Bina Digree Ke Patrakar Kaise Bane: बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने?

5/5 - (32 votes)

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने: (Bina digree ke Patrakar kaise bane)– पहले के समय में पत्रकार बनने के लिए कोई भी कोर्स या डिग्री की अवश्यकता नहीं होती थी | आज भी आपको बिना डिग्री के पत्रकार (Bina digree ke Patrakar) बनने के लिए कोई भी कोर्स या डिग्री की अवश्यकता नहीं है, पर कुछ संस्था डिग्री मांगती है | आप भी न्यूज़ रिपोर्टिंग या पत्रकार बनना चाहते है तो आपको उन संस्थाओं को देखा होगा जो बिना किसी डिग्री के आपको पत्रकारिता करने का मौका दे |

आईये हम विस्तार से जानते है बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने (Bina digree ke Patrakar kaise bane) और बिना डिग्री के पत्रकार की जॉब कैसे पाएं (bina digree ke Patrakar kee job kaise paen) | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने (Bina Digree Ke Patrakar Kaise Bane)?

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने (Bina Digree Ke Patrakar Kaise Bane)?

बिना डिग्री के पत्रकार (Bina digree ke Patrakar) बनने के लिए आप यह काम कर सकते है जो निम्नलिखित है | 

  1. पत्रकार बनने की इच्छा होना | 
  2. बिना डिग्री के यूट्यूब पर पत्रकार कैसे बने? 
  3. फ्रीलांसर पत्रकार बन सकते है | 
  4. अपनी वेबसाइट भी बनना सकते है 
  5. बिना डिग्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकार कैसे बने |  
  6. नौकरियों की तलाश भी कर सकते हो |

1. पत्रकार बनने की इच्छा होना (Patrakar Banane Me Intrest Hona) |

आप बिना डिग्री के पत्रकार (Bina digree ke Patrakar) बनन चाहते है तो आपको सब से पहले पत्रकार बनने की इच्छा या रूचि होनी चाहिए | क्युकी बिना रूचि के किया गया काम बहुत काम सफल होता है और आप उस फील्ड से जल्दी से बोर होने लगोगे | आपको जब तक पत्रकारिता में कोई रूचि नहीं हो जब तक आपको इस पत्रकार बने से दूर रहना चहिये | 

अगर आपको पत्रकारिता में इच्छा या रूचि लानी हो तो आप किसी मशहूर पत्रकार को देखना चाहिए उसके इंटरव्यू देखने चाहिए उसके लेख को पड़ना चाहिए | इससे आपको पत्रकार बने में रूचि होगी फिर आप यह देख सकते है की बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने (Bina digree ke Patrakar kaise bane) या आप सीधे गूगल में जाकर यह भी सर्च कर सकते है की  बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने heystudies.com आपको इसके बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी | 

2 . बिना डिग्री के यूट्यूब पर पत्रकार कैसे बने? (Bina digree ke YouTube Par Patrakar kaise bane)-

Bina digree ke YouTube Par Patrakar kaise bane

आपको पत्रकार बनने में रूचि है तो आप अपना यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हो जिससे आप बिना डिग्री के यूट्यूब पर पत्रकार कैसे बने (Bina digree ke YouTube Par Patrakar kaise bane) बन सकते हो | क्युकी आज के समय में जिसे देखो वो यूट्यूब पर अपना न्यूज़ का चैनल बना रहा है और पत्रकारिता या न्यूज़ रिपोर्टिंग कर रहा है | 

आप भी इस तरह से अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो और अपना पत्रकार बनने के सपने को साकार कर सकते हो | 

Note- अगर आपको नहीं आता यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये तो आप sahityatech.com पर जाकर या इस लिंक (यूट्यूब चैनेल कैसे बने) को क्लिक करके पढ़ सकते है | 

3. फ्रीलांसर पत्रकार बन सकते है? (Freelance Patrakar kaise bane)-

आपकोअगर यूट्यूब पर चैनल नहीं बनना तो बिना डिग्री के फ्रीलांसर पत्रकार कैसे बनें (Bina digree ke Freelance Patrakar kaise bane) बनने के लिए आप फ्रीलांसर पत्रकार भी बन सकते है | इसमें आप किसे भी चैनल या न्यूज़ मीडिया के लिए लिए आप विडिओ बनाकर या लेख लिख कर फ्रीलांसर बन सकते है | कुछ न्यूज़ चैनल या मीडिया कम्पनी आपको इस चीज के पैसे भी देती है | 

4. अपनी वेबसाइट भी बनना सकते है (Website Banaakar Patrakar kaise bane) 

आप अपनी न्यूज़ की वेबसाइट भी बना सकते है | आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आपको की किस विषय पर न्यूज़ पर वेबसाइट बनानी है, जैसे- क्राइम पर, बॉलीवुड न्यूज़ पर, लोकल न्यूज़ पर भी वेबसाइट बना सकते है | 

