सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में आपको कंप्यूटर लेंग्वेज जैसे- java, C+, C++, पाइथन आदि कई सारी भाषाएँ सिखाई जाती है |

Software Engineer कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको  कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया हुआ हो या आप इसका डिप्लोमा भी कर सकते है |

Software Engineer बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

1. BCA  2. B.Tech in Computer Science 3. B.sc in Computer Science 4. Diploma In Computer Science 5. B.Tech in IT | etc.

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स  4 वर्ष की होती है इसमें आपको कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करनी होती है |

Software Engineer कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाये जाते है? 

1. Computer Programming 2. Software development 3. Networking 4. Software Design etc.

Software Engineer कोर्स की फीस कितनी होती है?

Software Engineer की 1 साल की फ़ीस 40000 से लेकर 50000 तक है

Software Engineering कोर्स के लिए प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी लिस्ट | 

1. मद्रास क्रिश्चिन कॉलेज, चेन्नई  2. शिवजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी  3. इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्विद्यालय, दिल्ली 

Software Engineering कोर्स के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है | 

1. Software Engineer  2. Software Specialist 3. Software trainee Developer 4. Sales Manager  5. Software Architect

Software Engineer की Salary कितनी होती है?

आपको सैलरी कम से कम 30-35 हज़ार से लेकर 55-60 हज़ार प्रतिमाह तक मिल सकती है