POLYTECHNIC कोर्स क्या है | इसे कैसे करे, इसकी योग्यताये, फीस, जॉब्स आदि इस कोर्स की पूरी जानकारी | –

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) क्या है, इस कोर्स को कैसे करे, इस कोर्स की क्या-क्या योग्यताये है, इस कोर्स की फीस कितनी है, इस कोर्स के बाद कहा और कौनसी जॉब मिल सकती है आदि इस कोर्स की पूरी जानकारी के बारे में आज हम बात करेंगे |

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) करके विधार्थी इंजीनयर बन सकते है | और इस फील्ड में अपने करियर का निर्माण कर सकता है | इस कोर्स को करके आप इंजीनयर बन सकते है | लेकिन कई बच्चो को पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है , जिससे वो इस कोर्स को नहीं कर पाते है | आज हम उन सभी बच्चो को इस कोर्स के बारे में बताने जा रहे है |

जिससे उन सभी बच्चो को इस कोर्स की पूरी जानकारी हो जाये , और वो इस कोर्स को करके अपना अच्छा करियर का निर्माण कर सकते है | इस कोर्स को करने वाले उमीदवार कक्षा 10 वी या 12 वी के बाद इस कोर्स को कर सकते है | आइये अब हम इस कोर्स के बारे में और जानते है |

Polytechnic Course क्या है | –

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) एक डिप्लोमा कोर्स है , इस कोर्स को करके आप जूनियर इंजीनियर बन सकते है | और अपने करियर का निर्माण कर सकते है | इस संस्थान में तकनीकी संबंधी ज्ञान आप को दिया जाता है | और पॉलिटेक्निक कोर्स को आप कक्षा 10 वी या 12 वी के बाद करके अपने करियर का निर्माण कर सकते है |

इस कोर्स की अवधि 2 से 3 वर्ष होती है | और इस कोर्स को करके आप तकनीकी सम्बन्धी ज्ञान प्राप्त कर सकते हो | और इस कोर्स को करके आप जूनियर इंजीनयर बन सकते है | और अपने एक अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | यह जरूरी नहीं है , कि आपको इंजीनयर बनने के लिए B.Tech या M.Tech कोर्स करना आवश्यक है | आप इस पॉलिटेक्निक कोर्स को करके भी आप इंजीनयर बन सकते हो |  

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

Polytechnic Course की योग्यताये | –

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है , लेकिन आप किसी भी कोर्स में ऐसे ही एडमिशन नहीं ले सकते हो | सभी कोर्स एडमिशन के लिए कुछ योग्यताये निर्धारित करते है | उन योग्यताओं के आधार पर ही आप किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हो | सभी कोर्स की योग्यताये अलग अलग होती है | लेकिन अभी हम पॉलिटेक्निक की बात कर रहे है | इसलिए अभी हम इस कोर्स की योग्यताओं के बारे में जानते है | 

  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 10 वी पास होना अनिवार्य है , और जयादा से ज्यादा स्नातक पास होना अनिवार्य है | आप 12 वी कक्षा के बाद भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते है | 
  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके न्यूनतम अंक 35 % होने अनिवार्य है | 
  • आपको MATH ( गणित ) , SCIENCE ( विज्ञानं ) , ENGLISH ( अंग्रेजी ) आदि आनी जरूरी है | 

यह कुछ योग्यताये है , अगर आप में ये योग्यताये है | तो आप इस कोर्स में एडमिशन लेने के पात्र हो | और आप इस कोर्स में एडमिशन लेके जूनियर इंजीनयर बनकर अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | 

Polytechnic Course कौन सी कक्षा के बाद करे | –

ज्यादातर स्टूडेंट्स जो पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते है | उनके मन में ये सवाल बहुत ज्यादा आता है | कि कौन सी कक्षा के बाद POLYTECHNIC कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहता है | इस सवाल में बच्चे उलझे रहते है , कि वो 10 वी के बाद या 12 वी के बाद या स्नातक के बाद कब यह कोर्स करे | जिससे यह इस कोर्स को आसानी से और अच्छे से कर पाए |

