एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing) क्या होता है?

MSC Nursing एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है | इस कोर्स में आपको इस Nursing Field से सम्बंधित और भी जानकारी दी जाती है |

MSc Nursing क्या होता है?

इसमें आपको मरीज़ की कैसे अच्छे से देखभाल की जाएँ, कैसे पट्टी की जाए, मरीज की Health Report आदि नर्स कार्य से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है 

MSc Nursing Full Form क्या है?

एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing) के पूरा नाम  Master of Science Nursing (मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग) है |

MSc Nursing Course कितने साल का है?

एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing course) इस कोर्स को करने की अवधि मात्र 2 वर्ष का कोर्स है |

M.Sc Nursing Course Fees?

सरकारी कॉलेज में 1 लाख रुपये से 2-3 लाख रुपये तक, प्राइवेट कॉलेज में 1-2 लाख से 3-4 लाख तक |

MSc Nursing के बाद Salary?

कम से कम 2-3 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 6-7 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है |

Top MSc Nursing Colleges?

1. All India Institute of Medical Science New Delhi, 2.Post Graduate Institute of Medical Education & Research Chandigarh etc.

MSc Nursing के बाद job?

1. Registered Nurse, 2. Clinical Nurse Manager, 3. Nurse Educator, 4. Staff Nurse, 5. Nursing Director etc.

MSc Nursing में Admission के लिए Entrance Exam?

उन Entrance Exam के नाम ये-ये है    AIIMS PG, SAAT, AIIMS MSC, ITM NEST, DSAT etc.