RPSC राजस्थान सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था है, जिसके द्वारा विभिन्न सरकारी पदों के विभिन्न भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है |
RPSC का यहीं कार्य होता है, कि यह राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है |
Rajasthan Public Service Commission (राजस्थान लोक सेवा आयोग) है |
RPSC की स्थापना 16 अगस्त 1949 को जयपुर में की गयी थी | सत्यनारयण राव समिति की सिफारिश पर इसका मुख्यालय अजमेर में स्थान्तरित कर दिए गया |
3 चरणों में आयोजित की जाती है | 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)
मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी, आयु 21 वर्ष और अधिक 40 वर्ष, स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है |
RPSC Exam को Clear करके आप राजस्थान सरकार के अधीन आने वाले कई प्रकार के सरकारी पद को पा सकते है |
RPSC- Rajasthan Public Service Commission में 1 अध्यक्ष होता है और 7 सदस्य होते है |
RPSC official Website के Home Page पर जाने के लिए RPSC Home (https://rpsc.rajasthan.gov.in/) पर |