IIT का कार्य Engineering की अच्छी शिक्षा प्रदान करना होता है, इसलिए ज्यादातर बच्चे इस संस्थान से ही Engineering करना पसंद करते है |

IIT इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नई क्रांति उत्पन्न करने वाली एक संस्था है | पहली IIT संस्था IIT खड़गपुर थी, जिसका निर्माण 1950 में हुई थी |

इस संस्थान से प्रतिवर्ष कई विद्यार्थी एक बहुत ही अच्छे ScientistEngineer आदि बनकर निकलते है |

इस संस्थान से जो बच्चे Engineering करते है, उनकी जॉब Microsoft, Amazon, Facebook जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी में उन्हें एक अच्छी-खासी जॉब मिल जाती है

IIT Ka Full Form– Indian Institute of Technology (भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान) है |

IIT Full Form क्या है?

IIT से Course सामान्यता 4 वर्ष का होता है, लेकिन अगर आप IIT से Master Degree Course करते है | तो आपके IIT से इस Course की अवधि मात्र 5 वर्ष होती है | 

IIT Kitne Saal Ka Hota है?

IIT Fees वैसे 10-15 लाख रुपये होती है, लेकिन अगर IIT Fees Per Year की बात की जाए, तो IIT Fees Per Year 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होती है | 

IIT में कितनी फीस है?

IIT में Admission के लिए आप 3 वर्ष तक यानि कि 6 बार आपको IIT Entrance Exam देने की चांस मिलती है | 

IIT में कितने चांस मिलते है?

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , खड़गपुर  2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , कानपूर  3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , दिल्ली  4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , मद्रास |

भारत के IIT कॉलेज का नाम?

1. Chemical Engineering   2. Mechanical Engineering  3. Electrical Engineering 4. Computer Science & Engineering, etc.

आईआईटी करने के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है?

IIT Salary Per Month in India 15,000-1,50,000 तक होती है और यह IIT Salary Per Month आपकी नौकरी और आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

IIT के बाद कितनी सैलरी मिलती है? 

IIT Kya Hai और इसे कैसे करें, के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।