आईटीआई कोर्स (ITI course) क्या है |

ITI कोर्स एक तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रोग्राम है जो आईटीआई (Industrial Training Institute) या व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित किया जाता है। 

10वीं के बाद कौन सा आईटीआई कोर्स सबसे अच्छा है? 

1– डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग 2– डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग 3– डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग 4– डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी आदि है |

INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTES (औधोगिकप्रशिक्षण संसथान) है |

ITI का Full form क्या होता है?

10वीं के बाद आईटीआई कोर्स 1 साल, 2 साल और 3 वर्ष के भी होते है | आपको चुना होगा आपको कौन सा कोर्स करना है | 

दसवीं के बाद आईटीआई कितने साल का होता है? 

आईटीआई कोर्स (ITI course) के लिए APPLY कैसे करे?

1. 10 वी अथवा 12 की मार्कशीट |  2. आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर ID कार्ड |  3. जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि |  4. बैंक डिटेल्स |  5. अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट |

आईटीआई कोर्स (ITI course) सामान्यता 2 प्रकार के होते है |  1. ENGINEERING TRADES | 2. NON – ENGINEERING TRADES |

ITI course कितने प्रकार के होते है?

ITI कोर्स 1 साल या 2 साल तक होती है, आईटीआई कोर्स की फीस- 6  हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रति वर्ष तक होती है| 

ITI course की फीस कितने होते है?

1. ELECTRICAL SHOPS 2. PLUMBER SHOPS 3. PAINTER 4. REPAIRING SHOPS IN VEHICLES 5. WELDING AND GAS, etc.

ITI कोर्स के बाद जॉब्स ?

10वीं के बाद ITI Courses list के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।