Computer Operator Salary: Computer Operator क्या होता है?

4.7/5 - (22 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | Computer Operator क्या होता है, Computer Operator कैसे बने, Computer Operator Salary और Computer Operator से जुडी हुई सभी जानकारी वो भी हिंदी में | आज का व्यक्ति Technology/Computer से घिरा हुआ है और आजकल Computer हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है | आजकल सभी School/College/Government Office/Private Office आदि सभी जगह ज्यादातर कार्य को करने के लिए Computer का प्रयोग किया जाता है |

आजकल सभी Office/School/College में सभी Data को किसी File में न रखकर Computer में Store किया जाता है | जिससे Data को कहीं भेजने और प्राप्त करने में सहायता होती है और Data सुरक्षित रहता है जिसे उपयोग के समय आसानी से ढूंढ कर निकाला जा सकता है | ऐसे में जब Computer सभी कार्यालय (Office) का अभिन्न अंग बन गया है और देश में कई Field में Career Scope बहुत कम है, तो ऐसे में आप अच्छे Career के लिए Computer Field का चुनाव कर सकते है, क्युकी Computer Field में बहुत ही अधिक Scope है |

इसलिए अगर आप एक अच्छे Career के लिए एक अच्छी Job पाना चाहते है, तो आप Computer Operator की Job आसानी से पा सकते है | Computer Operator की Job पाने से पहले आइये मैं आपको Computer Operator क्या होता है और Computer Operator से जुडी हुई सभी जानकारी हिंदी में बताऊंगा |

Computer Operator क्या होता है? (What is Computer Operator) –

Computer Operator उस कर्मचारी या व्यक्ति को कहते है, जो किसी Office, Counter या Department आदि में Computer से सम्बंधित सभी कार्य को करता है | जैसे- Office का Data सही प्रकार से Store करना, Data Type करना और Computer से जुड़े हुए सभी कार्य जिस व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा किये जाते है, उसे ही Computer Operator कहते है | Computer Operator को कंप्यूटर के सभी कार्य जैसे- M.S Office, M.S Word, M.S Excel, Data Typing और Computer Software का अच्छा-खासा ज्ञान होना आवश्यक है और साथ ही Computer Data Typing Speed भी तेज होनी आवश्यक है | 

Computer Operator की Job वैसे DEO- Data Entry Operator की तरह होता है, लेकिन Computer Operator को Computer से सम्बंधित सभी कार्य करने पड़ते है और DEO का कार्य सिर्फ Data Entry तक सीमित रहता है | 

निम्नलिखित तालिका में “Computer Operator क्या होता है” के कुछ महत्वपूर्ण कार्य दिए गए हैं। यह एक आम समझौता है और कंप्यूटर तकनीकियों के लिए आवश्यक होता है।

कार्यविवरण
डाटा एंट्रीसूचनाओं को कंप्यूटर में दर्ज करना
डेटा प्रोसेसिंगडाटा को संसाधित करना और विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट तैयार करना
सॉफ्टवेयर की समीक्षानए सॉफ्टवेयर को टेस्ट करना और समीक्षा करना
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशननेटवर्क सुविधाओं को संचालित करना और संरक्षण करना
टेक्निकल सपोर्टउपयोगकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना

इसके अलावा, कंप्यूटर ऑपरेटर को अन्य कार्य भी सौंपे जाते हैं जैसे फाइल संरचना, रिकॉर्ड की देखभाल, और ऑफिस में अन्य कंप्यूटर कार्यों की जांच करना।

Computer Operator Salary?

