JEE Advanced 2023 क्या है, JEE Advanced की पूरी जानकारी हिंदी में | –

5/5 - (28 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज की हमारी इस पोस्ट में | आज हम बात करेंगे, कि जेईई एडवांस्ड का मतलब क्या होता है? (JEE Advanced Kya Hai in Hindi) और साथ ही हम आपको JEE Advanced 2023 से जुडी हुई सभी और पूरी जानकारी हिंदी में देंगे, तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको JEE Advanced से जुडी हुई कोई भी परेशानी नहीं होंगी और इस जानकारी की सहायता से आप आसानी से JEE Advanced Exam को Clear कर पायेंगे | 

JEE Advanced 2023 (जेईई एडवांस 2023) Course Details-

नामJEE Advanced (जेईई एडवांस)
JEE Advanced Full Form क्या है?Joint Entrance Examination Advanced (संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड) है |
JEE Advanced Qualificationकक्षा 12 वी PCM से कम से कम 75%, JEE Main परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ Clear करना आवश्यक होता है |, एक उमीदवार लगातार सिर्फ 2 बार ही परीक्षा में सम्मलित हो सकता है | 
JEE Advanced ऑफिसियल वेबसाइटjeeadv.ac.in
JEE Advanced आवेदन प्रक्रियाOnline
JEE Advanced Exam Pattern 2 चरणों में, Objective Type Question, 3-3 घंटे, 1 पेपर 360 अंक, दोनों पेपर 720 अंक, Negative Marking भी होती है | 

जेईई एडवांस्ड क्या होता है? (What is JEE Advanced 2023)- 

JEE Advanced 2023 एक National Level की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है, जो प्रतिवर्ष IIT Council द्वारा आयोजित की जाती है | JEE Advanced परीक्षा के द्वारा देश की Top Engineering College IIT (Indian Information of Technology) में Admission किया जाता है | JEE Advanced परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको पहले JEE Main परीक्षा को Clear करना पड़ता है | 

JEE Main परीक्षा को Clear करने वाले Top 2.5 Lakh Students को JEE Advanced परीक्षा में सम्मिलत किया जाता है | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए JEE Advanced Registration कराना होंगा | इस परीक्षा को Clear करके सभी बच्चे IIT में प्रवेश पाना चाहते है | क्युकी IIT में आपको Engineering की पढ़ाई तो खूब अच्छे से कराई ही जाती है साथ ही IIT से Students को बहुत ही अच्छे और बड़े Salary Package के साथ कई बड़ी Company में Placement भी मिल जाती है | 

अब आप समझ गए होंगे, कि जेईई एडवांस्ड का मतलब क्या होता है (What is JEE Advanced 2023) और JEE Advanced क्यों आयोजित किया जाता है | यह तो आप समझ ही गए होंगे | अब मैं आपको अपनी इस पोस्ट में JEE Advanced Full Form, JEE Advanced Registration और JEE Advanced Syllabus जैसी और भी कई मुख्य और छोटी से छोटी जानकारी मैं आज आपको अपनी इस पोस्ट में दुँगा |

जेईई एडवांस्ड का पूरा नाम क्या है? (JEE Advanced Full Form)-

JEE Advanced Full FormJoint Entrance Examination Advanced (संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड) है | JEE Main परीक्षा को Clear करके आप JEE Advanced परीक्षा में सम्मलित हो सकते है और फिर आप JEE Advanced 2023 परीक्षा को Clear करके आप IIT (Indian Information of Technology) में भी आसानी से प्रवेश (Admission) पाकर अपनी पढाई IIT से Complete करके किसी बड़ी Company में अच्छे Salary Package के साथ Placement पाकर अच्छी Job पा सकते है | 

JEE Advanced के लिए आवेदन कैसे करें? (JEE Advanced Registration)-

JEE (Advanced) 2023 Online Registration  Candidates Sign In Portal
JEE (Advanced) 2023 Online Registration Candidates Sign In Portal

अगर आप JEE Advanced की परीक्षा देकर IIT में प्रवेश पाना चाहते हो, तो आपको JEE Advanced Registration यानि की ऑनलाइन आवेदन करना होंगा | मैं आज आपको Online Registration की पूरी प्रक्रिया Step by Step दूँगा | जिससे आप आसानी से JEE Advanced 2023 Registration कुछ मुख्य Steps को Follow करके कर सकते हो | 

