जिसमे विद्यार्थी को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, T.V, Radio, Computer आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारें में समुचित ज्ञान दिया जाता है |
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के अध्ययन से आप इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों, संरचना और उपयोग के बारे में आप अच्छे से सामझ सकते हो।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सैलरी (Electronic Engineering Salary) 20-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है |
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिक सर्किट के डिज़ाइन, उनके परीक्षण, उनमे सुधार करना आदि के बारें में हम सीखते है |
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग करने के लिए आपको B.Tech Electronic Engineer करना होंगा |
इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंको के साथ कक्षा 12 वी करनी होंगी |
प इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के बाद नौकरी (Jobs) – Indian Railway – Indian Army – Indian Navy – Indian Air Force
1. Engineering Physic 2. Engineering Chemistry 3. Engineering Mathematic 4. Electronics and Circuit
5. Microprocessor 6. Control System 7. Digital Signal Processing 8. Communication Engineering 9. VLSI Design 10. Design and Networking System
Electronic Engineer का कार्य Computer, Mobile आदि में लगने वाले छोटे-छोटे पार्ट ट्राजिस्टर, आईसी चिप आदि छोटे-छोटे अर्धचालक उपकरणो को डिज़ाइन करना है |
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग क्या है? (Electronics Engineering Kya Hai) के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।