IBPS एक ऐसी संस्था है, जो प्रतिवर्ष बैंको में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन करती है |
IBPS Exam के द्वारा आप SBI- State Bank of India को छोड़कर 19 सार्वजानिक बैंकों में से किसी भी बैंक में Job पा सकते है |
IBPS Full Form- Institute of Banking Personal Selection (बैंकिंग कार्मिक चयन) संस्थान है |
आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, भारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |
IBPS Salary 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह | अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है |
1. IBPS Exam के सभी विषयों को सही से समय दे और जिस विषय में आप कमजोर है, कोशिश करें कि आप उसमे ज्यादा समय दे |
2. प्रतिदिन आपको Current Affairs, Banking, Economy आदि की जानकारी हासिल करनी होंगी |
बैंक में सबसे ज्यादा वेतन (Salary) Bank Manager की होती है | Salary 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 1-1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक होती है |
IBPS ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in/