है | JEE Main Exam के वो 3 विषय निम्न है | 

  1. भौतिक विज्ञानं (Physics)
  2. रसायन विज्ञानं (Chemistry)
  3. गणित (Math)

इन तीनो विषयों से आपसे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है और इस परीक्षा में आपका प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है | इस प्रकार इसमें आपसे 90 प्रश्न पूछे जाते है, इस प्रकार आपकी यह परीक्षा 360 अंक की हुई | इस परीक्षा में गलत उतर होने पर Negative Marking भी होती है, इसमें प्रत्येक गलत उतर पर आपके 1 अंक काट लिए जाते है | इसलिए इस परीक्षा को सावधानीपूर्वक दे | JEE परीक्षा के लिए जब आप आवेदन करते है, तो वहाँ आपके पेपर की भाषा भी पूछी जाती है | आप वहां जिस भी भाषा का चुनाव करते है, उसी भाषा में आपका पेपर आता है | 

अब आप JEE Main Kya Hai, JEE Main Kya Hota Hai, JEE Main Full Form, JEE Main Qualification और JEE Main Exam Pattern के बारें में तो जान चुके है और अब हम JEE Main से जुडी हुई और भी कई मुख्य जानकारी हासिल करेंगे | 

JEE MAIN परीक्षा का सिलेबस क्या है? (JEE MAIN Syllabus)-

JEE MAIN परीक्षा में आपके 2 प्रकार के पेपर आयोजित किए जाते है, जो भिन्न-भिन्न कॉलेज में आपको Admission प्राप्त करने में आपको सहायता प्रदान करते है | लेकिन दोनों परीक्षाओं का Syllabus Same ही होता है | दोनों पेपर में आपसे PCM (Physics, Chemistry, Math) विषय से सवाल पूछे जाते है | इसलिए अगर आप इस परीक्षा को देने वाले है, तो आप PCM विषय की तैयारी कीजिये |

अगर आपको JEE Main Syllabus 2023 पता होंगा, तो आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पायेंगे | इसलिए में आज आपको अपनी इस पोस्ट में इस परीक्षा के तीनो विषयों का पूरा Syllabus बताऊँगा | जिससे आप JEE MAIN Syllabus 2023 के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करें और इस परीक्षा को आसानी से Clear कर पाएं | 

JEE MAIN Physics Syllabus-

  • Kinematics 
  • Laws of Motion
  • Gravitation
  • Physics and Measurement
  • Work, Energy, and Power
  • Properties of Solids and Liquids
  • Rotational Motion
  • Kinetic Theory of Gases
  • Electrostatics
  • Current Electricity
  • Thermodynamics
  • Oscillations and Waves
  • Optics
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism
  • Electromagnetic Waves
  • Atoms and Nuclei
  • Dual Nature of Matter and Radiation 
  • Electromagnetic Induction and Alternating Current
  • Experimental Skills
  • Electronic Devices
  • Communication Systems

JEE MAIN Chemistry Syllabus-

  • Some Basic Concepts in Chemistry 
  • Solutions 
  • Atomic Structure 
  • States of Matter 
  • Chemical Bonding and Molecular Structure
  • Equilibrium
  • Chemical Kinetics
  • Redox Reactions and Electrochemistry
  • Surface Chemistry 
  • Hydrogen
  • Classification of Elements and Periodicity in Properties
  • P-Block Elements
  • S-Block Elements ( Alkali and Alkaline Earth Metals )
  • General Principles and Processes of Isolation of Metals
  • D and F Block Elements
  • Environmental Chemistry
  • Some Basic Principles of Organic Chemistry 
  • Coordination Compounds
  • Purification and Characterisation of Organic Compounds
  • Hydrocarbons
  • Polymers
  • Organic Compounds Containing oxygen
  • Organic Compounds Containing Nitrogen
  • Organic Compounds Containing Halogens
  • Chemistry in Everyday life
  • Principles Related to Practical Chemistry
  • Biomolecules
  • Chemical Thermodynamics

JEE MAIN Math Syllabus-

  • Sets, Relations, and Functions
  • Matrices and Determinants
  • Mathematical Inductions
  • Sequence and Series
  • Complex Numbers and Quadratic Equations
  • Permutations and Combinations
  • Binomial Theorem and Its Simple Applications
  • Limit, Continuity, and Differentiability
  • Vector Algebra
  • Integral Calculus
  • Trigonometry
  • Differential Equations
  • Coordinate Geometry
  • Statistics and Probability
  • Three Dimensional Geometry
  • Mathematical Reasoning

JEE Main की परीक्षा को देकर कहाँ-कहाँ एडमिशन मिल सकता है? (JEE MAINS Admission) 

