आईएएस का फुल फॉर्म क्या है? | 

आईएएस को हिंदी में (IAS Full Form in Hindi)- भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है |

IAS Full Form In English  क्या है? | 

IAS Full Form In English- Indian Administrative Service है |

आईएएस कितने साल का कोर्स है?

आईएएस बनने के लिए आपको Civil Service Exam की अच्छे से तैयारी करनी होती है, जिसके लिए आपको सामान्यता 2-3 वर्ष का समय लग जाता है |

आईएएस के लिए कौन-सी डिग्री चहिए?

आईएएस बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी कोर्स से स्नातक (Graduation) करनी आवश्यक है | 

आईएएस तथा आईपीएस का पूरा नाम क्या है?

IAS ka Full Form- Indian Administrative Service है और IPS Full Form- Indian Police Service है |

यूपीएससी इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) 275 अंक का होता है |

यूपीएससी इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) 275 अंक का होता है |

IAS ऑफ़िसर की सैलरी कितनी होती है

एक IAS की सैलरी शुरुवात में 56,000 से शुरू होती है और अधिकतम 2,50,000 तक होती है | प्रति माह की यानि की per month |  

IAS का एग्जाम पैटर्न या सिलेबस?

अगर आप भी IAS बनने का ख्वाब रखते है , तो आपको इसके लिए 3 पड़ाव पार करने होंगे |  1. प्रारंभिक परीक्षा ( PRELIMINARY EXAM ) 2. मुख्य परीक्षा ( MAINS EXAM ) 3. साक्षात्कार ( INTERVIEW )

IAS ऑफ़िसर बनने के लिए कैसे APPLY करे?

आपको अपने मोबाइल के सर्च इंजन में UPSC की वेबसाइट ओपन करनी है | 

IAS Full Form In Hindi के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।