  • JEE Advanced में आवेदन के लिए आपको JEE Advanced Registration 2023 पर Click करना होंगा | 
  • अब आपको अपनी JEE Main की Application ID और Password की सहायता से Log in करना है | 
  • अब आपके सामने आपके JEE Main की Form की सभी जानकारी प्रदर्शित हो जायेंगी | इसमें आपको एक और Mobile No. और Email ID भरनी होंगी | 
  • अब आपको अपने Exam Center की पसंद करनी है, जिसके आपको 8 विकल्प भरने है | आपको साथ ही अपनी कक्षा 12 वी या उसके समकक्ष का परीक्षा रोल नंबर (Exam Roll No.) भी भरना होंगा | 
  • अब आपको अपना एक Password बनाना है, जिसकी सहायता से आपको भविष्य में Log in करना है | आपको पासवर्ड बनाने के सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होंगा | 
  • अब आपको कुछ मुख्य दस्तावेजों को Upload करने होंगे और आपके सभी दस्तावेज PDF File में और कम से कम 50 KB और अधिक से अधिक 300 KB तक के दस्तावेज अपलोड करने होंगे | 
  • सभी दस्तावेज Upload करने के बाद आपको JEE Advanced Registration Fees को जमा करनी होंगी | 
  • आप Fees का भुगतान Debit Card, Credit Card, Net Banking आदि की सहायता से आसानी से कर सकते है | 

अब आपका JEE Advanced Registration Complete हो गया है, अब हम JEE Advanced Registration Fees की बात करेंगे और साथ ही JEE Advanced से सम्बंधित और भी कई मुख्य जानकारी जानेंगे | 

जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है? (JEE Advanced Fees)-

जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन की फीस सभी वर्गों की अलग अलग निश्चित है | इसलिए आज में आपको सभी वर्गों की JEE Advanced Fees के बारें में बताता हूँ | जो JEE Advanced Registration Fees 2023 आपको आवेदन के समय जमा करनी होंगी | 

JEE Advanced Registration Fees-

Indian Nationals-

Female Candidates (All Categories)1450 रुपये
SC/ST and PwD Candidates1450 रुपये
All Other Candidates2900 रुपये

OCI/PIO Card Holder-

Female Candidate (Gen and Gen-PwD)1450 रुपये
Open (Gen-PwD)1450 रुपये
Open (Gen)2900 रुपये

Foreign Nationals-

Candidates Residing in SAARC CountriesUSD 90
Candidates Residing in Non-SAARC CountriesUSD 180

यह JEE Advanced Fees 2023 है, जिसे आप अपने वर्ग के अनुसार देखकर अपनी JEE Advanced Registration Fees का पता लगा सकते है |

जेईई एडवांस की योग्यताएं क्या है? (JEE Advanced Eligibility 2023)-

JEE Advanced Eligibility 2023
JEE Advanced Eligibility 2023

यह तो आप जानते ही है, कि JEE Advanced एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है | इस परीक्षा को Clear करके ही आप IIT में Admission पा सकते है और सभी परीक्षाओं की भाति इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए भी कुछ योग्यताएं (JEE Advanced Qualification) निर्धारित है, जो निम्न है | 

  • JEE Advanced 2023 में सम्मलित होने के लिए आपको किसी भी मान्यता विद्यालय से कक्षा 12 वी PCM (Physics, Chemistry, Math) से कम से कम 75% अंकों के साथ Complete करनी आवश्यक है | 
  • JEE Advanced में सम्मलित होने के लिए उमीदवार को पहले JEE Main परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ Clear करना आवश्यक होता है | 
  • Minimum Marks in JEE Mains to Qualify For JEE Advanced की बात की जाएँ, तो 70-75 अंक लाने आवश्यक है उमीदवार को JEE Advanced में सम्मलित होने के लिए | 
  • इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कुछ आयु सीमा (Age Limit) भी निर्धारित है |
    • सामान्य वर्ग के उमीदवार (General Candidate) की Date of Birth 1 October 1998 के बाद होनी चाहिए | 
    • SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है, इसलिए उनकी Date of Birth 1 October 1993 के बाद होनी चाहिए |
  • एक उमीदवार लगातार सिर्फ 2 बार ही परीक्षा में सम्मलित हो सकता है | 

अब आप पूरी तरीके से JEE Advanced Eligibility 2023 को समझ गए हो | अगर आप JEE Advanced Eligibility Criteria के लिए Click Here

JEE Advanced Paper Pattern क्या है? (JEE Advanced Exam Pattern 2023)-

JEE Advanced से जुडी हुई कई जानकारी आप जान चुके है, अब हम आपको JEE Advanced Paper Pattern 2023 क्या है यानि कि JEE Advanced Exam Pattern की पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे | 

  • JEE Advanced Exam आपका 2 चरणों में आयोजित किया जाता है यानि कि इसमें आपके 2 पेपर होते है | आपके दोनों चरणों में आपसे Objective Type Question पूछे जाते है | 
  • इन दोनों पेपर में आपसे PCM (Physics, Chemistry, Math) विषय से प्रश्न पूछे जाते है | 
  • आपके दोनों पेपर की समय अवधि मात्र 3-3 घंटे होती है | 
  • आपका 1 पेपर 360 अंक का होता है, इस प्रकार आपके दोनों पेपर 720 अंक के होते है | 
  • इस परीक्षा में आपकी Negative Marking भी होती है | 

