हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | RASOfficer क्या है, RAS की योग्यता क्या है और इस पद को कैसे प्राप्त करे आदि इससे जुडी पूरी जानकारी हिंदी में | RAS का पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Rajasthan Administrative Service) है | यह राज्य स्तर (State Level) पर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी पोस्ट होती है | इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है | अगर आप RAS की पोस्ट को पाना चाहते हो, तो आपको इसके बारें में पूरी जानकारी होनी आवश्यक है | RPSC राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) के अधीन एक बोर्ड है, इस बोर्ड के द्वारा हर वर्ष RAS के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है |
RAS Officer क्या है?
RASOfficer की पोस्ट एक सिविलियन पोस्ट (Civilian Post) के अंदर आती है, RASOfficer की पोस्ट IAS के बाद सबसे अधिक पावर की पोस्ट होती है | RASOfficer की पोस्ट एक राज्य स्तर (State Level) की पोस्ट होती है, RASOfficer का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है | इस पोस्ट की सैलरी (Salary) भी काफी अच्छी होती है | यह राज्य स्तर की सबसे बड़ी पोस्ट होती है, इसलिए इस पोस्ट को पाना इतना आसान नहीं होता | इस पोस्ट को पाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है | RAS Officer के पद पर भर्ती राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा होती है | RASOfficer की पोस्ट पर भर्ती हर वर्ष निकाली जाती है | इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आपको कई सारे चरण को क्लियर करना होता है |
RAS Officer की Full-Form क्या होती है?
कई लोगों के मन में सवाल उठता है, कि RASOfficer की Full-Form क्या है | RASOfficer का पूरा नाम राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) है | RAS Officer की पोस्ट बहुत ही अच्छी और जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है | कई लोग इस Post को प्राप्त करना चाहते है, लेकिन इस पोस्ट को पाना इतना आसान नहीं है | इस पोस्ट को पाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी | RASOfficer का पद राज्य स्तर (State Level) का सबसे ऊँचा पद होता है, RASOfficer के पद को पाने के लिए आपको खूब कड़ी मेहनत करनी होंगी |
RAS Officer बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं (Qualification) कौन-सी है?
RASOfficer का पद एक बहुत ही अच्छा और सम्मानजनक पद होता है, लेकिन इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको खूब मेहनत भी करनी ही होंगी | साथ में आपमें कुछ योग्यताएं (Qualification) भी होनी आवश्यक है, इस पद के लिए | लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) द्वारा प्रत्येक वर्ष RAS Officer के पद के लिए फॉर्म (Form) निकाला जाता है | आप फॉर्म भरकर RASOfficer के पद के लिए आवेदन (Apply) कर सकते है | लेकिन इस पद के लिए कुछ योग्यताएं है, जिनके बारें में आपको जानकारी होनी आवश्यक है |
- RAS के पद को पाने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी पास करनी होंगी |
- RAS कक्षा 12 वी के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) करना आवश्यक है | (RAS Post for Graduate Candidate)
- RAS के पद के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक है
RAS Officer कैसे बने?
RASOfficer बनने के लिए आपको सबसे पहले खूब मेहनत करनी होंगी और आपमें ऊपर दी गयी सभी योग्यताएं (Qualification) होनी आवश्यक है | अगर आपमें ये सभी योग्यताये है, तो आप RASOfficer की परीक्षा के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हो और इस पद को पा सकते हो | RAS के पद पर भर्ती राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा होती है | इसके द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमे 3 चरण होते है | आपको RAS बनने के लिए ये तीनो चरणों को अच्छे अंको और प्रदर्शन के साथ क्लियर करना होंगा | आइये अब हम इन तीनो चरणों के बारें में बात करते है |
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
RASOfficer के पद को पाने के लिए आपको सबसे पहले इस चरण को क्लियर करना होता है | RASOfficer के पद को पाने के लिए यह सबसे पहला चरण होता है | इस चरण में वो सभी उम्मीदवारों को सम्मलित किया जाता है, जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है | इस परीक्षा को क्लियर करना आवश्यक होता है, इस परीक्षा को क्लियर करके ही आप इसके अगले चरण यानि कि मुख्य परीक्षा (Mains Exam) तक पहुंच सकते है | यह परीक्षा 200 अंको की कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ (Computer Based Objective) प्रकार की परीक्षा होती है | इस परीक्षा में आपसे 200 प्रश्न पूछे जाते है, इन 200 प्रश्न के उत्तर देने के लिए आपको 3 घंटे का समय देना होता है | इस परीक्षा को क्लियर करके ही आप मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित हो सकते हो |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
