PHD कोर्स में PHD शब्द का अर्थ होता है, डॉक्टर ऑफ फिलॉसॉफी। PHD शव्द एक अंग्रेजी शव्द का शॉर्ट फॉर्म है।
इस कोर्स की सामान्य तोर पर अवधि मात्र 3 वर्ष होती है और कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ये अवधि और भी अधिक होती है, जैसे 6 वर्ष |
इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि दी जाती है, यानि की आप इस कोर्स को करने के बाद अपने नाम के पीछे Dr. लगा सकते है |
PhD Full Form- Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी) है |
इस कोर्स को कम्पलीट कर लेते है, वह अपने नाम के पीछे Dr. लगा सकते है | क्युकी इस कोर्स का नाम ही Doctor of Philosophy है |
PhD कोर्स सामान्यता 3 वर्ष का होता है, लेकिन इसे आप अधिक से अधिक 6 वर्ष में पूरा करके सकते है |
1. UGC Net Exam 2. CSIR-UGC Net Exam 3. JGEEBILS 4. Gate Exam, etc.
1. University of Delhi New Delhi 2. Jamia Millia Islamia New Delhi 3. Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University Gorakhpur 4. University of Allahabad Prayagraj
Government College- में इसकी Fees 20-25 हज़ार रुपये से 1-2 लाख रुपये | Private College- 1-2 लाख रुपये से 5-6 लाख रुपये |
1. Research Scientist 2. College Professor 3. Writer for your Ph.D. Subject 4. Legal Advisor, etc.
Salary 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 15-20 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक सैलरी बहुत आसानी से मिल सकती है |
PhD Kya Hai, पीएचडी कौन कर सकता है, के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।