हेलो दोस्तों आप का स्वागत है | आज हम बात करेंगे MCA Course kya hai (एमसीए कोर्स क्या है) | इस कोर्स की योग्यताये क्या-क्या है | इस कोर्स का सिलेबस क्या है, इस कोर्स के बाद करियर ऑप्शन क्या-क्या है | आदि इस कोर्स की पूरी जानकारी | MCA कोर्स बहुत ही अच्छा और बड़ा कोर्स है, इस कोर्स में करियर बनाने के अपार ऑप्शन आपको मिल जाते है |
इसलिए ज्यादार स्टूडेंट आजकल इस कोर्स को चुनते है | और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | यह कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स है | इस कोर्स को करके आप खूब अच्छी जॉब पा सकते है | और अपने और अपने माता-पिता का नाम पुरे संसार में रोशन कर सकते है | इस कोर्स को करके आप विभिन्न फील्ड में अपना अच्छा करियर का निर्माण कर सकते है |
MCA Course kya hai (एमसीए कोर्स क्या है) |-
MCA Course (एमसीए कोर्स) का पूरा नाम– MASTER OF COMPUTER APPLICATION ( कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर ) है | MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बढ़िया कोर्स है, क्युकी इस कोर्स को करके आप किसी भी फील्ड में आसानी से अपना करियर बना सकते हो | यह कोर्स आपको जॉब के खूब सारे अवसर प्रदान करते है | इसलिए ज्यादातर बच्चो द्वारा चुना जाने वाला विषय है | यह कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, इस कोर्स की अवधि मात्र 3 वर्ष होती है |
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइनिंग आदि कंप्यूटर की सभी जानकारी आपको विस्तृत रूप से दी जाती है | जिससे आपको कंप्यूटर का और अच्छा ज्ञान हो जाये | और आप यह तो जानते ही होंगे, कि आजकल इंटरनेट, कंप्यूटर का युग है | और इस क्षेत्र में आपको करियर के अपार अवसर मिलते है | क्युकी आजकल हर एक ऑफिस में कंप्यूटर की आवस्यकता कितनी है | ये देखकर ही आप अंदाज़ा लगा सकते है | कि इस कोर्स में करियर के कितने अवसर है |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- GRADUATION क्या है?
- POST GRADUATION कोर्स क्या है?
- B.Ed कोर्स क्या है?
- M.sc course क्या है?
- Maths (गणित) को आसानी से कैसे समझे और कैसे इसकी तैयारी करे?
MCA Course में एडमिशन लेने की क्या-क्या योग्यताये है | –
MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बढ़िया और अच्छा कोर्स है, इसलिए इस कोर्स में एडमिशन लेना आसान नहीं होता है | इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ योग्यताये निर्धारित की गयी है, उन्ही योग्यताओं के आधार पर आपको इस कोर्स में एडमिशन मिलता है | आइये अब हम बात करते है, उन योग्यताओं की |
- 12 वी कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी अनिवार्य है |
- उमीदवार को PCM (PHYSICS, CHEMISTRY, MATHMETICS) स्ट्रीम से स्नातक होनी अनिवार्य है |
- उमीदवार ने या तो BCA/B.Sc/B.Sc (IT)/B.Sc (CS) कोर्स से स्नातक की हो |
- उमीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक अनिवार्य है |
- फिर आपको कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य है |
MCA Course में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे | –
MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बड़ा और बहुत ही बढ़िया कोर्स है | और सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य होता है | कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा इस कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर भी किया जाता है | लेकिन ज्यादातर कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही इस कोर्स में एडमिशन देते है | MCA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट |
- IPU CET
- OJEE
- BIT MCA
- UPSEE
- NIMCET
