IBPS PO क्या है (IBPS PO Kya Hai)?

यह पद बैंक के Junior Manager या Assistant Manager के समान ही बड़ा होता है |

IBPS PO क्या है (IBPS PO Kya Hai)?

IBPS PO Exam को Clear करना होता है | IBPS PO Exam में आपकी परीक्षा (Exam) 3 चरणों में होती है |

IBPS PO में 12 के बाद बैंक पीओ कैसे बन सकता हूँ?

बैंक पीओ बनने के लिए आपको 12 वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी  Graduation)किसी भी विषय से Complete करनी आवश्यक है |

IBPS PO Full Form क्या है? 

IBPS PO Full Form- Institute of Banking Personal Selection Probationary Officer है |

IBPS PO Qualification क्या है? 

आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, भारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |

IBPS PO Exam Pattern क्या है? 

IBPS PO Exam आपका 3 चरणों में होता है |  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)

IBPS PO Syllabus क्या है? 

इस परीक्षा में आपसे 3 विषयों  से प्रश्न पूछे जाते है, 1. English  2. Reasoning  3. Numerical Ability Paper 

IBPS PO Salary क्या है? 

IBPS PO Salary-IBPS PO का Basic Pay 36,000 रुपये प्रतिमाह होता है |  Starting Salary 45-50 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है |

IIBPS PO ऑफिसियल वेबसाइट क्या है? 

IBPS PO ऑफिसियल वेबसाइट   ibps.in