तो उन बच्चो के इस सवाल का जवाब ये है | कि 10 वी कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) करना ज्यादा अच्छा रहता है | क्युकी पॉलिटेक्निक कोर्स की प्रवेश परीक्षा में जो आपसे सवाल पूछे जाते है , वो 10 वी कक्षा के पाठ्यक्रम से होता है | इसलिए जब आप 10 वी कक्षा के बाद इस कोर्स को करते है , तो आप इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा को आसानी से क्लियर कर लेते है | फिर आप इस कोर्स को और भी ज्यादा अच्छे से समझ पाते है | और आप इस कोर्स को खूब अच्छे से कम्पलीट भी कर लेते है | 

Polytechnic एंट्रेंस एग्जाम |- 

जो भी उमीदवार इस कोर्स को करने के लिए इक्छुक होते है , वो इस कोर्स में एडमिशन 10 वी के बाद भी ले सकते है या 12 वी कक्षा के बाद भी ले सकते है , या आप स्नातक ( GRADUATION ) के बाद भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है | लेकिन इस कोर्स में एडमिशन लेना, 10 वी के बाद ज्यादा अच्छा रहता है | इस बारे में आपको पहले ही में ऊपर बता चूका हूँ |

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है | इस कोर्स में एडमिशन के लिए हर वर्ष फॉर्म निकलते है | आप इस कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते है | इसमें आपको CET- COMMON ENTRENCE TEST क्लियर करना पड़ता है | आपको एग्जाम की तैयारी अच्छे से करनी है, तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा | 

काउंसलिंग के लिए अप्लाई करे |-

आपको काउंसलिंग के लिए पास के किसी CENTER ( केंद्र ) पर बुलाया जाता है | जहाँ आपको फॉर्म भरना होता है | उसमे आपको अपने मनपसंद के कोर्स और आपको अपने मनपसंद कॉलेज के नाम लिखने होते है | और फिर एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपकी रैंक के अनुसार आपको आपके मनपसंद कॉलेज में आपको एडमिशन मिलता है | जितनी अच्छी आपकी रैंक होंगी | उतना अच्छा आपको कॉलेज मिलेंगा | 

POLYTECHNIC में कौन-कौन से कोर्स होते है |-

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) के अंतर्गत आपको कई प्रकार के कोर्स मिल जायेंगे, जिन्हे करके आप आपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | इसमें कई सारे और खूब अच्छे कोर्स है | इसलिए पॉलिटेक्निक कोर्स बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है | इसी वजह से ज्यादातर बच्चो द्वारा ये विषय चुना जाता है | अपने अच्छे करियर के निर्माण के लिए | 

  1. AUTOMOBILE ENGINEERING
  2. ELECTRICAL AND ELECTRONICS ENGINEERING
  3. ARCHITECTURE COURCES
  4. MECHANICAL ENGINEERING
  5. CIVIL ENGINEERING
  6. PACKAGING TECHNOLOGY
  7. APPLIED ELECTRONICS & INSTRUMENTATION
  8. COMMERCIAL AND FINE ARTS
  9. ELECTRONICS AND COMMUNICATION ENGINEERING
  10. PETROCHEMICALS ENGINEERING
  11. TEXTILE TECHNOLOGY , CHEMICAL ENGINEERING
  12. AIRCRAFT MAINTENANCE ENGINEERING
  13. CHEMICAL ENGINEERING IN PLASTICS AND POLYMERS
  14. MASS COMMUNICATION
  15. INTERIOR DESIGNING
  16. COMPUTER ENGINEERING
  17. MINING ENGINEERING
  18. HOTEL MANAGEMENT
  19. INFORMATION TECHNOLOGY
  20. LETTER TECHNOLOGY
  21. FOOTWEAR TECHNOLOGY
  22. METALLURGICAL ENGINEERING
  23. PRINTING TECHNOLOGY
  24. DAIRY ENGINEERING
  25. PHARMACY
  26. HOME SCIENCE
  27. PAINT TECHNOLOGY
  28. COMPUTER SCIENCE 
  29. FASHION DESIGNING
  30. GARMENT TECHNOLOGY

