भाग करने के लिए आपको गणित के सवालों में छोटी और बड़ी संख्या को देखना है
छोटी संख्या से बड़ी संख्या को तब तक काटना है, जब तक कि वह संख्या पूरी तरीके से कट न जाएँ |
भाग का उदाहरण है, जैसे- किसी साइकिल के सभी पुर्जे अलग-अलग कर देना, यानि कि साइकिल के भाग कर देना है |
भाग में जैसे- गुणा में छोटी संख्या का बड़ी संख्या में गुणा करके संख्या के मान को बढ़ाया जाता है, उसी प्रकार भाग में छोटी संख्या से बड़ी संख्या में भाग दिया जाता है और संख्या के मान को घटाया जाता है |
भाग (Divide) के कई मतलब होते है, जैसे- हिस्सा, विभाजन, खंड, शेयर आदि |
यदि कोई आकृति पूर्ण समान आकार यानि कि 8 भागों से बनी होती है | तो उस आकृति के प्रत्येक भाग को 1/8 यानि कि एक/आठवाँ भाग कहते है |
गणित विषय में भाग (Divide) आपकी गणित (Math) के सवालों को हल करने में बहुत सहायता करता है |