हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | भारतीय रेलवे ग्रुप A क्या है (Bhartiya Railway Group A kya hai)? भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) भारतीय रेलवे की सबसे ऊंची और पहली केटेगरी (Category) है | भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के सभी पद (Post) भारतीय रेलवे के सबसे ऊंचे और बड़े पद (Post) होते है |
इन पद (Post) को पाना आसान नहीं होता है, इस ग्रुप के पद (Post) को पाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी | क्युकी इस ग्रुप में रेलवे के सबसे सर्वोच्च और मुख्य पद (Important Post) को जोड़ा जाता है और भारतीय रेलवे के सभी पद सरकारी पद (Government Post) होते है | आजकल की सभी युवा पीढ़ी को एक अच्छी और सरकारी जॉब चाहिए |
ऐसे में उन उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में भर्ती पाने का जिनको अच्छा पद और सरकारी पद चाहिए | भारतीय रेलवे द्वारा समय समय पर इस ग्रुप के कई पदों पर भर्ती निकलती रहती है | जिसके लिए आवेदन करके उमीदवार अपने अच्छे करियर का निर्माण भारतीय रेलवे में कर पायेंगे |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- भारतीय रेलवे ग्रुप B (Bhartiya Railway Group B) क्या है?
- भारतीय रेलवे ग्रुप C क्या है (Bhartiya Railway kya hai)?
- Railway Group D क्या है?
- Loco Pilot बनने की सम्पूर्ण जानकारी |
भारतीय रेलवे ग्रुप A क्या है (Bhartiya Railway Group A kya hai)?
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) भारतीय रेलवे की सबसे अच्छी केटेगरी (Category) है | इस केटेगरी (Category) के पद (Post) भारतीय रेलवे की बाकि केटेगरी (Category) से बड़े होते है | इस ग्रुप में भारतीय रेलवे के जो बड़े-बड़े ऑफिसर होते है, उनके पद (Post) भी होते है | अगर आपको भी एक सरकारी नौकरी (Government Job) चाहिए |
वो भी अच्छे और बड़े पद (Post) पर तो आप भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के किसी भी पद (Post) पर भर्ती पा सकते हो | भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय रेलवे के सभी पदों (Posts) पर भर्ती की जाती है | अगर आप भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के किसी भी पद (Post) को पाना चाहते है | तो भारतीय रेलवे द्वारा उन पदों (Posts) पर समय-समय पर भर्ती निकलती रहती है |
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में कई सारे पद (Post) होते है, इन पदों (Post) पर समय-समय पर भर्ती निकलती रहती है | आइये अब हम भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के पदों (Post) के नाम जानते है |
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में कौन-कौन से पद (Post) होते है? –
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में कई सारे पद (Post) होते है, इन सभी पदों पर भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर भर्ती निकलती रहती है | जिसमे आवेदन करके उमीदवार भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के इन पदों (Posts) को प्राप्त कर सकता है | भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के सभी पद (Post) बहुत उच्च और बढ़िया होते है | इस केटेगरी (Category) के पद (Post) बाकि केटेगरी (Category) के पद (Post) से बड़े होते है |
- Indian Railway Traffic Service (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस)
- Indian Railway Personnel Service (इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस)
- Indian Railway Service of Engineers (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स)
- Indian Railway Accounts Service (इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस)
- Indian Railway Protection Force (इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स)
- Indian Railway Stores Service (इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस)
- Indian Railway Service of Mechanical Engineers (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियर्स)
- Indian Railway Service of Signal Engineers (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिग्नल इंजीनियर्स)
- Indian Railway Service of Electrical Engineers (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स)
- Manager (मैनेजर)
- General Manager (जनरल मैनेजर)
यह सभी पद रेलवे ग्रुप A के अंतर्गत आते है | ग्रुप A में भर्ती के लिए उमीदवार को उच्च शिक्षित (Highly Qualified) होना आवश्यक है | क्युकी यह पद भारतीय रेलवे के सबसे पड़े पद है |
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में कितने प्रकार (Types) के पद (Post) होते है? –
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में तीन प्रकार (Types) के पद होते है |
- प्रशंसनिक (Administrative)
- तकनीकी (Technical)
- चिकित्सीय (Medical)
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में इन 3 प्रकार (Types) के पद (Post) होते है | इन तीनो पदों की अलग-अलग योग्यताएं है | जिसकी जानकारी में आपको आगे दूंगा | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | में आपको भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के सभी प्रकार (Types) के पदों (Post) के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ |
1. प्रशंसनिक पद (Administrative Post)-
