1. उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों के साथ पास करनी आवश्यक है |
2. उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) कम्पलीट करनी आवश्यक है |
3. उमीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी आवश्यक है |
IBPS PO Salary आपकी शुरुवात में 40-45 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है, जो आपकी Bank और आपके अनुभव के अनुसार आसानी से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो जाती है |
5 साल बाद बैंक पीओ की सैलरी लगभग 60-65 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है और यह सैलरी आपके अच्छे कार्य और अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है |
बैंक पीओ बनने के लिए आपको 12 वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी Graduationकरनी आवश्यक है |
IBPS PO Exam आपका 3 चरणों में होता है | 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)
इस परीक्षा में आपसे 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, 1. English 2. Reasoning 3. Numerical Ability Paper
IBPS PO official Website ibps.in है |