MCA कोर्स क्या है? (MCA Kya Hai) | mCA full form in hindi |

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है | आज हम बात करेंगे MCA kya hai (एमसीए क्या है), MCA Full Form In Hindi क्या है, MCA कोर्स की योग्यताये क्या-क्या है, MCA Syllabus क्या है, एमसीए के बाद रोजगार के ऑप्शन क्या-क्या है, आदि इस कोर्स की पूरी जानकारी | MCA Course बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है, इस कोर्स में करियर बनाने के आपके पास कई सारे ऑप्शन आपको मिल जाते है |

MCA kya hai (एमसीए क्या होता है)?

MCA कोर्स क्या है? | MCA Kya Hai?

MCA Course में आपको Computer Programing, Software Development, Website Designing, Maschine Learning, Software Engineering आदि Computer Languages की सभी जानकारी आपको विस्तृत रूप से दी जाती है | जिससे आपको कंप्यूटर का खूब अच्छे से ज्ञान हो जाये और आप यह तो जानते ही होंगे, कि आजकल इंटरनेट और कंप्यूटर का युग है और इस क्षेत्र में आपको करियर बनाने के कई अवसर मिलते है |

क्युकी आजकल हर एक Office में Computer की आवश्यकता कितनी है | ये देखकर ही आप अंदाज़ा लगा सकते है, कि इस कोर्स में करियर के कितने अवसर है | अब आप वैसे जान गए होंगे, कि MCA Course kya hota Hai. लेकिन में अभी आपको इस कोर्स की और भी जानकारी दूंगा, जो आपके लिए बहुत उपयोगी होंगी | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | 

MCA Course (एमसीए कोर्स) Computer Field का बहुत ही प्रसिद्ध औरबहुत ही बढ़िया कोर्स है, क्युकी इस कोर्स को करके ही आप किसी भी फील्ड में आसानी से अपना करियर बना सकते हो | यह कोर्स आपको Computer Field में एक अच्छी Job पाने के खूब सारे अवसर प्रदान करता है | इसलिए ज्यादातर बच्चो द्वारा MCA Course को Graduation के बाद चुना जाता है, यह एक Post-Graduation Course होता है | 

MCA Full Form In Hindi (एमसीए कोर्स का पूरा नाम क्या है)-

MCA Course का पूरा नाम और इससे जुडी हुई सभी जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ MCA Full Form- Master of Computer Application है | MCA Full Form in Hindi की बात की जाए, तो इसे हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर कोर्स कहाँ जाता है | MCA Course जो आपको Computer Field में Career बनाने के अवसर प्रदान करता है, यह Course Computer Field का बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध Course में से एक है | 

MCA Kitne Saal Ka Hai (एमसीए कोर्स की अवधि कितनी होती है?)-

कि MCA kitne Saal ka Course Hai, तो में आपको बता दूँ, कि यह एक Post-Graduation Course है | जिसकी अवधि मात्र 3 वर्ष होती है | यह Course कंप्यूटर के क्षेत्र Computer Field का बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

MCA के लिए योग्यता क्या है? (MCA Qualification)-

MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बढ़िया और अच्छा कोर्स है, इसलिए इस कोर्स में एडमिशन लेना आसान नहीं होता है | इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ योग्यताये निर्धारित की गयी है, उन्ही योग्यताओं के आधार पर आपको इस कोर्स में एडमिशन मिलता है | आइये अब हम बात करते है, उन MCA Eligibility की जो आपमें होनी आवश्यक है | इस कोर्स में एडमिशन के लिए | 

MCA Eligibility Criteria- 

  1. उमीदवार को 12 वी कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50%-60% अंकों के साथ किसी भी Stream से Clear करनी आवश्यक है | 
  2. उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BCA Course से अपनी स्नातक (Graduation) वो भी कम से कम 60%-70% अंकों से कम्पलीट करनी आवश्यक है | 
  3. उमीदवार को Computer Basic की अच्छी-खासी जानकारी होनी आवश्यक है |  
  4. फिर आपको किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा MCA Course में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) Clear करना आवश्यक है | 
  5. कुछ College और University द्वारा सीधे Merit List के Based पर भी इस Course में Admission दिया जाता है | 

MCA करने से क्या फायदा है? (Benefits for Doing MCA Course)-

कई ऐसे उमीदवार होते है, जिनके मन में यह सवाल आता है | कि आखिर MCA करने से क्या फायदा है | तो में आपको बता दूँ, कि MCA Course ऐसा Course जिसे करने से आपको खूब फायदा होंगा | आइये अब हम जानते है, कि MCA करने के फायदे | 