यह पद भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के पद होते है, इन पदों को प्रशंसनिक पद (Administrative Post) कहते है | इन पदों पर भर्ती UPSC- Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा Civil Service Exam (सिविल सेवा परीक्षा) को आयोजित करके इन पदों पर भर्ती की जाती है |
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के प्रशंसनिक पद (Administrative Post) को पाने के लिए आपको Civil Service Exam (सिविल सेवा परीक्षा) में भाग लेना होंगा |
योग्यताएं– इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से Graduation (स्नातक) की डिग्री होनी आवश्यक है | Civil Service Exam (सिविल सेवा परीक्षा) में भाग लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी आवश्यक है | लेकिन इस आयु सीमा में कुछ केटेगरी (Category) को विशेष छूट प्रदान की जाती है | OBC केटेगरी के उमीदवार को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है यानि कि उनके लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निश्चित की गयी है | इसी प्रकार SC/ST केटेगरी के उमीदवार को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है, इसलिए SC/ST के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है |
प्रयासों की संख्या- भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेकर परीक्षा देने के प्रयास निश्चित है | लेकिन यह प्रयासों की संख्या केटेगरी के अनुसार अलग-अलग है | General केटेगरी के उमीदवार सिविल सेवा परीक्षा को सिर्फ 6 बार दे सकते है | OBC केटेगरी के उमीदवार 9 बार परीक्षा देकर प्रयास कर सकते है | SC/ST केटेगरी के उमीदवार परीक्षा की जितनी आयु सीमा है, उतनी बार परीक्षा दे सकते है |
2. तकनीकी पद (Technical Post)-
यह पद भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के पद होते है, इन पदों को तकनीकी पद (Technical Post)कहते है | इन पदों पर भर्ती इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (Engineering Service Exam) द्वारा होती है | भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के तकनीकी (Technical) पद को पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (Engineering Service Exam) को देना होंगा | इस परीक्षा को क्लियर करके आप रेलवे में इंजीनियर के पद पर नियुक्त होंगे |
योग्यताएं– भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के तकनीकी पद (Technical Post) को पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (Engineering Service Exam) को देना होंगा | इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री होनी आवश्यक है | अगर आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री है | तो आप Technical Post के पद पर भर्ती के लिए इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (Engineering Service Exam) के लिए आवेदन कर सकते हो |
3. चिकित्सीय परीक्षा (Medical Test)-
यह पद भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के पद होते है इन पदों को चिकत्सीय पद (Medical Post) कहते है | भारतीय रेलवे में डॉक्टर के लिए भी पद (Post) होती है, लेकिन इन पदों (Posts) को पाना आसान नहीं होता है | भारतीय रेलवे के डॉक्टर का पद (Post) भारतीय रेलवे ग्रुप A के पद (Bhartiya Railway Group A Post) होते है |
इस पद (Post) पर भर्ती कंबाइंड मेडिकल एग्जाम (Combined Medical Exam) द्वारा होती है | कई उमीदवार इस पद (Post) को पाने के लिए खूब मेहनत करते है | भारतीय रेलवे में इस पद (Post) को पाने के लिए यह परीक्षा देनी आवश्यक है | लेकिन इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपमें इस परीक्षा की योग्यताएं होनी आवश्यक है |
योग्यताएं- भारतीयरेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के चिकत्सीय पद (Medical Post) को पाने के लिए आपको इस पद पर भर्ती की जो परीक्षा है, उसमे सम्मलित होना होंगा | कंबाइंड मेडिकल एग्जाम (Combined Medical Exam) द्वारा भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) के चिकत्सीय पद (Medical Post) पर भर्ती की जाती है | लेकिन इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी आवश्यक है | अगर आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री है | तो आप Medical Post के पद (Post) पर भर्ती के लिए कंबाइंड मेडिकल एग्जाम (Combined Medical Exam)के लिए आवेदन कर सकते हो |
भारतीय रेलवे (Bhartiya Railway) की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाने के लिए आप इस लिंक Link https://www.rrbcdg.gov.in/ की भी सहायता ले सकते है |
भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) की सैलरी (Salary) कितनी होती है? –
भारतीयरेलवे ग्रुप A की सैलरी (Bhartiya Railway Group A Salary) कितनी होती है, यह सवाल उन सभी उम्मीदवारों के मन में अवश्य उठता है | जो भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते है | भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) में कई सारे पद (Post) होते है, और इस ग्रुप के पद (Post) भारतीय रेलवे की सबसे (Highest Post) होतीहै |
इन पदों पर भर्ती UPSC द्वारा होती है | भारतीय रेलवे ग्रुप A (Bhartiya Railway Group A) की सैलरी (Salary) वैसे तक़रीबन 50 हज़ार रुपये से लेकर 1-1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक होती है | और कुछ पदों की सैलरी (Salary) इससे अधिक या कम भी हो सकती है |