IBPS PO के लिए क्या योग्यता चाहिए?

1. उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों के साथ पास करनी आवश्यक है | 

IBPS PO के लिए क्या योग्यता चाहिए?

2. उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) कम्पलीट करनी आवश्यक है | 

IBPS PO के लिए क्या योग्यता चाहिए?

3. उमीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी आवश्यक है | 

आईबीपीएस पीओ का वेतन कितना होता है?

IBPS PO Salary आपकी शुरुवात में 40-45 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है, जो आपकी Bank और आपके अनुभव के अनुसार आसानी से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो जाती है |

5 साल बाद बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?

5 साल बाद बैंक पीओ की सैलरी लगभग 60-65 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है और यह सैलरी आपके अच्छे कार्य और अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है |

IBPS PO में 12 के बाद बैंक पीओ कैसे बन सकता हूँ?

बैंक पीओ बनने के लिए आपको 12 वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी Graduationकरनी आवश्यक है |

IBPS PO Exam Pattern ?

IBPS PO Exam आपका 3 चरणों में होता है |  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)

IBPS PO Syllabus क्या है?

इस परीक्षा में आपसे 3 विषयों  से प्रश्न पूछे जाते है, 1. English  2. Reasoning  3. Numerical Ability Paper 

IBPS PO ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

IBPS PO official Website ibps.in है |