UPSC क्या है? (What is UPSC)?

UPSC एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा (National Level Exam) है | UPSC की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को हुई थी, इसका मुख्यालय दिल्ली (Delhi) में स्थित है |

इस Exam द्वारा भारत देश के कई उच्च और सम्मानजनक सरकारी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है | 

यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है?

UPSC Full Form- Union Public Service Commission है और UPSC Full Form in Hindi- संघ लोक सेवा आयोग है |

UPSC Exam के अंतर्गत आने वाले पद?

– IAS – Indian Administrative Service – IPS – Indian Police Service  – IFS – Indian Forest Service  – IRS – Indian Revenue Service आदि | कई पदों पर आप बैठ सकते है |

UPSC परीक्षा पैटर्न क्या है?

UPSC Exam के 3 चरण निम्न है | 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)

UPSC कितने साल का होता है?

UPSC Exam की पूरी अच्छे से तैयारी करके आपको 1 बार UPSC Exam देने में लगभग 1 वर्ष का समय लग जाता है |  

UPSC Interview कितने नंबर का होता है?

UPSC Interview आपका 275 अंक का होता है, जिसे आपको Clear करना बहुत आवश्यक है |  

UPSC मेंस में कितने सब्जेक्ट होते है?

UPSC मेंस में आपके कुल 9 पेपर होते है, जिसमे Paper A और Paper B Qualifying Exam होते है | Paper 3 में आपका निबंध होता है