- VIT MEE
- TSICET
- MAH MCA CET
MCA Course का सिलेबस क्या है | –
MCA Course (एमसीए कोर्स) में 6 सेमेस्टर होते है | जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है |
SEMESTER – 1
SUBJECT OF STUDY PRACTICAL
COMPUTER ORGANIZATION PROGRAMMING LAB
UNIX & SHELL PROGRAMMING UNIX /LINUX & SHELL PROGRAMMING LAB
COMPUTER AND C PROGRAMMING GENERAL PROFICIENCY
PARADIGMS OF PROGRAMMING ORGANIZATION LAB
ACCOUNT AND FINANCIAL MANAGEMENT
MATHEMATICAL FOUNDATION OF COMPUTER SCIENCE
SEMESTER – 2
SUBJECT OF STUDY PRACTICAL
DATA AND FILE STRUCTURE USING ‘ C ‘ DATA STRUCTURE LAB
COMBINATORY & GRAPH THEORY C ++ LAB
COMPUTER ARCHITECTURE & MICROPROCESSOR MICROPROCESSOR LAB
OBJECT-ORIENTED SYSTEMS IN C ++ GENERAL PROFICIENCY
ORGANIZATIONAL STRUCTURE AND PERSONNEL MANAGEMENT
COMPUTER-BASED NUMERICAL & STATISTICAL TECHNIQUES
SEMESTER – 3
SUBJECT OF STUDY PRACTICAL
COMPUTER NETWORK DBMS LAB
OPERATING SYSTEM DAA LAB
DESIGN & ANALYSIS OF ALGORITHM JAVA LAB
DATABASE MANAGEMENT SYSTEM GENERAL PROFICIENCY
SYSTEM PROGRAMMING
INTERNET & JAVA PROGRAMMING
SEMESTER – 4
SUBJECT OF STUDY PRACTICAL
VISUAL BASIC VISUAL BASIC LAB
SOFTWARE ENGINEERING SOFTWARE ENGINEERING LAB
COMPUTER GRAPHIC & ANIMATION COMPUTER GRAPHICS LAB
MODELING AND SIMULATION GENERAL PROFICIENCY
FOUNDATION OF E-COMMERCE
ELECTIVE 1 ( ANY ONE OF THE FOLLOWING)
SEMESTER – 5
SUBJECT OF STUDY PRACTICAL
WEB TECHNOLOGY WEB TECHNOLOGY LAB
NET FRAMEWORK & C NET FRAMEWORK & C-LAB
ERP SYSTEM COLLOQUIUM
MANAGEMENT INFORMATION SYSTEM GENERAL PROFICIENCY
ELECTIVE 2 ( ANY ONE OF THE FOLLOWING)
ELECTIVE 3 ( ANY ONE OF THE FOLLOWING)
SEMESTER – 6
SUBJECT OF STUDY
INDUSTRIAL PROJECT
SEMINAR
MCA Course के बाद करियर फील्ड कौन-कौन से है | –
MCA Course (एमसीए कोर्स) बहुत ही बढ़िया और अच्छा कोर्स है, एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए आइये अब हम बात करते है | MCA कोर्स के बाद करियर के फील्ड कौन-कौन से है |
- STOCK EXCHANGES
- E-COMMERCE COMPANIES
- NETWORKING COMPANIES
- BANKING SECTOR
- DATABASE MANAGEMENT COMPANIES
- GOVERNMENT AGENCIES
- SOFTWARE DEVELOPMENT COMPANIES
- SCHOOL AND COLLEGES
- SECURITY AND SURVEILLANCE COMPANIES
- DESIGN SUPPORT AND DATA COMMUNICATIONS COMPANIES
MCA Course के बाद जॉब्स कौन – कौन सी है | –
MCA Course (एमसीए कोर्स) के बाद आप कई तरह की जॉब आसानी से कर सकते है | इस कोर्स के बाद आपके पास जॉब के कई सारे अवसर मिल जाते है |
- COMPUTER SCIENTIST
- JUNIOR PROGRAMMER
- PROJECT LEADER
- SOFTWARE DEVELOPER
- SOFTWARE PUBLISHER
- CHIEF INFORMATION OFFICER
- CONSULTANT
- SYSTEM ADMINISTRATOR
- DATABASE ADMINISTRATOR
- COMPUTER SYSTEMS ANALYST
- SOFTWARE ENGINEER OR PROGRAMMER
- COMPUTER SUPPORT SERVICE SPECIALIST
- COMPUTER PRESENTATION SPECIALIST
- COMMERCIAL & INDUSTRIAL DESIGNER
- INFORMATION SYSTEMS MANAGER
MCA Course के बाद सैलरी | –
MCA कोर्स के बाद आपको सैलरी खूब अच्छी मिल सकती है, सैलरी आपकी किस प्रकार की जॉब है और आपको कितना अनुभव है | उस पर निर्भर करती है | जितनी अच्छी आपकी जॉब होती है, और जितना ज्यादा आपको अनुभव होता है | उतनी ही ज्यादा आपकी सैलरी होती है | इस कोर्स के बाद आपकी शुरुवाती सैलरी 15-20 हज़ार से लेकर 35-40 हज़ार प्रतिमाह तक होती है | और ये सैलरी आपके अनुभव के अनुसार 1.5-2 लाख प्रतिमाह तक हो सकती है | और आपके अनुभव के अनुसार यह सैलरी और भी बढ़ सकती है |