Computer Operator Salary, Computer Operator क्या होता है
Computer Operator Salary

Computer Operator की Salary की बात की जाएँ, तो Computer Operator Salary 10-15  हज़ार से 25-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है और आपका यह वेतन आपकी Company/Office और Job के अनुसार और भी बढ़ सकती है | Computer Operator की Job आप Government Sector या Private Sector दोनों में से कहीं पर भी पा सकते है | अब आप Computer Operator के बारें में अच्छे से जान चुके है | अगर आप Computer Operator बनना चाहते है, तो हमारी यह पोस्ट आपको बहुत फायदा पहुंचाएंगी | 

निम्नलिखित तालिका में “कंप्यूटर ऑपरेटर” की वेतन (Computer Operator Salary) संबंधित जानकारी दी गई है। यह वेतन भारत में विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न कंपनियों के आधार पर भिन्न हो सकता है।

सीधे भुगतान (वार्षिक)औसत वेतन (Computer Operator Salary)
शुरुआती वेतन₹ 2,00,000 – ₹ 3,00,000
1-3 वर्षों का अनुभव₹ 3,00,000 – ₹ 4,00,000
3-6 वर्षों का अनुभव₹ 4,00,000 – ₹ 6,00,000
6-10 वर्षों का अनुभव₹ 6,00,000 – ₹ 8,00,000
10 वर्षों से अधिक अनुभव₹ 8,00,000 – ₹ 10,00,000

ध्यान दें कि यह वेतन (Computer Operator Salary) संबंधित जानकारी केवल एक अनुमान है और यह वास्तविक वेतन से भिन्न हो सकता है। वेतन निर्धारण कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है जैसे कि कंपनी का आकार, स्थान, और कर्मचारी के अनुभव का स्तर।

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने की योग्यताएं (Computer Operator Qualification)?

Computer Field में Career Scope तो बहुत अच्छा है, ही | लेकिन सभी क्षेत्रों (Field) की तरह Computer Field में भी Computer Operator बनने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है | उन्ही योग्यताओं के आधार पर आप Computer Operator बन सकते है | Computer Operator Qualification निम्न है | 

आजकल हर क्षेत्र में Computer की आवश्यकता को देखते हुए, Computer Operator की मांग बहुत बढ़ गयी है | अगर आप भी Computer Operator बनना चाहते हो और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते है, तो जुड़े रहिये हमारे साथ | में आज आपको Computer Operator से जुडी हुई सभी जानकारी दूंगा, जिससे आपको Computer Operator बनने में और Computer के क्षेत्र में करियर बनाने में आसानी रहेंगी | आइये अब हम जानते है, कि Computer Operator बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं (Qualification) है | 

  • Computer Operator बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी पास करनी आवश्यक है वरना कक्षा 12 वी के समकक्ष कोई कक्षा पास करनी होंगी | 
  • Computer Operator बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है | कुछ जगह आपसे Graduation भी माँगी जाती है | 
  • Computer Operator बनने के लिए आपको कंप्यूटर की अच्छी-खासी Knowledge होनी आवश्यक है, अच्छी Knowledge हासिल करने के लिए आपको किसी भी संस्था (Institution) से आप कंप्यूटर का कोर्स कर सकते है, कोर्स में आपको MS-Excel, MS-Office आदि कंप्यूटर की पूरी जानकारी होनी चाहिए | 
  • Computer Operator बनने के लिए आपकी Typing Speed खूब तेज होनी चाहिए, जिससे आप आसानी से Data Entry कर संके | 
  • Computer Operator बनने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में Typing का अच्छा-खासा ज्ञान होना आवश्यक है | क्युकी आपको किसी भी भाषा में टाइपिंग करनी पढ़ सकती है | 

यह कुछ योग्यताएं (Qualification) है, जो उमीदवार में होनी आवश्यक है | Computer Operator बनने के लिए | 

कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने? (Computer Operator Kaise Bane)-

अगर आप भी Computer Operator बनना चाहते हो, और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको कंप्यूटर का अच्छा-खासा ज्ञान होना आवश्यक है |

कंप्यूटर में आपको MS-Excel, MS-Office, M.S Excel आदि Computer Application Computer Software के बारे में अच्छी-खासी जानकारी होनी चाहिए | जिससे आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना संको | Computer Operator बनने के लिए आपकी Typing Speed भी खूब तेज होनी आवश्यक है और आपको Hindi और English दोनों भाषाओँ में Typing आनी चाहिए | क्युकी आपको Computer Operator बनने के बाद किसी भी भाषा में Typing करनी पढ़ सकती है और एक Computer Operator का मुख्य कार्य Data Typing का ही होता है | इसलिए अगर आप भी Computer Operator बनना चाहते हो, तो आप हिंदी और इंग्लिश (Hindi and English) दोनों भाषा में अपनी टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) को बढ़ाइए और कंप्यूटर (Computer) का अच्छा-खासा ज्ञान प्राप्त कीजिये | 

