CBSE Training Registration 2023 के लिए आपको इसकी official Website- CBSE Training Portal (https://cbseit.in/cbse/training/) पर जाना होंगा | 

इस पर Click करते ही आपके सामने CBSE Training Portal का Home Page ओपन हो जायेंगा | 

वहां आपको Click Here To Register For Online Sessions का Option मिलेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है | 

अब आपके सामने एक New Page Open हो जायेंगा, वहाँ आपके सामने 2 Option दिखेंगे | 

पहला Click Here To Register For Free Online Session का और दूसरा Click Here To Register For Paid Online CBP का | 

दोनों में आवेदन की प्रक्रिया एक सी है, लेकिन आपको CBSE Teacher Training Free Online Registration 2023 करना है | इसलिए आप पहले वाले Click Here To Register For Free Online Session पर Click करें |

आपको यहाँ Register का Option दिखेंगा, जिसमे नीचे Seats की जानकारी दी गयी होंगी | जो Session Full हो गए है, उनके आगे आपको Seats Full लिखा हुआ दिख जायेंगा और जिनके आगे Register लिख रहा है |

अब आपके सामने एक नोटिफिकेशन आयेंगा, आपको उसमे Login For Existing Individual Participants के Option पर Click करना है | 

अगर अपने पहले भी एक Session कर लिया है | तो आपने तब जो ID और Password बनाया था | वो आप को यहाँ डालने होंगे | 

अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएँगी, वो जानकारी आपको बिलकुल सही-सही भरनी आवश्यक है | 

अब आपका CBSE फ्री टीचर ट्रेनिंग पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया है। अधिक जाने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।