Polytechnic Course की फीस कितनी है |

किसी भी कोर्स को करने से पहले हमे अपना थोड़ा बजट देखना पड़ता है, कि हम उस कोर्स की फीस को दे पाएंगे अथवा नहीं | इसलिए किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स की फीस कितनी है | यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी होता है |

आइये अब हम इस कोर्स की फीस के बारे में जानते हो | वैसे पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस 8000-40000 रुपए प्रतिवर्ष तक हो सकती है | और इसकी फीस आपके द्वारा चुने गए पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) और कॉलेज पर भी निर्भर करती है | क्युकी सभी कॉलेज और सभी कोर्स की फीस अलग अलग होती है | 

Polytechnic Course को करने के क्या फायदे है | –

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) बहुत ही बड़ा और बढ़िया कोर्स है , इसलिए इस कोर्स को करने के आपको बहुत फायदे है | इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स द्वारा चुना जाने वाला और लोकप्रिय कोर्स ये है | आइये अब हम इस कोर्स को करने के फायदे जानते है | 

  1. इस कोर्स को करने के बाद आपको पॉलिटेक्निक डिग्री प्रदान की जाती है | 
  2. इस कोर्स की डिग्री से आपको जल्दी से जल्दी और आसानी से नौकरी मिल जाती है | 
  3. इस कोर्स को करने के बाद अगर आप B.Tech कोर्स करते हो , तो आप B.Tech कोर्स के 2nd ईयर में सीधे प्रवेश पा सकते हो | 
  4. इस कोर्स को करने के बाद आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हो , और इस पद के लिए Apply कर सकते हो | 
  5. इस कोर्स को करने के बाद आप कई सारे सरकारी जॉब के लिए APPLY कर सकते हो | 
  6. इस कोर्स की मान्यता 12 वी कक्षा के बराबर होती है | 
  7. आप इस कोर्स की मदद से एक अच्छे और सफल इंजीनियर बन सकते हो | 
  8. जब आप इस कोर्स को करके इंजीनियरिंग करते हो , तो आपको कोई कठिनाई नहीं होती है | आप आसानी से इस कोर्स को कर पाते है | 

Polytechnic Course के बाद करियर | –

पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) करने के बाद आप आगे की पढ़ाई जारी रखके उच्च शिक्षा पा सकते हो | आप इस कोर्स के बाद B.Tech या M.Tech कोर्स करके इंजिनीयरिंग के फील्ड में और ज्यादा शिक्षा पा सकते हो | जब आप इस कोर्स को करके B.Tech कोर्स में एडमिशन लेते है |

तो आप सीधे 2nd year में एडमिशन मिल जाता है | और आप चाहो तो इस कोर्स के बाद अपना खुद का बिज़नेस भी कर सकते हो , जैसे अगर आप ऑटोमोबाइल का कोर्स करते है ,तो आप ऑटोमोबाइल की दुकान खोल सकते हो | और आपको इस कोर्स के बाद वो जॉब आसानी से मिल जाती है | जो आप 12 वी कक्षा के बाद आसानी से पा सकते हो |

इस कोर्स को करने के बाद आप कई फील्ड में खूब अच्छी जॉब पा सकते हो |और अपना एक अच्छा करियर बना सकते हो | इस कोर्स को करने के बाद आपकी शुरुवाती सैलरी कम से कम 10-20 हज़ार रुपए तक होती है | और ये सैलरी आपके अनुभव और आपकी जॉब के अनुसार और बढ़ती जाती है | 

Leave a Comment