अगर आपमें ये सभी योग्यताएं है, तो आप Computer Operator बनने के लिए आवेदन (Apply) कर सकते है | अगर आप प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में Computer Operator बनना चाहते हो, तो वो आपकी योग्यताओं (Qualification) को देखकर आपको इस पद (Post) के लिए लेंगे | अगर आप सरकारी सेक्टर (Government Sector) में Computer Operator बनना चाहते हो, तो आपको जब सरकार (Government) की तरफ से इस पद (Post) पर भर्ती निकलेंगी | तब आप इस पद के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हो और Computer Operator बनने के लिए फिर आपको सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को क्लियर करना होंगा | 

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आयु सीमा क्या है? (Computer Operator Age Limit)- 

सभी पदों को प्राप्त करने की एक आयु सीमा (Age Limit) होती है | उसी प्रकार Computer Operator के पद को पाने के लिए भी एक आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित है | कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) बनने की आयु सीमा (Age Limit) कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होती है और कई वर्गों को इस आयु सीमा (Age Limit) में छूट भी प्रदान की जाती है | 

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आयु सीमा (Computer Operator Age Limit) निम्नलिखित तालिका में दी गई है। यह विभिन्न देशों और राज्यों के आधार पर भिन्न हो सकती है।

देश / राज्यन्यूनतम आयु सीमा (Computer Operator Age Limit)
भारत18 वर्ष
अमेरिका18 वर्ष
कनाडा18 वर्ष
ऑस्ट्रेलिया18 वर्ष
यूनाइटेड किंगडम16 वर्ष (छात्रों के लिए), 18 वर्ष (अन्य)

ध्यान दें कि Computer Operator Age Limit केवल न्यूनतम है और इसमें उच्चतम आयु सीमा शामिल नहीं होती है। विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं में भी आयु सीमा में अंतर हो सकता है।

कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य?

Computer Operator क्या होता है, by pixabay.com

यह तो आप जानते ही है, कि कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) किसे कहते है और Computer Operator द्वारा सभी कार्य Computer के द्वारा ही किये जाते है | इसलिए अगर आप Computer Operator बनने की चाह रखते है, तो आपको कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य की जानकारी होनी आवश्यक है, जो निम्न है | 

  • Computer Operator को अपने Office से सम्बंधित सभी Official Computer Work करने पड़ते है | 
  • Computer Operator का मुख्य कार्य Data Typing ही होता है | 
  • Computer Operator को M.S Office में कई बार Office के Documents भी बनाने होते है | 
  • Computer Operator को M.S Excel में गणितीय सम्बन्धी Data भी बनाना होता है | 
  • Computer Operator को office के Data को सुरक्षित रखना होता है | 
  • Computer Operator को Email को भी Manage करना पड़ता है | 
  • Computer Operator को Computer से सम्बंधित सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को हल करना होता है | 
  • Computer Operator को Internet से सम्बंधित भी सभी कार्य करने होते है | 
  • Computer Operator को Office की सभी Files को सही प्रकार से Manage करना होता है | 

FAQs-

1. कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर- Computer Operator बनने के लिए आपको Computer Operator Written Test और Typing Test को Clear करना होंगा | तभी आप Computer Operator बन सकते है | 

2. कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर- Computer Operator बनने के लिए आपको कम से कम 6 महीने से 1 वर्ष तक का Computer Course करना आवश्यक है | 

3. ऑपेरटर को हिंदी में क्या कहते है?

उत्तर ऑपरेटर को हिंदी में किसी मशीन या वस्तु को परिचारित करने वाला कहते है | 

4. ऑपरेटर इंग्लिश में कैसे लिखे?

उत्तर- ऑपरेटर को इंग्लिश में Operator लिखते है | 

5. Computer Operator Salary?

उत्तर- Computer Operator Salary– 10-15 हज़ार से 25-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक दे सकते है | 

Leave a Comment