NEET क्या है। नीट फुल फॉर्म क्या है (NEET Full Form in hindi)?

5/5 - (12 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | Neet Exam क्या है, Neet Syllabus क्या है, नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form) और Neet Exam की तैयारी कैसे करें के बारे में आज हम जानेंगे | कई उमीदवार जो Medical Field में अपना करियर बनाना चाहते है या डॉक्टर बनना चाहते है | उन उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है, यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है | क्युकी इस परीक्षा को Clear करके ही आप डॉक्टर बनने के अपने सपने का पहला पड़ाव Clear करते है | 

NEET Exam को Clear करने वाले उमीदवार को सबसे अच्छे Medical College में Admission मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है और ऐसे Medical College में Admission लेने के बाद ही आप अच्छे से पढ़कर अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार कर सकते है | अगर आप भी Doctor बनना चाहते हो और किसी अच्छे Medical College में Admission प्राप्त करना चाहते हो | तो आपको NEET Exam की अच्छे से तैयारी करनी होंगी |

कई उम्मीदवारों को Neet Exam की पूरी जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से वो इस Exam की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाते | अगर आपको इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी है, तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | में आज आपको Neet Exam की पूरी जानकारी दूँगा | 

नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form in hindi)?

कई उमीदवार जो Neet Exam देना चाहते है, उनके मन में एक सवाल आता है | कि Neet Full Form क्या है? Neet Full Form– National Eligibility cum Entrance Test (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) है |(Neet Full Form in hindi) इस परीक्षा को पार करके ही आप MBBS, Nursing Course, BDS Course कर सकते है, वरना जिस Course में आपकी रूचि है |

आप उस कोर्स को चुन सकते है और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है | लेकिन Neet Exam को Clear करने के लिए आपको खूब पढ़ाई और खूब मेहनत करनी होंगी, तब जाकर आप इस Exam को Clear कर सकते है | अगर आप एक बार Neet Exam को Clear करने में असफल भी हो जाये | तो भी आप अगले वर्ष उस Exam को दुबारा दे सकते है | (Neet Full Form in hindi) |

नीट क्या है (NEET Kya Hai In Hindi)?

नीट क्या है (NEET Kya Hai In Hindi)

Neet Kya Hai यह सवाल कई उम्मीदवारों का होता है, आइये में आपको बता दूँ | NEET Exam एक Entrance Exam है, सबसे अच्छे Medical College में Admission के लिए इस Exam को आयोजित किया जाता है | इस Exam को Clear करके आप किसी भी अच्छे Medical College में किसी भी Medical Course और Dental Course में Admission पा सकते है |

अगर आपका सपना है Doctor बनने का, Dentist बनने का, Chemist बनने का, Surgeon बनने का आदि तो इसके लिए आपको किसी अच्छे Medical College में Admission लेना होंगा | इसके लिए आपको पहले Neet Exam को Clear करना होगा | तभी आप Medical के कई कोर्स में से कोई भी एक कोर्स कर सकते है | इसे पार करके ही आप अपना ये सपना पूरा कर सकते है और एक अच्छा डॉक्टर, सर्जन, केमिस्ट आदि बन सकते है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

NEET official Website-

कई उम्मीदवारों के मन में एक सवाल उठता है, कि Neet ki official Website kaun si hai | आइये में आपको Neet official Website Link नीचे दे देता हूँ | जिस पर Click करके आप सीधे Neet official Website पर पहुँचोंगे | (Neet official Website 2023), नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form).

Neet official Website– Click here

NEET Eligibility-

Neet Exam देने के लिए कुछ योग्यताये (Qualification) होती है, जो विधार्थी में होनी जरूरी है | (Neet Eligibility) तभी आप Neet की परीक्षा देने के पात्र होते है और Neet की परीक्षा दे सकते है | इन योग्यताओं (Qualification) को आप ध्यान से पढ़े और अगर आप में ये सभी योग्यताये है, तो आप Neet Exam दे सकते है | Neet Exam को Clear करके आप किसी भी Medical Course को चुनकर अपना Medical Field में Carier बनाने का सपना साकार कर सकते है | (Neet Eligibility in hindi) नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form).

