Free Labour Card Bihar Yojana क्या है? इस योजना के लाभ क्या है?

इस कार्ड की सहायता से हमारे सभी श्रमिक एवं मजदुर भाई-बहनो को सरकार की सभी योजनाओं का फायदा आसानी से मिलेंगा |

निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है?

1. Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा दिया जाता है | 

निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है?

2. Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर के बच्चो को अच्छी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है | 

निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है?

3. Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर को रोजगार की भी व्यवस्था की जायेंगी | 

निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है?

4. Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर को उनके परिवार और उनकी सुरक्षा के लिए बीमा भी प्रदान किया जाता है | 

निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है?

5. Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है | 

निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है?

6. गंभीर बीमारी में सहायता योजना मृत्यु एवं अंत्येष्टि में सहायता योजना, etc 

निशुल्क श्रमिक कार्ड कैसे बनाये?

Free Labour Card मोबाइल से बनाने के लिए आपको बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट–blrd.skillmissionbihar.org पर जा कर लेबर कार्ड बना सकते है |