आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं www.bsf.gov.in |
अब आपको Online Registration Page पर जाकर BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Registration Link पर Click करना है |
अब आपको Online Registration में अपना Name, Mobile No. और Email ID भरनी होंगी और Generate OTP के Option पर Click करना होंगा |
अब आपको Candidate Log In पर जाकर आपके Email ID पर प्राप्त Password की सहायता से और अपनी Email ID की सहायता से Log in करके Application Option पर Click करना होंगा |
अब आपको अपने Registration Form में पूँछी गयी सभी जानकारी को सहीं से भरना है और अपने कुछ मुख्य दस्तावेजों को अपलोड करना होंगा |
अब आपको आवेदन के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क (Application Fees) को जमा करके अपने Registration Form को Final Submit करना होंगा |
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लेना चाहिए | उम्मीदवारों को उस अनुमति पत्र की आवश्यकता होगी जो ऑनलाइन भुगतान के समय उन्होंने डाउनलोड किया था।
सामान्य/ओबीसी (General/OBC) ₹100 रुपये और एससी/एसटी/महिला (SC/ST/Female) मुफ्त है और इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।
10वीं या मैट्रिक उत्तीर्ण हो, विज्ञान, गणित या अन्य संबंधित विषयों में 60% से अधिक अंक हो, रेडियो और या इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में डिप्लोमा या प्रमाणपत्र होना चाहिए |
आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– लिखित परीक्षा (Written Exam) – शराररिक मानक (PMT) – दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) – चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
1.6 Km की दौड़ 6:30 मिनट में पूरी करनी होती है और महिला उमीदवार को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है |
बीएसएफ कांस्टेबल की सैलरी 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 70-80 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है |
BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।