  • Neet Exam भारत के नागरिक, NRI, PIO, OCI या विदेश के नागरिक इस Exam के लिए आवेदन कर सकते है | 
  • Neet Exam देने के लिए आपको 12 वी कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करनी होंगी | 
  • आपके पास कक्षा 12 वी मे PCB विषय होना चाहिए, यानि की आपके पास 12 वी में Physics, Chemistry और Biology और English विषय होना अनिवार्य है |
  • Neet Exam देने के लिए जिस वर्ष आप Neet Exam दे रहे है, उस वर्ष की 31 दिसंबर तक आपकी Neet Age Limit कम से कम 17 वर्ष होनी अनिवार्य है | सभी श्रेणियों के लिए | (Neet Eligibility Age)  
  •  Neet Exam देने के लिए आपको 12 वी में अगर आप जनरल से है, तो आपको न्यूनतम 50% अंक चाहिए और अगर आप SC/ST/OBC से है तो आपको न्यूनतम 40% अंक चाहिए और यदि आप विकलांग है, तो आपको न्यूनतम 45% अंक चाहिए | (Neet Percentage Required)

NEET Eligibility Criteria-

कई उमीदवार Neet Eligibility Criteria 2023 जानना चाहते है, आइये में Neet Eligibility Criteria की official Link नीचे दे देता हूँ | 

Neet Eligibility Criteria 2023– Neet Eligibility Criteria

NEET Fees-

अगर आप भी Neet Exam देने की तैयारी कर रहे है, तो आपको उसमे आवेदन (Apply) के लिए कुछ फीस (Fees) देनी होगी | तभी आप Neet Exam में बैठ पाएंगे और Neet Exam दे पाएंगे | इसमें आवेदन के लिए कुछ फीस निर्धारित है, जिसे आपको आवदेन के समय ही भरनी होंगी | (Neet ki Fees Kitni hai).

  • Neet Exam के लिए General और OBC Candidate को 1600 रुपये तक Fees देनी होगी | 
  • Neet Exam के लिए General-EWS /OBC-NCL के परीक्षार्थी को 1500 रुपये तक Fees देनी होगी | 
  • Neet Exam अगर आप SC/ST/PH Candidates वाले परीक्षार्थी को 900 रुपये तक Fees देनी होगी | 

NEET Main Subjects-

Neet Exam को Clear करने के लिए आपको खूब मेहनत और खूब पढाई करनी होंगी | Neet Exam को Clear करने के लिए आपको इसकी पूरी जानकारी होनी भी आवश्यक है | जैसे- Neet Exam pattern क्या हैNeet Syllabus क्या है और इसकी तैयारी के लिए कौन-से मुख्य विषय है | जिनकी आपको खूब अच्छे से तैयारी करनी होंगी | (Neet Main Subject) आइये अब हम उन विषय को जानते है, जिनकी आपको तैयारी करनी होंगी | (How Many Subjects For Neet) 

  1. Physics (भौतिक विज्ञानं)
  2. Chemistry (रसायन विज्ञानं)
  3. Biology (जीव विज्ञानं)
  4. Zoology (जन्तु विज्ञानं)

NEET Exam Pattern-

Neet Exam के Neet New Exam Pattern के अनुसार आपकी यह परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे 20 मिनट (200 मिनट) की है | आपकी यह परीक्षा offline होंगी, यानि कि आपकी यह परीक्षा पेन-पेपर द्वारा होंगी | Neet Exam में आपसे 180 प्रश्न पूछे जायेंगे, जो आपको 4 विषयों से पूछे जायेंगे | प्रत्येक विषय से आपको 45 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक विषय से 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते है यानि कि Neet Exam में आपसे 720 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रश्नो की संख्या 180 होती है | 

Neet Exam में प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 4 अंक दिए जाते है और गलत उत्तर पर 25% के हिसाब से 1 अंक Negative Marking का काट लिया जाता है | Neet Exam आपका हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मिल जाता है, जब आप उसके लिए आवेदन करेंगे | तभी आप अपने Paper की भाषा का चयन कर सकते है | उसी अनुसार आपका Paper आयेंगा | 

NEET Syllabus- 

अगर आप भी Neet Exam दे रहे है, तो आपको Neet Exam की बहुत अच्छे से और खूब मेहनत से परीक्षा की तैयारी करनी होंगी | (Neet Syllabus 2023) इस परीक्षा में आपसे ज्यादातर प्रश्न आपकी कक्षा (Class) 11th और 12th की किताबो से पूछे जायेंगे | इसलिए परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आपको 11th और 12th के विषयो की किताबो से तैयारी करनी होंगी | (Neet Syllabus 2023) आइये अब हम इन विषयो का Syllabus जानते है, जिनकी मदद से आप अपने Neet Exam की बहुत अच्छे से तैयारी कर पायेंगे | (Neet Syllabus in Hindi), नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form in hindi).