JEE Main एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की प्रवेश परीक्षा है और इस परीक्षा को Clear करके आप कई अच्छे और प्रसिद्ध College में सीधे और आसानी से Admission प्राप्त कर सकते है | यह परीक्षा थोड़ी कठिन अवश्य है, लेकिन इस परीक्षा को Clear करके आप NIT (National Institutes of Technology) और IIIT (Indian Institute of Information Technology) जैसी और भी बड़ी और प्रसिद्ध College में आसानी से Admission प्राप्त कर सकते है |

अगर आप JEE MAIN के बाद JEE ADVANCED को भी Clear कर लेते है, तो आप IIT (Indian Institute of Technology) जैसी बड़ी संस्था में भी आसानी से Admission प्राप्त कर सकते है | अगर आपको नहीं पता कि IIT Kya Hai, तो IIT की पूरी जानकारी के लिए- Click Here

अब आप JEE MainKya Hota Hai और JEE Main Full Details के बारें में अच्छे से जान चुके है | अब में आपको इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें के बारें में और जानकारी भी दुँगा | 

JEE Main परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (JEE Main ki Taiyari Kaise Kare)-

अगर आप भी JEE Main परीक्षा देना चाहते है, तो इस परीक्षा की तैयारी आपको पूरी Planning के साथ और अच्छे से करनी होंगी | जब आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से करेंगे, तो आप इस परीक्षा को आसानी से Clear कर पायेंगे | आइये में आपको कुछ Tips बताता हूँ, जिन्हे Follow करके आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है |  

  • यह परीक्षा थोड़ी कठिन है, इसलिए इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है | तभी आप इस परीक्षा को क्लियर कर पाते है | 
  • अपनी परीक्षा की तैयारी Syllabus के अनुसार करें और जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर है | उस विषय पर ज्यादा फोकस करें | 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए एक Time Table बनाये और जैसे आप Math विषय में कमजोर है | तो अपने Time Table में Math विषय को ज्यादा Time दे | 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसी किताबों का चुनाव करें, जिसमे सभी बातें सरल भाषा में बताई गयी हो | जिससे परीक्षा की तैयारी में आपको सहायता मिले | 
  • JEE Main Exam की अच्छी तैयारी के लिए आप Google, Youtube का भी सहारा ले सकते है और अपने सभी Doubt Clear कर संके | 
  • अच्छी तैयारी के लिए आप Coaching Center में भी Admission ले सकते है | 
  • JEE MAIN 2023 की तैयारी के समय आप पौष्टिक आहार खाये, थोड़ा घूमे-फिरे और पर्याप्त नींद ले | जिससे आप स्वस्थ रहें | 

अब आप JEE MAIN Kya Hota Hai, JEE Main Full Form, JEE MAIN Syllabus और How to Prepare For JEE Mains Exam आदि के बारे में जान चुके और मुझे उम्मीद है, कि JEE Main की यह सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होंगी और यह जानकारी आपको इस परीक्षा को Clear करने में सहायता प्राप्त करेंगी | 

FAQs-

1. JEE करने से क्या होता है?

उत्तर- JEE MAIN और JEE ADVANCED एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की प्रवेश परीक्षा है | JEE MAIN परीक्षा को Clear करके आप NTA, IIIT जैसी संस्थाओं में प्रवेश पा सकते है और अगर आप JEE ADVANCED परीक्षा को भी Clear कर लेते है, तो आप Top Engineering College IIT में भी Admission प्राप्त कर सकते है | JEE Main Kya Hota Hai यह तो मैंने आपको अपनी इस पोस्ट में पूरी तरीके से बता दिया है | 

2. जेईई कितने साल का होता है?

उत्तर- जो उमीदवार कक्षा 12 वी की परीक्षा दे रहे है या दे चुके और उनके परिणाम आने बांकी है | वो कक्षा 12 वी से 3 वर्ष तक आवेदन कर सकते है | 

3. JEE में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर- JEE में पास होने के लिए वैसे 90 अंक तक लाने होते है और कुछ वर्गों को इसमें छूट भी दी जाती है | लेकिन इस परीक्षा में आपके जितने अच्छे अंक होंगे | आपको उतने अच्छे College में Admission प्राप्त होंगा | 

4. JEE में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?

उत्तर- JEE Main में वैसे 90 अंक पर पास हो जाते है, लेकिन अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए कम से कम 180 अंक लाने आवश्यक है | 180 अंक लाने पर NIT College में एडमिशन मिलता है और किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए और अधिक अंक लाने पड़ेंगे | 

5. JEE Mains Full Form क्या है?

उत्तर- JEE MAINS Full Form- Joint Entrance Examination है और JEE MAINS Full Form in Hindi- अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है |

Leave a Comment