Computer Operator उस कर्मचारी या व्यक्ति को कहते है, जो किसी Office, Counter या Department आदि में Computer से सम्बंधित सभी कार्य को करता है |

जैसे- Office का Data सही प्रकार से Store करना, Data Type करना और Computer से जुड़े हुए सभी कार्य जिस व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा किये जाते है | 

Computer Operator बनने के लिए आपको Computer Operator Written Test और Typing Test को Clear करना होंगा | तभी आप Computer Operator बन सकते है |

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए क्या करना पड़ता है?

Computer Operator बनने के लिए आपको कम से कम 6 महीने से 1 वर्ष तक का Computer Course करना आवश्यक है |

कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स कितने साल का होता है?

ऑपरेटर को हिंदी में किसी मशीन या वस्तु को परिचारित करने वाला कहते है |  

ऑपेरटर को हिंदी में क्या कहते है?

Computer Operator Salary– 10-15 हज़ार से 25-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक दे सकते है |  

Computer Operator Salary?

Computer Operator को M.S Office में कई बार Office के Documents भी बनाने होते है | 

कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य?

कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) बनने की आयु सीमा (Age Limit) कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होती है |

कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आयु सीमा क्या है?

ऑपरेटर को इंग्लिश में Operator लिखते है |  

ऑपरेटर इंग्लिश में कैसे लिखे?

Computer Operator क्या होता है, के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।