यह परीक्षा RASOfficer बनने के लिए दूसरा पड़ाव होता है, इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए आपको पहला पड़ाव को क्लियर करना आवश्यक है यानि कि जो उमीदवार प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) को क्लियर कर लेते है, वो उमीदवार इस मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित हो सकते है | मुख्य परीक्षा (Mains Exam) आपकी लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है, इस परीक्षा में आपके 200-200 अंक के 4 पेपर होते है | इस परीक्षा के लिए भी आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है | RASOfficer बनने के लिए इस चरण को क्लियर करना आवश्यक था, इस चरण को जो उमीदवार क्लियर कर लेता है | उसे अगले चरण यानि, कि साक्षात्कार (Interview) के लिए बुला लिया जाता है |
साक्षात्कार (Interview)
यह RASOfficer बनने के लिए तीसरा और आखरी पड़ाव (Last Stage) होता है, इस पड़ाव को पार कर पाना इतना आसान नहीं है, इस पड़ाव को पार करने के लिए आपको खूब जमकर मेहनत करनी पड़ती है | तब जाकर ही आप इस पड़ाव को पार कर सकते है | इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए आपको मुख्य परीक्षा (Main Exam) को क्लियर करना आवश्यक है | इस पड़ाव में आपसे कुछ अधिकारीयों (Officers) द्वारा कुछ सामान्य ज्ञान, सामायिक घटनाये आदि विषय से सवाल पूछते है | जिनके आपको बिलकुल सही से उत्तर देना होता है | साक्षात्कार (Interview) के बाद मेरिट लिस्ट (Marit List) निकाली जिसमे उमीदवार के प्रदर्शन के अनुसार उन्हें रैंक (Rank) प्रदान की जाती है | जैसी आपको रैंक (Rank) प्राप्त होती है, वैसा आपको RASOfficer का पद प्राप्त होता है |
RAS Officer बनने के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी RASOfficer की परीक्षा को देना चाहते हो, तो आपको उसके लिए सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की Official Website पर जाना होंगा | वहां आपसे जो-जो जानकारी मांगी जाए उसे आप बिलकुल सही-सही भरते रहे और आपको वहां कुछ मुख्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे | अब आपका आवेदन पूरा हो चूका है |
RAS Officer की परीक्षा का Syllabus क्या है?
RAS Officer बनने के लिए आपकी परीक्षा 2 चरणों में पूरी होती है | पहला प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा इसके बाद आपका इंटरव्यू होता है | आइये अब हम प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस जानते है |
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-
- Indian History (भारतीय इतिहास)
- Economy of Rajasthan (राजस्थान की अर्थव्यवस्था)
- History, Art, Tradition, Culture (इतिहास, कला, परंपरा, संस्कृति)
- Science and Technology (विज्ञानं और तकनीक)
- Current Affairs (सामयिकी)
- Geography of Rajasthan (राजस्थान का भूगोल)
- Reasoning and Mental Ability (तर्क और मानसिक क्षमता)
- Economic Concepts and Indian Economy (आर्थिक अवधारणाएं और भारतीय अर्थव्यवस्था)
- Geography of World and India (विश्व और भारत का भूगोल)
- Political and Administrative System of Rajasthan (राजस्थान की राजनीतिक और प्रशसनिक व्यवस्था)
- Indian Constitution, Political System, and Governance (भारतीय सविधान, राजनीतिक व्यवस्था, और शासन)
2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)–
- History (इतिहास)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Sociology, Management, and Business Administration (समाजशास्त्र, प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन)
- General Science and Technology (सामान्य विज्ञानं और प्रोधोगिकी)
- Earth Science (Geography and Geology) (पृथ्वी विज्ञानं (भूगोल और भूविज्ञान))
- Logical Reasoning, Mental Ability, and Basic Numeracy (लॉजिकल रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी और बेसिक न्यूमेरिकेसी)
- Indian Political System, World Politics, and Current Affairs (भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति और समसामयिक मामले)
- Administrative Ethics, Behaviour, and Law (प्रशासनिक नैतिकता, व्यवहार और कानून )
- Concepts, Issues, and Dynamic of Public Administration, and Management (लोक प्रशासन और प्रबंधन की अवधारणाएं, मुद्दे और गतिशीलता)
- General English (सामान्य अंग्रेजी)
- General Hindi (सामान्य हिंदी)
RAS Officer की Salary कितनी होती है?
RAS Officer का पद बहुत ही अच्छा और शक्तिशाली पद होता है, इस पद की सभी खासियत के बारे में आप जानते ही है | लेकिन किसी भी पद की सैलरी कितनी होती है, यह उमीदवार को पता होना आवश्यक है | RAS Officer के पद की Salary 40-हज़ार से 50 हज़ार तक होती है और यह आपके अनुभव के साथ और भी बढ़ सकती है | इस पद पर रहकर आपको अच्छी-खासी सैलरी के साथ-साथ कई सारी सरकारी सुविधाएँ भी प्राप्त होती है |