यह सच है, डिग्री के बिना भी आप पत्रकार बन सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना डिग्री के पत्रकारी में कदम रख सकते हैं और आपकी कैरियर में मदद कर सकते हैं।

आपको सब से पहले पत्रकार बनने की इच्छा या रूचि होनी चाहिए | क्युकी बिना रूचि के किया गया काम बहुत काम सफल होता है, और आप उस फील्ड से जल्दी से बोर होने लगोगे | 

पत्रकार बनने की इच्छा होना |

अगर आपको पत्रकारिता में इच्छा या रूचि लानी हो तो आप किसी मशहूर पत्रकार को देखना चाहिए उसके इंटरव्यू देखने चाहिए उसके लेख को पड़ना चाहिए | 

आप अपना यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हो जिससे आप बिना डिग्री के यूट्यूब पर पत्रकार बन सकते हो 

यूट्यूब पर पत्रकार |

आप फ्रीलांसर पत्रकार भी बन सकते है | इसमें आप किसे भी चैनल या न्यूज़ मीडिया के लिए लिए आप विडिओ बनाकर या लेख लिख कर फ्रीलांसर बन सकते है | 

फ्रीलांसर पत्रकार बन सकते है |

आप अपनी न्यूज़ की वेबसाइट भी बना सकते है | आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आपको की किस विषय पर न्यूज़ पर वेबसाइट बनानी है |

अपनी वेबसाइट भी बनना सकते है |

बिना डिग्री के पत्रकार बनने के लिए आप आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पत्रकार बन सकते है | 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकार |

आज से समय में डिग्री का होना या न होना पत्रकार के लिए आवश्यक नहीं है | कुछ ऐसी भी संस्था है जो बिना डिग्री के भी आपको नौकरी पर रख लेती है  |

नौकरियों की तलाश भी कर सकते हो |

Reporter बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक कोर्स करना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंको के साथ | 

पत्रकार कौन बन सकता है?

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।