अब आप JEE Advanced Kya Hai, JEE Advanced Full Form, JEE Advanced Registration और JEE Advanced Exam Pattern अदि के बारें में अच्छे से जान चुके और इसकी अधिक जानकारी मैं आपको अभी बताऊँगा | इसलिए जुड़े रहिये आप हमारे साथ | 

जेईई एडवांस का सिलेबस क्या है? (JEE Advanced Syllabus 2023)-

जेईई एडवांस्ड के सिलेबस की बात की जाएँ, तो JEE Advanced 2023 परीक्षा में आपसे 3 विषय Physics, Chemistry, Math से प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए इन तीनो विषयों के JEE Advanced Syllabus बताऊँगा | 

1. भौतिक विज्ञानं (Physics)-

  • Mechanics (यांत्रिकी)
  • Electricity and magnetism (बिजली और चुम्बकत्व)
  • Optics (प्रकाशिकी)
  • Thermal Physics (थर्मल भौतिकी)
  • Modern Physics (आधुनिक भौतिकी)
  • General (सामान्य)

2. रसायन विज्ञानं (Chemistry)-

  • Physical Chemistry (भौतिक रसायन)
  • Gaseous and liquid states (गैसीय और तरल अवस्थाएँ)
  • Energetics (एनर्जेटिक्स)
  • Electrochemistry (इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री)
  • Solid State (ठोस अवस्था)
  • Chemical Kinetics (रासायनिक गतिकी)
  • Atomic Structure and Chemical Bonding (परमाणु संरचना और रासायनिक संबंध)
  • Chemical Equilibrium (रासायनिक संतुलन)
  • Nuclear Chemistry (परमाणु रसायन विज्ञानं)
  • Solutions (समाधान)Inorganic Chemistry (अकार्बनिक रसायन शास्त्र)
  • Transition Elements (3d Series) (सक्रमण तत्व (3डी सीरीज)
  • Surface Chemistry (भूतल रसायन विज्ञानं)
  • Isolation/Preparation and Properties of the Following Non-Metals (निम्नलिखित गैर धातुओ का अलगाव/तैयारी और गुण)
  • Preparation and Properties of the Following Compounds (निम्नलिखित यौगिकों की तैयारी और गुण)
  • Extractive Metallurgy (निष्कर्षण धातु विज्ञानं)
  • Principles of Qualitative Analysis (गुणात्मक विश्लेषण के सिद्धांत)
  • Ores and Minerals (अयस्क और खनिज)
  • Organic Chemistry (कार्बनिक रसायन शास्त्र)
  • Properties and Uses of Some Important Polymers (कुछ मत्वपूर्ण पॉलिमर के गुण और उपयोग)
  • Amino Acids and Peptides (अमीनो एसिड और पेप्टाइड्स)
  • Carbohydrates (कार्बोहाइड्रेट)
  • Practical Organic Chemistry (प्रैक्टिकल आर्गेनिक केमिस्ट्री)
  • Phenols (फिनोल)
  • Reactions of Benzene (बेजिन की प्रतिक्रिया)
  • Characteristic Reactions of the Following (निम्नलिखित की विशेषता प्रतिक्रिया)
  • Preparation, Properties, and Reactions of Alkenes and Alkynes (Alkenes और Alkynes की तैयारी, गुण और प्रतिक्रिया)

3. गणित (Math)-

  • Algebra (बीजगणित)
  • Probability (संभावना)
  • Trigonometry (त्रिकोड़मति)
  • Matrices (मैट्रिसेस)
  • Analytical geometry (विश्लेषणात्मक ज्यामिति)
  • Integral Calculus (समाकलन गणित)
  • Differential Calculus (अंतर कलन)
  • Vectors (वेक्टर)

यह JEE Advanced परीक्षा का पूरा सिलेबस है. अगर आपको JEE Advanced Syllabus PDF 2023 चाहिए | तो मैं आपको JEE Advanced Syllabus PDF की Link दे देता हूँ | जिस पर Click करके आप Syllabus Download कर सकते है | JEE Advanced Syllabus PDF Download Link |

JEE Advanced की परीक्षा देकर कहाँ-कहाँ प्रवेश मिल सकता है? (JEE Advanced Admission)-

जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) की परीक्षा को देकर देश के Top Engineering College IIT (Indian Information of Technology) में आसानी से Admission प्राप्त कर सकते है | लेकिन उसके लिए आपको पहले JEE Main परीक्षा को Clear करना होंगा | तभी आप JEE Advanced परीक्षा में सम्मलित हो सकते हो और IIT में सबसे अच्छे Course में Admission के लिए अच्छे अंको के साथ इस परीक्षा को Clear करना होंगा | 