Physics (भौतिक विज्ञानं)-

CLASS 11th –

  • Physical World and Measurement (भौतिक दुनिया और मापन)
  • Kinematics (गतिकी)
  • Laws of Motion (गति के नियम)
  • Work, Energy, and Power (कार्य, ऊर्जा और शक्ति)
  • Oscillations and Waves (दोलन और लहरें)
  • Thermodynamics (ऊष्मप्रवैगिकी)
  • Gravitation (आकर्षण शक्ति)
  • Properties of Bulk Matter (थोक पदार्थ के गुण)
  • Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory (परफेक्ट गैस और काइनेटिक थ्योरी का व्यव्हार)
  • Motion of System of Particles and Rigid Body (कणों की प्रणाली और कठोर शरीर की गति)

CLASS 12th –

  • Electrostatics (इलेक्ट्रोस्टाटिक्स)
  • Current Electricity (चालू बिजली)
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism (करंट और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव)
  • Optics (प्रकाशिकी)
  • Atoms and Nuclei (परमाणु और नाभिक)
  • Dual Nature of Matter and Radiation (पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति)
  • Electromagnetic Waves (विद्युतचुम्बकीय तरंगे)
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents (विद्युत् चुम्बकीय प्रेरणा और वैकल्पिक धाराएँ)
  • Electronic Devices (इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों)

CHEMISTRY (रसायन विज्ञानं)-

CLASS 11th –

  • Some Basic Concepts of Chemistry (रसायन विज्ञानं की कुछ बुनियादी अवधारणाएंँ)
  • Structure of atom (परमाणु की संरचना)
  • Thermodynamics (ऊष्मप्रवैगिकी)
  • Hydrogen (हाइड्रोजन)
  • Classification of Elements and Periodicity in Properties (गुणों में तत्वों और आवधिकता का वर्गीकरण)
  • Chemical Bonding and Molecular Structure (रासायनिक बंधन और आणविक संरचना)
  • Equilibrium (संतुलन)
  • Redox Reactions (रेडॉक्स प्रतिक्रियाएँ)
  • States of Matter: Gases and Liquids (पदार्थ की अवस्थाएँ: गैस और तरल पदार्थ)
  • S-Block Elements (Alkali and Alkaline Earth Metals) (एस-ब्लॉक एलिमेंट्स (क्षार और क्षारीय पृथ्वी धातु))
  • Some P-Block Elements (कुछ पी-ब्लॉक तत्व)
  • Environmental Chemistry (पर्यावरण रसायन)
  • Hydrocarbons (हाइड्रोकार्बन)
  • Organic Chemistry-Some Basic Principles and Techniques (कार्बनिक रसायन-कुछ बुनियादी सिद्धांत और तकनीकें)

CLASS 12th-

  • Solid State (ठोस अवस्था)
  • Electrochemistry (इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री)
  • Solutions (समाधान)
  • Surface Chemistry (भूतल रसायन)
  • Chemical Kinetics (रासायनिक गतिकी)
  • D and F Block Elements (डी और एफ ब्लॉक तत्व)
  • General Principles and Processes of Isolation of Elements (तत्वों के अलगाव के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ)
  • P-Block Elements (पी-ब्लॉक तत्व)
  • Coordination Compounds (समन्वय योगिक)
  • Alcohols, Phenols, and Ethers (अल्कोहल, फेनॉल्स और ईथर)
  • Haloalkanes and Haloarenes (हेलोऐल्केन और हेलोएरीन)
  • Aldehydes, Ketones, and Carboxylic Acids (एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड)
  • Polymers (पॉलिमर)
  • Organic Compounds Containing Nitrogen (नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक योगिक)
  • Biomolecules (जैविक अणुओं)
  • Chemistry in Everyday Life (रोज़मरो की ज़िंदगी में रसायन)

