IBPS क्या है? (What is IBPS)

IBPS एक ऐसी संस्था है, जो प्रतिवर्ष बैंको में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन करती है |

IBPS क्या है? (What is IBPS)

IBPS Exam के द्वारा आप SBI- State Bank of India को छोड़कर 19 सार्वजानिक बैंकों में से किसी भी बैंक में Job पा सकते है |

IBPS Full Form क्या है?

IBPS Full Form- Institute of Banking Personal Selection (बैंकिंग कार्मिक चयन) संस्थान है |

IBPS Qualification क्या है?

आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, भारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |

IBPS Salary क्या है?

IBPS Salary 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाहअनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है |

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें?

1. IBPS Exam के सभी विषयों को सही से समय दे और जिस विषय में आप कमजोर है, कोशिश करें कि आप उसमे ज्यादा समय दे |

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें?

2.  प्रतिदिन आपको Current Affairs, Banking, Economy आदि की जानकारी हासिल करनी होंगी |

बैंक में संबसे ज्यादा वेतन (Salary) किसकी होती है?

बैंक में सबसे ज्यादा वेतन (Salary) Bank Manager की होती है | Salary 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 1-1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक होती है | 

IBPS ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

IBPS ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in/