Software Engineering क्या है, Software Engineer कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में | –

5/5 - (9 votes)

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | Software Engineering क्या है और Software Engineer कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में | आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है, डेली नई- नई टेक्नोलॉजी आ रही है | डेली नए-नए स्मार्टफोन और लैपटॉप लांच हो रहे है | और इन लैपटॉप और स्मार्टफोन को चलाने के लिए इनमे सॉफ्टवेयर का होना बहुत ही जरूरी होता है, और इन सॉफ्टवेयर का निर्माण सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा किया जाता है |

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स इंजीनियरिंग फील्ड का बहुत ही अच्छा कोर्स होता है | और कई बच्चो का सपना होता है, इस कोर्स को करने का | और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का, क्युकी आजकल आईटी कंपनी में भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बहुत ही ज्यादा मांग है | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड में बहुत ही अच्छा करियर है | क्युकी रोज़ नई- नई टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर बाजार में लांच होते रहते है | इसलिए इन सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के निर्माण करने वाले को ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते है | सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य है, कि वो रोज़ नए- नए सॉफ्टवेयर बनाये, पुराने सॉफ्टवेयर को अपडेट करे |

नए सॉफ्टवेयर में नए-नए फीचर्स डाले | और आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है, आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हो, कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड में कितना अच्छा करियर है | अगर आपका भी सपना है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का | तो आज में आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बताता हूँ और सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने के बारे में बताता हूँ | 

Software Engineering कोर्स क्या है | –

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineer) कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स है | यह कोर्स इंजीनियरिंग फील्ड के अंतर्गत आता है | और ज्यादातर बच्चो का सपना होता है | कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाये | और इस फील्ड में बहुत ही अच्छा करियर होता है, यानि कि आप इस फील्ड में आकर अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |

आजकल टेक्नॉलजी का युग है, रोज़ नए-नए एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, टेक्नोलॉजी बाजार में आ रहे है | और इन सभी एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, टेक्नोलॉजी का निर्माण सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा करा जाता है | और कोई भी एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर जब बाजार में आता है, या इन में कोई भी अपडेट आता है, वो सभी अपडेट सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा ही लाये जाते है | एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है, कि वो नए-नए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को बनाये, उनमे सुधार करे और उनमे अगर कोई परेशानी आती है, तो उसे हल करे |

अगर इसमें कोई भी परेशानी आती है, तो वो सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) ही दूर कर सकता है | क्युकी इसमें जो भाषा लिखी होती है, वो सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही समझ सकता है | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में आपको java, C+, C++, पाइथन आदि कई सारी भाषाएँ सिखाई जाती है | इसमें आपको सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन आदि कैसे बनाई जाती है, इसमें सुधार कैसे किया जाता है, और इसमें कोई परेशानी आने पर उसे हल कैसे करें | आदि सभी बातें सिखाई जाती है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

आप Software Engineer कैसे बन सकते हो?

अगर आपका भी सपना है, कि आप Software Engineering फील्ड में कदम रखकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो | तो आज में आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो, तो उसके लिए आपको पहले से ही अपने मन में ठानना होंगा | लेकिन आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड का चुनाव तभी करे, जब आपकी रूचि टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर और इसकी भाषा में हो |

आप बिना रूचि के अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर कभी ही बन सकते हो | अगर आपकी रूचि इसमें है, तो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का कार्य कक्षा 10 वी के बाद से ही करना होंगा | यानि कि अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो, तो आपको कक्षा 11 वी से ही PCM – Physics (भौतिक विज्ञानं), Chemistry (रसायन विज्ञानं), Math (गणित) आदि विषयो का चुनाव करना होंगा | और इन सभी विषयों पर अपनी पकड़ को मजबूत करना होंगा | क्युकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए यह विषय बहुत जरूरी होते है |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से आप B.Tech (Bachelor of Technology), B.Sc in Computer (Bachelor of Science) या BCA (Bachelor of Computer Application) आदि कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स को कर सकते हो | यह सब कंप्यूटर कोर्स है, इन कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सम्बंधित ज्ञान दिया जाता है, यानि कि इसमें आपको कंप्यूटर भाषा का ज्ञान कराया जाता है, इसमें आपको Java, C, C++, HTML, पाइथन आदि कई कंप्यूटर भाषाओँ का ज्ञान कराया जाता है | और ये भाषा सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए बहुत ही जरूरी होती है |

इस कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन कैसे बनाये और उसमे आने वाली परेशानी को कैसे हल करें, आदि बातें बताई जाती है | इस कोर्स के बाद आप इसमें मास्टर डिग्री भी कर सकते हो | और सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश कर सकते हो | कोशिश करके ही आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन पाओंगे | आप कोशिश कर करके अपनी स्किल को अच्छा कर लीजिए | जब आपको अच्छा अनुभव हो जायेंगा, आप तब जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | 

