POST GRADUATION कोर्स क्या है | इसकी फीस, करियर ऑप्शन, आदि इससे जुडी सभी जानकारी | –

5/5 - (17 votes)

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है | आज हम बात करेंगे , कि पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) P.G कोर्स क्या है , इस कोर्स की फीस कितनी होती है , इस कोर्स के बाद करियर के कौन – कौन से ऑप्शन है | पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स होता है |

आज हम आपको POST GRADUATION जिसकी SHORT FORM – P.G है, उसके बारे में आपको बतायंगे | POST GRADUATION कोर्स को हिंदी में ( स्नातकोत्तर ) कहते है | हर एक व्यक्ति को अपना अच्छा करियर बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है | उच्च शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति अपने अच्छे करियर का निर्माण नहीं कर सकता है |

हर एक व्यक्ति को उच्च शिक्षा तो लेनी ही चाहिए | लेकिन कई व्यक्ति को पता ही नहीं होता है , कि ग्रेजुएशन के बाद वो और भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है | पोस्ट ग्रेजुएशन करके आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हो | फिर अपने करियर को और भी अच्छा और उज्जवल बना सकते हो | 

POST GRADUATION (P.G) कोर्स क्या है | –

पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) कोर्स करके आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हो | इस कोर्स को बैचलर डिग्री कोर्स कहते है | इस कोर्स को करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना आवश्यक है | आजकल सभी फील्ड में ऊंचे पद पाने के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है | तभी आप तभी उस पद के पात्र कहलाते है | और हमेशा आप को अपने अच्छे करियर बनाने के लिए उच्च शिक्षित होना आवश्यक होता है |

जब आपकी ग्रेजुएशन ( स्नातक ) क्लियर हो जाती है | तब आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करनी आवश्यक होती है | तभी आप अच्छा पद प्राप्त कर सकते हो और अपना करियर बना सकते हो | इस पोस्ट ग्रेजुएशन  को मास्टर डिग्री भी कहते है | पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) को हिंदी में परस्नातक / स्नातकोत्तर कहते है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

POST GRADUATION (P.G) कोर्स को करने की क्या योग्यताये है | –

पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) P.G कोर्स को करने के लिए आपको सर्वप्रथम किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन कम्पलीट करना अनिवार्य है | ग्रेजुएशन करके ही आप इस कोर्स को करने के योग्य कहलाते है | ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद आपको कौन से कोर्स से पोस्ट ग्रेजुएशन करनी है | यह निश्चित करिये |  कोर्स में एडमिशन ले लीजिये |

आप कक्षा 12 वी के बाद भी कोई ऐसा कोर्स कर सकते है | जिसमे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों कम्पलीट हो जाये | जैसे आप 12 वी के बाद LLB का कोर्स 5 वर्ष की अवधि का भी कर सकता , क्युकी इस कोर्स को करके आप ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है | पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स को करने की अवधि सामान्यता 2 वर्ष की होती है | कुछ कोर्स ही है ,जिनकी अवधि 1 वर्ष या 3 वर्ष या ज्यादा होती है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

POST GRADUATION (P.G) कोर्स को कैसे करे | –

P.G कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन कम्पलीट करनी अनिवार्य है | उसके बाद ही आप पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) में एडमिशन ले सकते हो |  ग्रेजुएशन कोर्स करके आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हो | और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | पोस्ट ग्रेजुएशन आप 2 वर्ष में भी कर सकते हो | लेकिन कुछ कोर्स ऐसे भी होते है |

जिनकी अवधि 2 वर्ष से कम या अधिक होती है |

इस कोर्स को आप 2 प्रकार से कर सकते हो |

1 रेगुलर मोड़ 2. डिस्टेंस / प्राइवेट मोड़ | आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स रेगुलर या प्राइवेट दोनों तरह से कर सकते हो | ज्यादातर सभी कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएशन को प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरह से करते है | कुछ कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा लेते है | 

1. रेगुलर – इसमें आपको प्रतिदिन कॉलेज जाना पड़ता है , और पढ़ाई करनी पड़ती है | इसमें आपकी उपस्थिति कम से कम 75 % होनी आवश्यक है | 

2. प्राइवेट – इसमें आपको सिर्फ प्रैक्टिकल देने और एग्जाम देने कॉलेज जाना पड़ता है | बाकि समय आप कोई और काम भी कर सकते हो | यह ज्यादातर वो बच्चे करते है , जो कुछ काम कर रहे होते है | और रोज़ कॉलेज नहीं जा सकते है | 