क्युकी आज के समय में अपने देखा ही होगा जितना ज्यादा यूट्यूब चैनल है उतने ही ज्यादा वेबसाइट भी आप उस वेबसाइट पर न्यूज़ की रिपोर्ट दे सकते है | इस तरह से आप बिना किसी डिग्री के पत्रकार (Bina Kisee digree ke Patrakar) बन सकते है | 

5. बिना डिग्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकार कैसे बन? (Bina Digree ke Social Media Platforms Par Patrakar kaise Bane)-

आप आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पत्रकार बन सकते है | इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो कर सकते है, जो इस प्रकार है | 

  • आपको सबसे पहले देखना होगा की आप सबसे पहले कोनसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको न्यूज़ देनी है फेसबुक पर या इंस्टाग्राम पर | 
  • उसके बाद आपको इन प्लेटफार्म पर पेज बनना होगा | 
  • अब आपको देखना होगा की आपको यह पेज किस नाम से बनाना है | 
  • आपको यह भी देखना होगा की Social Media पर किस विषय पर आपको न्यूज़ देनी है | 
  • अब आपको पोस्ट बननी है सोशल मीडिया के लिए या वीडियो बनानी है | 

इस तरह से आप बिना डिग्री के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकार (Bina Digree ke Social Media Platforms Par Patrakar) बन सकते है | 

6. बिना डिग्री के पत्रकार बनने के लिए नौकरियों की तलाश भी कर सकते हो |

आज से समय में डिग्री का होना या न होना पत्रकार के लिए आवश्यक नहीं है | कुछ ऐसी भी संस्था है जो बिना डिग्री के भी आपको नौकरी पर रख लेती है | आप अपने लिए ऐसे नौकरियों की भी तलाश कर सकते सकते है, जो आपको बिना डिग्री के पत्रकार बनने में आपको मदद करे |

बिना डिग्री के पत्रकार बनने के लिए किस योग्यता की जरूरत होती है (Bina digree ke Patrakar Qualification)?

बिना डिग्री के पत्रकार (Bina digree ke Patrakar) बनने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा |

  • शिक्षा और योग्यता |
  • अनुभव के साथ-साथ अभ्यास की आवश्यक | 

शिक्षा और योग्यता-

यदि आप एक बिना डिग्री के पत्रकार (Bina digree ke Patrakar) बनना चाहते हैं, तो शिक्षा महत्वपूर्ण होती है। इसमें मैं यह बिलकुल नहीं कहूँगा की आपको बेचलर या मास्टर्स डिग्री की ही आवश्यक होगी, यह डिग्री भी महत्वपूर्ण है पर हम आज जानकारी दे रहे है की बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने (Bina digree ke Patrakar kaise bane) |

इसमें आपको वह शिक्षा और योग्यता की आवश्यक पड़ेगी जिसे आप पत्रकार बना सके | इसके लिए आपको यूट्यूब से इंटरनेट से आदि जगहों से सीखना होगा की पत्रकारिता कैसे की जाती है | 

अनुभव के साथ-साथ अभ्यास की आवश्यक-

आपको पत्रकार बने के लिए जितना अनुभव हो उतना अच्छा अनुभव लेने के लिए आप आप यूट्यूब पर चैनल बना सकते है, वीडियो बना सकते है, ब्लॉग या लेख लिख सकते है, या आप किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ काम भी कर सकते है | आपको इस काम को करते हुआ अनुभव के साथ साथ अभ्यास भी करते रहना पड़ेगा और कुछ नया सीखते रहना पड़ेगा |

बिना डिग्री के पत्रकार (Bina digree ke Patrakar) बने के लिए आपको और भी बहुत सी योग्यताओं की आवश्यक पड़ेगी | 

Faq-

1. बिना डिग्री के पत्रकार बन सकता हूं?

उत्तर- आप फ्रीलांसर पत्रकार भी बन सकते है | इसमें आप किसे भी चैनल या न्यूज़ मीडिया के लिए लिए आप विडिओ बनाकर या लेख लिख कर फ्रीलांसर बन सकते है | कुछ न्यूज़ चैनल या मीडिया कम्पनी आपको इस चीज के पैसे भी देती है | 

2. पत्रकार कौन बन सकता है?

उत्तर-  Reporter बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक कोर्स करना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंको के साथ | 

3. यूट्यूब पर पत्रकार कैसे बने?

उत्तर- यूट्यूब पर चैनल बना कर उस चैनल में वीडियो डाल कर आप यूट्यूब पर पत्रकार बन सकते है | 

4. फ्रीलांसर पत्रकार बन सकते है?

उत्तर-  इसमें आप किसे भी चैनल या न्यूज़ मीडिया के लिए लिए आप विडिओ बनाकर या लेख लिख कर फ्रीलांसर बन सकते है, कुछ न्यूज़ चैनल या मीडिया कम्पनी आपको इस चीज के पैसे भी देती है | 

Leave a Comment