IBPS SO के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

IBPS SO Apply Online के लिए पहले आपको IBPS SO Official Website पर जाना होंगा | 

IBPS SO के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

IBPS SO Apply Online के लिए IBPS SO official Website ibps.in है |

IBPS SO का परीक्षाफल कैसे डाउनलोड करें?

IBPS SO Result को Download करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS SO official Website ibps.in  पर जाना होंगा |

IBPS SO Qualification क्या है?

आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्षभारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |

 IBPS SO Full Form क्या है?

Institute of Banking Personnel Selection Specialist Officer Exam (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा) है | 

IBPS SO की Salary कितनी होती है?

IBPS SO Salary की बात की जाएँ, तो इसका Basic Pay 36,300-64,600 रुपये तक होता है | 

IBPS SO Preliminary Exam में कितने Sectons है?

IBPS SO Preliminary Exam 2023 में 3 Section होते है |

IBPS SO 2023 Syllabus क्या है?

IBPS SO Syllabus प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस मैंने अपनी इस पोस्ट में आपको ऊपर दिया है |