इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग क्या है | इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सैलरी?

5/5 - (29 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग क्या है और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सैलरी (Electronics Engineering Salary) और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के बारें में पूरी जानकारी हिंदी में | आजकल ज्यादातर सभी Students का सपना होता है, कि वो इंजीनियरिंग करके Engineering Field में अपने Career की शुरुवात करें | वैसे Engineering में कई सारे Option होते है, लेकिन आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electronics Engineering) के बारें में जानेंगे | इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में आपको इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के उपकरणों और उन उपकरणों की प्रणाली से जुडी जानकारी दी जाती है | इसलिए इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर बनने के लिए आपको सेमीकंडक्टर, ट्राजिस्टर, डायोड और अन्य विद्युत् घटकों का उपयोग करके डिवाइस का परीक्षण आदि से जुडी हुई शिक्षा होनी चाहिए |

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग क्या है? (Electronics Engineering Kya Hai)?

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electronics Engineering) इंजीनियरिंग (Engineering) का वह कोर्स होता है, जिसमे विद्यार्थी को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, T.V, Radio, Computer आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सर्किट और छोटी-छोटी अर्ध्चलक वस्तुओं के बारें में समुचित ज्ञान दिया जाता है और ऐसे ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का परीक्षण करके इनमे सुधार करके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने का ज्ञान दिया जाता है | इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का उप भाग भी कहाँ जाता है | हमारे दैनिक जीवन में हम जो इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का इस्तेमाल करते है, उसका डिज़ाइन, उसके सर्किट, उसका विकास और उस उपकरण का परीक्षण इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग द्वारा ही किया जाता है | 

जैसे- Smartphone, T.V, Radio, आदि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर (Electronics Engineering) द्वारा बनाया और डिज़ाइन किया जाता है | 

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कैसे बने? (Electronics Engineer Kaise Bane)?

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर क्या होता है, के बारें में तो आप जानते ही है | आइये अब हम जानते है, कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर कैसे बने (Electronics Engineer Kaise Bane) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर बनने के लिए आपको Electronics Engineering का Course करना होंगा | अगर आप Electronics Engineering बनकर Engineering के क्षेत्र में अपने अच्छे Career का निर्माण करना चाहते है | तो आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों के साथ Clear करना होंगा और उसके बाद आपको Electronics Engineering का Course करना होंगा | आइये अब में Electronics Engineering के कोर्स के नाम बताता हूँ | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर कोर्स क्या है?

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर कोर्स करना होंगा, Electronics Engineer बनने के लिए निम्न कोर्स है | जिन्हे आप करके अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्स निम्न है | 

Electronic Engineering Diploma Course?

अगर आप चाहो, तो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (Electronic Engineering) में आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हो, Electronic Engineering Diploma Course में Admission के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10 वी पास करनी आवश्यक है | इस Diploma Course की अवधि मात्र 3 वर्ष होती है | 

B.Tech Electronic Engineering?

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (Electronic Engineering) बनने का सपना देख रहें हो, तो आप B.Tech को भी Electronic Engineering से करके आसानी से Electrical Engineer बन सकते हो | Electrical Engineer बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी PCM (Physics, Chemistry, Math) से करनी होंगी और B.Tech Electronic Engineering की अवधि मात्र 4 वर्ष होती है | इस Course के बाद आपको Electronics Engineer के बारें में बहुत सी जानकारी हो जाएँगी, लेकिन इस क्षेत्र में और जानकारी हासिल करने के लिए आप M.Tech भी कर सकते है | 

B.Tech की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए- Click Here 

M.Tech Electronic Engineer?

B.Tech Electronic Engineer के बाद आप इस Electronic Engineer के क्षेत्र की और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप M.Tech Electronic Engineer का Course कर सकते है | इस कोर्स में Admission के लिए आपको B.Tech पास होना आवश्यक है | यह एक Post Graduation Course है, इस Course की अवधि मात्र 2 वर्ष होती है और Electronic Engineer के क्षेत्र में अच्छा बनने के लिए आप Electronic Engineering में P.hD भी कर सकते है | 

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर का काम क्या होता है?