BIOLOGY ( जीवविज्ञान ) –

CLASS 11th –

  • Diversity in Living World (लिविंग वर्ल्ड में विविधता)
  • Structural Organization in Animals and Plants (जानवरों और पोधो में संरचनात्मक संगठन)
  • Plant Physiology (प्लांट फिज़ीआलजी)
  • Human Physiology (मानव मनोविज्ञान)
  • Cell Structure and Function (सेल संरचना और कार्य)

CLASS 12th –

  • Reproduction (प्रजनन)
  • Biology and Human Welfare (जीव विज्ञानं और मानव कल्याण)
  • Biotechnology and its Applications (जैव प्रोधौगिकी और इसके अनुप्रयोग)
  • Ecology and Environment (पारिस्थितिकी और पर्यावरण)
  • Genetics and Evolution (आनुवंशिकी और विकास)

NEET EXAM की तैयारी कैसे करे | –

Neet Exam बहुत ही महत्वपूर्ण और मुख्य एग्जाम है, डॉक्टर बनने के लिए | अगर आप भी Neet Exam की तैयारी कर रहे है, तो आपको कुछ जरूरी बाते Follow करनी होंगी | जिससे आप अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर पायेंगे और Neet Exam को Clear कर पायेंगे | आइये अब हम उन बातो के बारे में बात करते है | (neet exam ki taiyari kaise kare), नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form).

  1. Neet Exam की अच्छे से तैयारी करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपनी पढ़ाई बहुत अच्छे से करनी है और खूब मेहनत करनी होंगी | तभी आप Neet Exam को Clear कर पायंगे | 
  2. आपको अपने मन में Neet Exam को Clear करने का ढ्रंढ संकल्प लेना होंगा, कि आपको Neet Exam को Clear करना ही है और पुरे मन से आपको पढ़ाई करनी होंगी | 
  3.  Neet Exam की तैयारी के लिए आप अपने Time-Table के अनुसार पढ़ने की कोशिश करे और मुश्किल विषयो को ज्यादा समय दे | 
  4. आप आपने Syllabus के अनुसार पढ़ने की कोशिश करे | इससे आपको Neet Exam की अच्छी तैयारी भी होंगी | Neet Exam Syllabus Full Details in Hindi मैंने आपको ऊपर दे दी है | 
  5. आपका कोई मित्र या कोई जानकार भी Neet Exam की तैयारी कर रहे है, तो आप उनके संग मिलकर भी पढ़ाई कर सकते है | इससे आप अपनी किसी भी परेशानी (Problem) को एक दूसरे की सहायता से Solve कर सकते है | 
  6. आप Fail होने से कभी घबराये नहीं, कि ये पाठ तो मुझे याद हो ही नहीं रहा | कोशिश करते रहिये और पाठ को रटने की बजाय अच्छे से समझने की कोशिश कीजिये और शांत मन से उसे समझे | 
  7. अपना सपना पूरा करने के लिए अपने आपको पढ़ाई करने के लिए खूब प्रेरित करे | 
  8. आप अपनी या कहीं से 11th और 12th की Physics, Chemistry, Biology, Zoology की किताबो को ढूंढे और उन किताबो की सहायता से अध्यन करे | 
  9. आप Neet Exam के पुराने Question Paper को ढूंढ़कर उन्हें Solve करे | आप उन्हें Internet पर भी ढूंढ सकते है | 
  10. आप Neet Exam की बेहतर तैयारी के लिए Google, Youtube का भी सहारा ले सकते है और Neet Exam की इनकी सहायता से अच्छी तैयारी कर सकते है | 

FAQs-

1. Neet Exam को Clear करने के लिए मुख्य विषय कौन-कौन से है?

उत्तर- Neet Exam को Clear करने के लिए आपको मुख्य रूप से 4 विषयों की तैयारी करनी होती है | Neet Exam को Clear करने के लिए मुख्य विषय (Main Subject) कुछ इस प्रकार है | 1. Chemistry, 2. Physics, 3. Biology.

2. Neet Exam कितनी बार दे सकते है?

उत्तर- Neet Exam को आप जितनी बार देना चाहते है, आप उतनी बार दे सकते है | Neet Exam को देने की कोई भी सीमा तय नहीं है | 

3. Neet Full Form क्या है?

उत्तर- Neet Full Form– National Eligibility cum Entrance Test (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) है |(Neet Full Form in hindi)

4. Neet की official Website कौन-सी है?

उत्तर- Neet official Website– Click Here

Leave a Comment