UGC Net Exam क्या है? (UGC NET Kya Hota Hai)?

इस परीक्षा के द्वारा आप किसी भी विश्विद्यालय में प्रोफेसर (Professor) के पद को पा सकते है और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |

UGC Net Exam का आयोजन National Testing Agency द्वारा University Grants Commission की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में 2 बार किया जाता है |

यह परीक्षा ऑनलाइन (Online) होती है, यानि कि इस परीक्षा को आपको कंप्यूटर (Computer) के द्वारा की जाती है |

UGC Net Exam की Full-Form क्या है?

UGC Net Exam की Full Form UGC– University Grants Commission (विश्विद्यालय अनुदान आयोग) और NET- National Eligibility Test (राष्टीय पात्रता परीक्षा) है | 

UGC Net परीक्षा की योग्यताएं होनी चाहिए?

Post-Graduation कम से कम 55% अंक से क्लियर करना होंगा, OBC, SC/ST वर्ग के उमीदवार हो, तो  50% अंक लाने होंगे |

UGC Net परीक्षा की योग्यताएं होनी चाहिए?

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी Post-Graduation किसी भी विषय से पूरी करनी आवश्यक है | 

UGC Net परीक्षा का Exam-Pattern क्या है?

UGC Net Exam की परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है, ये दोनो पेपर आपके 3-3 घंटे की अवधि के होते है | 

UGC Net परीक्षा का Exam-Pattern क्या है?

इसमें आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते है और आपका यह पेपर 100 अंक का होता है |

UGC NET exam हम ऑफलाइन दे सकते है?

नहीं आप UGC NET की परीक्षा हम ऑफलाइन नहीं दे सकते अब हम इस परीक्षा को कम्प्यूटर से ही ऑनलाइन दे सकते है |