  • इस कोर्स को करके आप एक Post-Graduate Candidate हो जाते हो | 
  • इस कोर्स को करके आपको कंप्यूटर के बारें में पूरा ज्ञान हो जाता है | 
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको Computer Programing, Website Designing, Programming Language, Software Development आदि Computer से जुडी हुई सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जाती है | 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Field में अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Google, Filipkart, Amazon जैसे बड़ी-बड़ी कंपनी में भी Job पा सकते है | लेकिन इसके लिए आपको खूब कड़ी मेहनत करनी होंगी | 

MCA की फीस कितनी होती है?(MCA Course Fees)-

सभी उमीदवार किसी भी कोर्स का चुनाव करने से पहले उस कोर्स की फीस कितनी होती है, यह जानने की छह रखते है | कि वह कोर्स की फीस दे पायेंगे या नहीं | अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है, कि MCA Ki Fees Kitni Hoti Hai, तो में आपको बता दूँ | यह तो आप जानते ही होंगे, कि इस Course को आप Private और Government दोनों तरह के College से आसानी से कर सकते हो और दोनों College की Fees भी अलग-अलग होती है | 

MCA Government College Fees– की बात की जाएँ, तो Government College में इसकी फीस थोड़ी कम होती है | Government College में आपका यह कोर्स 20-30 हज़ार से 1-1.5 लाख रुपये में हो जायेंगा | 

MCA Private College Fees- की बात की जाएँ, तो Private College में इस कोर्स की फीस थोड़ी ज्यादा होती है | प्राइवेट कॉलेज में आपका यह कोर्स 50-60 हज़ार रुपये से 2-2.5 लाख रुपये में हो जायेंगा | 

MCA Course में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे (MCA Entrance Exam)-

MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बड़ा और बहुत ही बढ़िया कोर्स है और ज्यादातर सभी College और University द्वारा इस Course में Admission के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को Clear करना अनिवार्य होता है | कुछ College और University द्वारा इस Course में Admission Merit List के Based पर भी किया जाता है | लेकिन ज्यादातर College और University द्वारा Entrance Exam के आधार पर ही इस Course में Admission होता है | MCA Course में Admission लेने के लिए College और University द्वारा आयोजित मुख्य प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की सूची (List) निम्न है | 

  • IPU CET 
  • OJEE
  • BIT MCA
  • UPSEE
  • NIMCET
  • VIT MEE
  • TSICET
  • MAH MCA CET

MCA में कितने सब्जेक्ट होते है? (MCA Course Subjects) और MCA Course का सिलेबस क्या है? (MCA Syllabus)-

MCA Course (एमसीए कोर्स) में 6 सेमेस्टर होते है | MCA Kya HaiMCA Full Form और इससे जुडी हुई सभी मुख्य जानकारी आप हासिल कर चुके | अब हम MCA में कितने सब्जेक्ट होते है और MCA का Syllabus क्या है | MCA Course के जो सब्जेक्ट है, वो ही MCA के Syllabus है | इसकी जानकारी मैंने आपको नीचे Semester Wise दे दिया है | जिससे आपको इस कोर्स की सही और सटीक जानकारी हासिल करने में आसानी होंगी | 

Semester- 1 

Subject of StudyPractical
Computer OrganizationProgramming Lab 
Unix & Shell Programming LabUnix/Linux & Shell Programming Lab
Computer and C ProgrammingGeneral Proficiency
Paradigms of Programming Organization Lab
Account and Financial Management
Mathematical Foundation of Computer Science 
MCA Syllabus Semester- 1 

Semester- 2

subject of StudyPractical
Data and File Structure Using ‘C’ Date Structure Lab 
Combinatory & Graph TheoryC++ Lab 
Computer Architecture & MicroprocessorMicroprocessor Lab 
Object-Oriented Systems in C++ General Proficiency
Organizational Structure and Personal Management
Computer-Based Numerical & Statistical Techniques
MCA Syllabus Semester- 2

Semester- 3

Subject of StudyPractical
Computer Network DBMS Lab
Operating SystemDAA Lab
Design & Analysis of the AlgorithmJAVA Lab
Database Management SystemGeneral Proficiency
System Programming
Internet & Java Programming
MCA Syllabus Semester- 3

Semester- 4

Subject of StudyPractical
Visual BasicVisual Basic Lab 
Software EngineeringSoftware Engineering Lab
Computer Graphic & AnimationComputer Graphics Lab
Modeling and SimulationGeneral Proficiency
Foundation of E-Commerce
Elective 1 (Any one of the Following)
MCA Syllabus Semester- 4

Semester- 5

Subject of StudyPractical
Web TechnologyWeb Technology Lab 
Net Framework & C Net Framework & C-Lab 
Erp SystemColloquium
Management Information System General Proficiency
Elective  2 (Any one of the Following)
Elective 3 (Any one of the Following)
MCA Syllabus Semester- 4

Semester- 6

Subject of Study
Industrial Project
Seminar 

MCA Course के बाद Career Field कौन-कौन से है? (MCA Career Options)-

MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बढ़िया और अच्छा कोर्स है, एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए | आइये अब हम बात करते है, MCA कोर्स के बाद करियर के फील्ड कौन-कौन से है | 