POST GRADUATION (P.G) कौन से कोर्स से कर सकते है | –

पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) P.G आपको उसी विषय से करनी चाहिए , जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन कम्पलीट की है | आप उस विषय से भी पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट कर सकते हो | जिस विषय में आपकी रूचि अधिक है | आइये अब हम कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स बताते है , जिनमे से चुनकर आप अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन को कम्पलीट कर सकते हो | आइये अब हम बात करते है , कि आप कौन – कौन से P.G कोर्स कर सकते है | 

  1. M.A
  2. M.D
  3. M.S
  4. M.Com
  5. M.Sc
  6. M.Tech
  7. MCA
  8. M.Ed
  9. MBA
  10. MSW
  11. MCS
  12. M.Ed

POST GRADUATION (P.G) कोर्स के बाद क्या करे | –

अब आप ये सोच रहे होंगे , कि आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बाद क्या कर सकते हो | आइये अब हम बात करते है , कि आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बाद क्या कर सकते है | 

  • आप इस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढ़ाई भी कर सकते हो | 
  • आप इस कोर्स के बाद अपना कोई बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हो , और अपना अच्छा करियर बना सकते हो |  
  • आप  P.G करके कोई अच्छे बड़े पद पर जॉब पा सकते हो अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | 
  • आप किसी सरकारी जॉब की तैयारी कर सकते हो , और सरकारी जॉब का एग्जाम देकर सरकारी जॉब पा सकते हो | 
  • आप अपने विषय की कोचिंग क्लास खोल सकते हो , और छोटे बच्चो के डाउट को Solve कर सकते हो | 
  • आप अपने विषय की आगे रिसर्च भी कर सकते हो | 

POST GRADUATION (P.G) कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन | –

पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) P.G कोर्स करने के बाद आप अपने करियर का निर्माण आसानी से कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप कई फील्ड में अपने करियर का निर्माण कर सकते हो | जैसे –

  1. MARKETING 
  2. BANKING
  3. FINANCE
  4. SALES
  5. INSURANCE
  6. ELECTRONIC MEDIA
  7. PRINT
  8. SOCIAL WORK
  9. IT
  10. TECHNICAL
  11. ISRO ,DRDO
  12. RESEARCH & DEVELOPMENT
  13. PRIVATE LABS
  14. CHEMICAL FACTORIES
  15. AGRICULTURE
  16. FOOD & DRUG COMPANY
  17. RBI JOBS
  18. IFS OFFICER
  19. OFFICER ININDIAN RAILWAY
  20. STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION आदि | 

POST GRADUATION (P.G) कोर्स करने के फायदे क्या है | –

P.G कोर्स यानि कि पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) कोर्स करने के बहुत ज्यादा फायदे है , क्युकी इस कोर्स को करके आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | और भी फायदे है , जो अभी में आपको बताता हूँ | 

  • P.G कोर्स करने के बाद आप उच्च शिक्षित हो जाते हो , जिससे आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है , और आप उस जॉब में अपना अच्छा करियर बना सकते हो | 
  • P.G कोर्स करने के बाद आप उच्च शिक्षित हो जाते है , और आपको समाज में सम्मान भी मिलता है | 
  • P.G कोर्स करने के बाद आप कई ऐसी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो , जिसमे पोस्ट ग्रेजुएशन क्लियर करना अनिवार्य होता है | 
  • आजकल ज्यादातर  बच्चे अपने घर की आर्थिक स्थिति की वजह से ग्रेजुएशन करके ही जॉब शुरू कर देते है , इसलिए पोस्ट ग्रेजुएट बच्चे बड़ी मुश्किल से मिलते है | जिसकी वजह से पोस्ट ग्रेजुएट बच्चो को अच्छी जॉब मिलने के ज्यादा चांस होते है | 
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों जॉब करने के पात्र होते है | आप सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई करके उसकी तैयारी कर सकते है | आदि | 

पोस्ट ग्रेजुएशन (POST GRADUATION) P.G करके आपको खूब फायदे मिलते है , इसलिए अगर आप अपना अच्छा करियर बनाना चाहते हो | तो आपको ग्रेजुएशन अवश्य करनी चाहिए | जिससे आपको अच्छे फील्ड में अच्छी जॉब मिल संके | 

Leave a Comment