इस परीक्षा का आयोजन खाशकर सबसे प्रसिद्ध कॉलेज IIT College में Admission के लिए किया जाता है, जो पुरे भारत में सिर्फ 23 है | लेकिन इस प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को Clear करके आप IIT कॉलेज में तो एडमिशन प्राप्त कर ही सकते है साथ ही आप और भी कई बड़े और प्रसिद्ध कॉलेज में इस परीक्षा द्वारा Admission प्राप्त कर सकते है | जैसे –

  • RGIPT – Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, Raebareli, Uttar Pradesh 
  • IIST – Indian Institute of Space Science and Technology, Thiruvananthapuram, Kerala
  • IISER – Indian Institute of Science Education and Research, Pune, Kolkata, Bhopal e.t.c

जेईई एडवांस की तैयारी कैसे की जाती है? (JEE Advanced preparation)-

यह तो आप जानते ही है, कि JEE Advanced परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है | इसलिए इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको खूब जमकर मेहनत करनी पड़ती है | इसलिए आज मैं आपको जेईई एडवांस की तैयारी कैसे की जाती है (JEE Advanced Preparation) के लिए कुछ जरुरी Steps के बारें में बताता हूँ | 

  • JEE Advanced परीक्षा थोड़ी कठिन अवश्य है, इसलिए इस परीक्षा को Clear करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है | तभी आप इस परीक्षा को Clear कर पाते है | 
  • अपनी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आप JEE Advanced Syllabus के अनुसार ही अपनी तैयारी करें और जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर है | उस विषय पर ज्यादा Focus करें | 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए आप एक Time Table बनाये और जैसे आप Math विषय में कमजोर है | तो अपने Time Table में Math विषय को ज्यादा Time दे | 
  • परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसी किताबों का चुनाव करें, जिसमे सभी बातें सरल भाषा में बताई गयी हो | जिससे परीक्षा की तैयारी में आपको सहायता मिले | 
  • JEE Advanced Exam की अच्छी तैयारी के लिए आप Google, Youtube का भी सहारा ले सकते है और अपने सभी Doubt को Clear कर सकते है | 
  • अच्छी तैयारी के लिए आप Coaching Center में भी Admission ले सकते है | 
  • अच्छी तैयारी के लिए आप JEE Advanced के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को भी हल कर सकते हो | 
  • JEE Advanced 2023 की तैयारी के समय आप पौष्टिक आहार खाये, थोड़ा घूमे-फिरे और पर्याप्त नींद ले | जिससे आप स्वस्थ रहें | 

यह परीक्षा आपको IIT में प्रवेश पाने के लिए बहुत आवश्यक होती है, इस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ Clear करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी और इसकी अच्छी तैयारी के लिए आप ऊपर बताएं हुए Tips को भी Follow कर सकते है |

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें? (JEE Advanced Question Paper)-

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र (JEE Advanced Paper 2023) डाउनलोड करके आप उसे Solve करके अपनी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है | अगर आप परीक्षा की अच्छे से तैयारी करना चाहते हो, तो JEE Advanced Paper Download 2023 करने होंगे | आइये में आपको JEE Advanced Question Paper को Download करने की Link दे देता हूँ | जिससे आप 10 वर्ष पूर्व से भी अधिक तक के Question Paper Download कर सकते है | JEE Advanced Paper डाउनलोड करने के लिए- Click Here

FAQs-

1. JEE Advanced Official Website कौन-सी है?

उत्तर- JEE Advanced Official Website- jeeadv.ac.in है |

2. जी एडवांस के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

उत्तर- जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में सम्मलित होने के लिए आपको कक्षा 12 वी में कम से कम 75% अंक लाने आवश्यक है | 

3. 12 वी के बाद जेईई एडवांस के लिए कितने प्रयास?

उत्तर- 12 वी के बाद उमीदवार को JEE Main को Clear करना होता है और उसके बाद उमीदवार लगातार अधिकतम 2 बार JEE Advanced परीक्षा दे सकते है | 

4. जेईई एडवांस्ड में कौन बैठ सकता है?

उत्तर- जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा Clear करने वाले Top 2.5 लाख Students को ही जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा में सम्मलित किया जाता है | 

5. जी एडवांस का पेपर कैसे होता है?

उत्तर- जी एडवांस में आपके 2 पेपर होते है और आपके दोनों पेपर 360-360 अंक के होते है | इस परीक्षा में आपसे Objective Type Question पूछे जाते है | इस परीक्षा की समय सीमा मात्र 3 घंटे होती है | इस परीक्षा में आपसे PCM (Physics, Chemistry, Math) आदि विषयों से सवाल पूछते है और इस परीक्षा में आपकी Negative Marking भी होती है |  

Leave a Comment