  1. Stock Exchanges
  2. E-Commerce Companies 
  3. Networking Companies =
  4. Banking Sector
  5. Database Management Companies
  6. Government Agencies
  7. Software Development Companies 
  8. School and Colleges 
  9. Security and Surveillance Companies 
  10. Design Support and Data Communications Companies 

एमसीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है? (Jobs After MCA)-

MCA Course (एमसीए कोर्स) के बाद आप कई तरह की Job आसानी से कर सकते है | MCA Course के बाद आपके पास MCA Job Opportunities के कई सारे अवसर मिल जाते है | आइये में आपको कुछ MCA Jobs के बारें में बताता हूँ, जिन्हे आप इस कोर्स के बाद कर सकते है |

  1. Computer Scientist 
  2. Junior Programmer 
  3. Project Leader 
  4. Software Developer 
  5. Software Publisher 
  6. Chief Information Officer 
  7. Consultant
  8. System Administration 
  9. Database Administration 
  10. Computer Systems Analyst 
  11. Software Engineer or Programmer 
  12. Computer Support Service Specialist 
  13. Computer Presentation Specialist 
  14. Commercial & Industrial Designer 
  15. Information System Manager 

MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (MCA Salary)-

MCA कोर्स के बाद आपको सैलरी खूब अच्छी मिल सकती है | लेकिन आपकी सैलरी आपकी किस प्रकार की Job है और आपको कितना अनुभव है, उस पर निर्भर करती है | जितनी अच्छी आपकी Job होती है और जितना ज्यादा आपको अनुभव होता है | उतनी ही ज्यादा आपकी Salary होती है | इस कोर्स के बाद आपकी शुरुवाती सैलरी 15-20 हज़ार से लेकर 35-40 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है और ये सैलरी आपके अनुभव के अनुसार 1.5-2 लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है और आपके अनुभव के अनुसार यह सैलरी और भी बढ़ सकती है |   

MCA Course के लिए बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से है? (MCA Top Colleges)-

किसी भी कोर्स को आप जितने मन से और जिनते अच्छे College से करोंगे | आपके अच्छे Career के लिए वह उठना ही अच्छा रहेंगा | यह तो आप जानते ही है, कि इस कोर्स को आप 2 तरह के College से कर सकते हो | पहला सरकारी कॉलेज (Government College) और दूसरा निजी कॉलेज (Private College) | में आपको दोनों तरह के सबसे अच्छे College के नाम बताऊंगा | जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते है | 

MCA Top Government College in India-

  1. NIT, Trichy
  2. NIT, Telangana
  3. JNU, Delhi
  4. Delhi University, Delhi
  5. University of Hydrabad, Telangana
  6. Loyola College, Chennai
  7. MNNIT, Allahabad
  8. Jamia Millia Islamia University, Delhi 
  9. Pondicherry University, Puducherry
  10. Gaya College, Bihar

MCA Top Private College in India-

  1. Christ University Bangalore, Karnatak
  2. Presidency College, Bangalore
  3. BIT Mesra, Ranchi
  4. SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  5. VIT Vellore, Tamil Nadu
  6. PSGCT, Coimbatore
  7. Madhav University, Sirohi
  8. OPJS University, Churu
  9. Institute of Management Studies, Noida
  10. Chandigarh University, Chandigarh

FAQs-

1. MCA करने से क्या फायदा है?

उत्तर- MCA Course को अच्छे से करने के बाद आपको Computer Programming, Computer Language, Software आदि से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है | जिससे आप आसानी से एक अच्छे प्रोग्रामर बन सकते हो | 

2. MCA करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

उत्तर- MCA करने के लिए आपको किसी भी Stream से कक्षा 12 किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है और उसके बाद आपको BCA Course किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60%-70% अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है | 

3. MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

उत्तर- MCA करने के बाद आपकी शुरुवाती सैलरी 10-15 हज़ार से 25-30 हज़ार प्रतिमाह तक होती है और जब आपको कम से कम 1-2 वर्ष का अनुभव हो जाता है | तब आपकी सैलरी बढ़कर 20-25 हज़ार से 45-50 हज़ार प्रतिमाह तक भी हो सकती है और यह सैलरी आपकी Job, Company और आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

4. MCA कितने प्रकार के होते है?

उत्तर- MCA Course मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है | 1. Regular MCA, 2. Online MCA, 3. Distance MCA 

5. MCA कितने साल का होता है?

उत्तर- MCA कोर्स एक Post Graduation Course है, जिसकी अवधि मात्र 3 वर्ष होती है | अगर आप इस कोर्स को मन लगाकर और अच्छे से College से करते हो | तो आप अपने अच्छे भविष्य का निर्माण Computer Field में आसानी से कर सकते हो | 

Leave a Comment