Computer Operator उस कर्मचारी या व्यक्ति को कहते है, जो किसी Office, Counter या Department आदि में Computer से सम्बंधित सभी कार्य को करता है |
जैसे- Office का Data सही प्रकार से Store करना, Data Type करना और Computer से जुड़े हुए सभी कार्य जिस व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा किये जाते है |
Computer Operator बनने के लिए आपको Computer Operator Written Test और Typing Test को Clear करना होंगा | तभी आप Computer Operator बन सकते है |
Computer Operator बनने के लिए आपको कम से कम 6 महीने से 1 वर्ष तक का Computer Course करना आवश्यक है |
ऑपरेटर को हिंदी में किसी मशीन या वस्तु को परिचारित करने वाला कहते है |
Computer Operator Salary– 10-15 हज़ार से 25-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक दे सकते है |
Computer Operator को M.S Office में कई बार Office के Documents भी बनाने होते है |
कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) बनने की आयु सीमा (Age Limit) कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होती है |
ऑपरेटर को इंग्लिश में Operator लिखते है |
Computer Operator क्या होता है, के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।