Software Engineer बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) बनना चाहते हो, तो आपको ये जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है | कि आप कक्षा 12 वी के बाद ऐसा कौन सा कोर्स चुने जिससे आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में कदम रखकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन संके | यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्युकी कई लोग इस बारे में नहीं जानते है | कि वो कक्षा 12 वी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें | और कई बार वो गलत फैसला ले लेते है |

जिससे उनका सपना भी टूट जाता है | आइये में आपको उन कोर्स के नाम बताता हूँ | जिन्हे आप कक्षा 12 वी के बाद करके सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में कदम रख सकते हो और एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हो | आइये अब हम जानते है | 

  • BCA – Bachelor of Computer Application 
  • B.Tech in Computer Science – Bachelor of Technology
  • B.sc in Computer Science – Bachelor of Science
  • Diploma In Computer Science
  • B.Tech in IT

आप इस कोर्स के बाद और भी अच्छा ज्ञान और जानकारी के लिए इसमें मास्टर डिग्री कोर्स को भी कर सकते हो | 

  • MCA – Master of Computer Application
  • M.Tech in Computer Science – Master of Technology
  • M.Sc in Computer Science – Master of Science

आदि कई सारे कोर्स होते है, जिन्हे आप कर सकते हो | और एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) बन सकते हो | आपभी अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो, तो आप हमारे संग जुड़े रहिये | आगे आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुडी हुई कई सारी जानकारी मिल जाएँगी | 

Software Engineer कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाये जाते है | –

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineer) कोर्स करियर के हिसाब से कितना बढ़िया है, यह तो आप जानते ही हो | लेकिन जब आप इस कोर्स को करोंगे | तो आपको क्या-क्या पढ़ना होंगा, और इन कोर्स में आपकों क्या-क्या सिखाया जाता है | यह सभी बातें आपका जानना जरूरी है, जिससे आपको पता चल संके |

कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन-कौन से विषय पढ़ने पढ़ते है | जिससे आप उन विषय की खूब अच्छे से तैयारी कर पाएं | आइये में आपको बताता हूँ, कि आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या पढ़ना पढ़ता है | 

  • Computer Programming
  • Software development
  • Networking
  • Software Design
  • Database Management System
  • Configuration Management
  • Computer Architecture
  • An Assessment of Process Life Cycle Model
  • Academic Skills for Computing
  • Software Reliability
  • Object-Oriented Design
  • Software Testing Assurance
  • Software Technology and Problem Solving
  • Software Testing Strategies
  • Software Testing Techniques
  • People and Software Engineering
  • Case Study
  • Professional Awareness

Software Engineer कोर्स की फीस कितनी होती है | –

यह तो आपको पता ही है, कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करियर के हिसाब से कितना अच्छा और बढ़िया कोर्स है | इसलिए आजकल ज्यादातर बच्चो का सपना होता है, कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने | और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा होता है | लेकिन अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो, तो आपको यह कोर्स करना हो होंगा |

या आप कोई और कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स को कर सकते हो | और इस फील्ड में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | इस कोर्स को करने से पहले कई उमीदवारो के मन में एक सवाल उठता है, कि इस कोर्स की फीस कितनी होती है | लेकिन में आज उन सभी उम्मीदवारों के इस प्रश्न का हल आज दे रहा हूँ | यानि कि में आज उन सभी उम्मीदवारों को इस कोर्स की फीस बता रहा हूँ | वैसे आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हो और गवर्नमेंट कॉलेज से भी | वैसे ज्यादातर गवर्नमेंट कॉलेज की फीस बहुत ही कम होती है |

लेकिन कई  कॉलेज जो आपको ज्यादा सुविधा देते है, और बहुत ही प्रसिद्ध कॉलेज होते है | तो उन कॉलेज की फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है | इसी प्रकार प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक ही होती है | खाशकर गवर्नमेंट कॉलेज से | और हो सकता है, आपको प्राइवेट कॉलेज में और भी ज्यादा सुविधाएं मिल जाएँ | इसलिए आप जिस भी कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स को करना चाहते हो | तो उस कॉलेज की पहले आप ऑनलाइन या कॉलेज से फीस की सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हो | 

Software Engineering कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए | –

अगर आपका भी सपना है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का | तो आपमें कुछ योग्यताएं होनी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए | अगर आपमें यह योग्यताएं नही है, तो आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते और एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन सकते हो |