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर द्वारा कई कार्य किये जाते है , आइये में आपको बताता हूँ. कि इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर का काम क्या होता है | इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के ये कुछ मुख्य कार्य निम्न है | 

  • Electronic Engineer का कार्य Computer, Mobile आदि में लगने वाले छोटे-छोटे अर्धचालक पार्ट ट्राजिस्टर, डायोड, आईसी चिप आदि छोटे-छोटे अर्धचालक उपकरणो को डिज़ाइन करना है | 
  • Electronic Engineering का कार्य इन उपकरणों को डिज़ाइन करना और उनका परीक्षण करके उनकी कमियों को सुधारना है | 
  • Electronic Engineer को यह ज्ञान रखना पड़ता है, कि कौन-सा उपकरण कहाँ लगाया जायेगा | 
  • Electronic Engineer को समय समय पर इन उपकरणों को अपडेट करना पड़ता है | 

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कितने सब्जेक्ट होते है?

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में आपको कई सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ते है, उन सब्जेक्ट्स यानि कि विषय को पढ़कर ही आपको इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का अच्छा-खासा ज्ञान हो जाता है | आइये में आपको B.Tech Electronics Engineering के कुछ मुख्य विषयों के नाम बताता हूँ, वो विषय निम्न है | –

  • Electronics and Circuit
  • VLSI Design
  • Engineering Physics
  • Engineering Chemistry
  • Engineering Mathematics
  • Microprocessor
  • Control System
  • Design and Networking System
  • Communication Engineering
  • Digital Signal

आदि | कई इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electronics Engineering) से जुड़े हुए विषय जो आपको Electronics Engineering से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें | ऐसे विषय आपको B.Tech Electronics Engineering में पढ़ाएं जाते है | 

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जॉब्स (Electronics Engineering Jobs)?

अब आप यह तो जानते ही होंगे, कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र (Engineering Field) में अच्छे Career की अपार संभावना है | ऐसे में आज हम जानेंगे, कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जॉब्स के बारें में | कि आप इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के बाद कौन कौन सी नौकरी (Jobs) को हासिल कर सकते हो | 

  • Indian Railway 
  • Indian Army 
  • Indian Navy 
  • Indian Air Force 
  • Private Sector 
  • Junior Engineer 
  • Quality Control Engineer 
  • Design Engineer 
  • Electronics Engineer 
  • Networking Engineer 

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सैलरी क्या है (Electronic Engineering Salary)?

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की सैलरी (Electronic Engineering Salary) की बात की जाएँ, तो Electronic Engineering करके Electronic Engineer बनने के बाद आपकी Salary 20-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 60-70 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक आपकी Salary हो सकती है | यह Salary आपकी Company और आपकी Job के अनुसार अलग अलग हो सकती है और आपके अनुभव के साथ यह और भी बढ़ सकती है | 

FAQs-

1. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग का क्या काम होता है?

उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के द्वारा स्मार्टफोन, टीवी, रेडियो आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंदर के उपकरणों को डिज़ाइन करना और उनका परीक्षण करके उसकी कमियों को सुधारना ही इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर का काम होता है | 

2. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की सैलरी की बात की जाएँ, तो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सैलरी (Electronic Engineering Salary) 20-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है | 

3. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में हम क्या सीखते है?

उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिक सर्किट के डिज़ाइन, उनके परीक्षण, उनमे सुधार करना आदि के बारें में हम सीखते है | 

4. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में कितने विषय होते है?

उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग करने के लिए आपको B.Tech Electronic Engineer करना होंगा और B.Tech में आपको कई सारे विषय पढ़ाएं जाते है | जिनमे से कुछ मुख्य विषयों के नाम मैंने आपको ऊपर दे दिए है | 

5. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंको के साथ कक्षा 12 वी करनी होंगी | 

Leave a Comment