इस परीक्षा के द्वारा आप किसी भी विश्विद्यालय में प्रोफेसर (Professor) के पद को पा सकते है और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |
UGC Net Exam का आयोजन National Testing Agency द्वारा University Grants Commission की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में 2 बार किया जाता है |
यह परीक्षा ऑनलाइन (Online) होती है, यानि कि इस परीक्षा को आपको कंप्यूटर (Computer) के द्वारा की जाती है |
UGC Net Exam की Full Form UGC– University Grants Commission (विश्विद्यालय अनुदान आयोग) और NET- National Eligibility Test (राष्टीय पात्रता परीक्षा) है |
Post-Graduation कम से कम 55% अंक से क्लियर करना होंगा, OBC, SC/ST वर्ग के उमीदवार हो, तो 50% अंक लाने होंगे |
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी Post-Graduation किसी भी विषय से पूरी करनी आवश्यक है |
UGC Net Exam की परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है, ये दोनो पेपर आपके 3-3 घंटे की अवधि के होते है |
इसमें आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते है और आपका यह पेपर 100 अंक का होता है |
नहीं आप UGC NET की परीक्षा हम ऑफलाइन नहीं दे सकते अब हम इस परीक्षा को कम्प्यूटर से ही ऑनलाइन दे सकते है |