आइये अब हम बात करते है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स की योग्यताएं की | कि इस कोर्स को करने की क्या-क्या योग्यताएं है | 

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी PCM – ( Physics, Chemistry, Math ) से पास करनी आवश्यक है | 
  • इंजीनियरिंग कोर्स बहुत ही अच्छा और बढ़िया होता है, और इस कोर्स में कई सारे लोग एडमिशन लेना चाहते है | अपने अच्छे करियर के निर्माण के लिए | लेकिन कॉलेज सभी बच्चो को एडमिशन नहीं दे सकता है | इसलिए ज्यादातर विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी में इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE MAIN और  JEE ADVANCE परीक्षा क्लियर करनी जरूरी होती है, तो कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुद भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है | इसलिए आपको खूब मेहनत करके इस परीक्षा को क्लियर करना होंगा, तभी आप इस कोर्स मे एडमिशन पा सकते हो | 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करनी होंगी | और इस क्षेत्र में ज्यादा ज्ञान पाने के लिए आपको मास्टर डिग्री कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हो | 
  • अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में और भी अच्छा ज्ञान प्राप्त करना है, तो आप P.G कोर्स यानि कि मास्टर डिग्री कोर्स भी कर सकते हो | इस कोर्स में एडमिशन कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी आपके ग्रेजुएशन के अंक के अनुसार करते है | तो कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेते है | 
  • अगर आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी या विश्विद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेते हो, तो आपको SAT प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होंगा | 
  • और अगर आप किसी विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी में P.G डिग्री यानि कि मास्टर डिग्री कोर्स को करते हो, तो आपको GRE प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होंगा | तभी आप इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हो | 

यह कुछ योग्यताएं है, जो उस उमीदवार में होनी आवश्यक है | जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है | 

Software Engineering कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हो, और एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हो | तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होंगा | अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो, तो आपको उस कॉलेज में उस कोर्स के लिए आवेदन करना आवश्यक है |

अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हो, तो आपको भी किसी अच्छे से कॉलेज में इस कोर्स के लिए आवेदन करना होंगा | अगर आपभी आवेदन करना चाहते हो, तो आपके ये स्टेप फॉलो करने होंगे | 

  • सबसे पहले आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हो, उस कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये | 
  • वहां आपको एक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेंगा, जिस पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है | फॉर्म भरकर आपको वहां से एक User ID और Password मिलेंगा | 
  • उसके बाद आप अपने User ID और Password की सहायता से Sign in करना है, उसके बाद को अपने कोर्स का आपको चुनाव करना है | 
  • फिर आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है, शैक्षिक योग्यताएं आदि 
  • फॉर्म को सहीं से भरने के बाद आपको उसे सबमिट करना है, और आवेदन शुल्क को जमा करना है | 

आपका इस कोर्स के लिए आवेदन हो गया है, अगर कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, तो आपको प्रवेश परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार करना होंगा | 

Software Engineering कोर्स के लिए प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी लिस्ट | – 

भारत में कई सारे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज है, जहाँ हर वर्ष कई बच्चे एडमिशन लेते है | और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग फील्ड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर अपने अच्छे और उज्जवल करियर का निर्माण करते है |

लेकिन अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में कदम रखना है, और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करना है | तो आपको किसी अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन लेना होंगा | जिससे आपको इस फील्ड का अच्छा ज्ञान हो जाएँ, और आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर संको | आइये जानते है | –

  • आंध्र यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, विशाखापट्नम 
  • देवी आहिल्या यूनिवर्सिटी , इंदौर 
  • मद्रास क्रिश्चिन कॉलेज, चेन्नई 
  • शिवजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुरी 
  • इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्विद्यालय, दिल्ली 
  • इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई 
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 
  • GKM कॉलेज और इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई 
  • पार्क कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोयबंटूर 
  • नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी 
  • श्रीनिवास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मैंगलोर 
  • गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  • CV रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भवनेश्वर 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर इंडिया, कोलकाता 
  • नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक 
  • द ऑक्सफ़र्ड कॉलेज ऑफ़ साइंस, बैंगलोर 

Software Engineering के कार्य क्या-क्या है | –

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आजकल बहुत ज्यादा मांग है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर की सभी भाषाओ का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है | जैसे- Java, C+, C++, HTML आदि कई सारी भाषाएँ होती है |

जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आनी आवश्यक है | आइये अब हम बात करते है, कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को क्या-क्या कार्य करने पड़ते है | यानि कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य कौन-कौन से होते है | 

  • एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बहुत ही मुख्य कार्य होता है, प्रोग्रामिंग करना | 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य होता है, कि वो लैपटॉप-मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर बनाये, और किसी सॉफ्टवेयर में आने वाली परेशानी को ख़तम करे | यह कार्य भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा ही किया जाता है | 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य होता है, कि वो नए-नए और अच्छे-अच्छे एप्लीकेशन का निर्माण करे | और किसी भी एप्लीकेशन में आने वाली दिक्कत को हल करें | 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य होता है, कि नए सॉफ्टवेयर या जिन सॉफ्टवेयर में अभी सुधार किया गया है | उन सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करें | 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य होता है, कि वो ऐसे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन का निर्माण करे | जो यूजर के काम आये | 

Software Engineering कोर्स के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है | –

आज के युग को देखते हुए, आप ही अंदाज़ा लगा सकते हो | कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर का करियर कितना अच्छा और बढ़िया है | आजकल का युग जो है, वो टेक्नोलॉजी का युग है | और इस टेक्नोलॉजी के युग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बहुत ही अधिक डिमांड है | आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करके अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करके आसानी से एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हो | और एक अच्छी जॉब पा सकते हो |

अच्छी जॉब पाने के लिए आप कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप अवश्य करे, इससे आपको सॉफ्टवेयर बनाना, सभी भाषाओ का अच्छा ज्ञान आदि हो जायेंगा | और आपको अनुभव भी हो जायेंगा | जिससे आपको किसी भी अच्छी कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाएँगी | आइये में आपको कुछ कंपनी और जॉब के नाम बताता हूँ | जो आपको इस कोर्स को करने के बाद मिल सकती है | 

Company ( कंपनी ) –

  • Google
  • Wipro
  • Oracle
  • TCS
  • IBM

Jobs ( नौकरी ) –

  • Software Engineer 
  • Software Specialist
  • Software trainee Developer
  • Sales Manager 
  • Software Architect
  • Software Developer
  • Video Game Designer
  • Cyber Security Manager
  • Chief Technical Officer

ये कुछ कंपनी और जॉब के नाम है, जहाँ आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर आसानी से जॉब मिल सकती है | इसके अलावा और भी कई सारी कंपनी और जॉब्स है, जिन्हे आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद कर सकते हो | 

Software Engineer की Salary कितनी होती है?

Software Engineer की Salary कितनी होती है?
pixabay.com

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब बहुत ही अच्छी और बढ़िया होती है, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बहुत ही अच्छा और बढ़िया सैलरी पैकेज प्राप्त होता है | और इस कोर्स को करके आप अपने खूब अच्छे और बढ़िया करियर का निर्माण कर सकते हो | इस कोर्स के बाद आपकी सैलरी आपके अनुभव और आपके स्किल पर निर्भर करती है | क्युकी जितनी अच्छी आपकी स्किल्स होंगी, उतनी अच्छी आपको नौकरी मिल जाएँगी |

जब आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते हो, तो आपको सबसे अच्छी कंपनी में सबसे अच्छी जॉब भी मिल जाती है | और जितनी अच्छी कंपनी और जितनी अच्छी जॉब आपको उतनी अच्छी सैलरी मिल जाती है | इस कोर्स को करने के बाद आपको सैलरी कम से कम 40-45 हज़ार से लेकर 55-60 हज़ार प्रतिमाह तक मिल सकती है |  और अगर आप अनुभवी है, और अगर आपमें सॉफ्टवेयर बनाने की अच्छी स्किल है |

तो आपको इससे भी अच्छी और ज्यादा सैलरी मिल सकती है | और आपको किसी अच्छी कंपनी में भी जॉब मिल सकती है | इसलिए आप खूब मेहनत से इस कोर्स को करें और समझे | जिससे आप एक अच्छे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाएँ | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

FAQ

12वीं के बाद Software Engineering कोर्स कैसे करें?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स में आपको कंप्यूटर लेंग्वेज जैसे- java, C+, C++, पाइथन आदि कई सारी भाषाएँ सिखाई जाती है |

Software Engineer कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया हुआ हो या आप इसका डिप्लोमा भी कर सकते है | 

Software Engineer बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

1. BCA 
2. B.Tech in Computer Science
3. B.sc in Computer Science
4. Diploma In Computer Science
5. B.Tech in IT | 

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स 4 वर्ष की होती है | इसमें आपको कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करनी होती है | 

Software Engineer कोर्स की फीस कितनी होती है?

इस कोर्स की 1 साल की फ़ीस 40000 से लेकर 50000 तक है | 

Software Engineer की Salary कितनी होती है?

आपको सैलरी कम से कम 30-35 हज़ार से लेकर 55-60 हज़ार प्रतिमाह तक मिल सकती है | 

Google Web Stories

Leave a Comment