IBPS SO के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (IBPS SO Apply Online) |

5/5 - (1 vote)

IBPS SO ऑनलाइन आवेदन कैसे करें Details-

नामIBPS SO Apply Online
IBPS SO Full Form क्या है?Institute of Banking Personnel Selection Specialist Officer Exam (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा) है | 
IBPS SO Qualificationआयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्षभारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |
IBPS SO 2023 Apply Online?IBPS SO 2023 Apply Online के लिए पहले आपको IBPS SO Official Website ibps.in पर जाना होंगा |
IBPS SO का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?IBPS Admit Card को Download करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS Official Website पर Click करना होंगा | 
IBPS SO का परीक्षाफल कैसे डाउनलोड करें?IBPS SO Result को Download करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS SO official Website ibps.in  पर जाना होंगा |

IBPS SO 2023 Apply Online कैसे करें?

IBPS SO परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होंगा | इसलिए मैं आपको IBPS SO Apply Online की पूरी प्रक्रिया Step By Step बताऊँगा | जिससे आप उन Steps को Follow करके आसानी से IBPS SO 2023 Apply Online कर पाएं | 

IBPS SO के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (IBPS SO Apply Online)
  • IBPS SO Apply Online के लिए पहले आपको IBPS SO Official Website पर जाना होंगा | 
  • अब आपके सामने IBPS SO Apply Online 2023 की Link दिखेंगी | आपको उस पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने एक Form खुल जायेंगा, आपको उसमे अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरनी है | 
  • उसके बाद आपको Save & Next के Option पर Click करना है | 
  • अब आपको अपना एक Passport Size Photo और Sign को Upload करना है | 
  • अब आपको कुछ Basic Details को Fill करना है और Form को Submit करना है | 
  • अब आपको अपने Form की सभी Details को Recheck करना है, कि कोई गलती तो नहीं हो गयी और फिर आपको Conform करके Form को Final Submit करना है | 
  • फिर आपको एक पेपर पर आपकी Writing में लिखा हुआ एक घोषणा पत्र जिसमे लिखा हो, कि सभी जानकारी एकदम सही है | आपको Upload करना होंगा | 
  • फिर आपको अपनी फीस जमा करनी है और Fee Payment Receipt का Printout निकालना है | 
  • अब आप अपना Application Form भी Download कर सकते है | 
  • अब आपका IBPS SO Apply Online की प्रक्रिया पूरी हो गयी है | 

यह कुछ Steps है, जिन्हे Follow करके आप IBPS SO Apply Online बहुत ही आसानी से कर सकते है | अब तक हमने जाना है, कि IBPS SO Apply Online के बारें में और IBPS SO Result जैसी और भी कई जानकारी हासिल करेंगे | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

IBPS SO का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें? (IBPS SO Admit Card)-

सभी परीक्षाओं की तरह IBPS SO परीक्षा देने के लिए भी आपको प्रवेश पत्र की आवश्यकता होंगी | जिसके लिए आपको प्रवेश पत्र (IBPS SO Admit Card) डाउनलोड करने होंगे | इसलिए आज मैं आपको IBPS SO Admit Card को Download करने के सभी Steps को Step by Step बताऊँगा | जिससे आप आसानी से IBPS SO Admit Card को Download कर संके | 

  • IBPS Admit Card को Download करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS Official Website पर Click करना होंगा | 
  • अब आपके सामने Home Page पर Click Here to Download Online Preliminary Exam Call Letter के Option पर आपको Click करना है | 
  • अब आपको यहाँ अपना Registration No./Roll No. और Password/DOB भरनी होंगी | 
  • अब आपके सामने IBPS SO Admit Card खुल जायेंगा | 
  • अब आप इसका Printout निकाल सकते है | 

इन Steps को Follow करके आप आसानी से अपना IBPS SO Admit Card को Download कर सकते है | आइये अब हम IBPS SO Result के बारें में जानते है | 

IBPS SO का परीक्षाफल कैसे डाउनलोड करें? (IBPS SO Result)-

IBPS SO Result को Download करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होंगा | आइये मैं आपको IBPS SO Result Download करने की पूरी प्रक्रिया Step by Step बताता हूँ | 

  • IBPS SO Result को Download करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS Official Website पर Click करना होंगा | 
  • अब आपके सामने Home Page पर IBPS SO Result की Link पर Click करना है | 
  • अब आपको कुछ मुख्य जानकारी जैसे Roll No., Password आदि दर्ज़ करने होंगे | 
  • अब आपके सामने आपकी परीक्षा का रिजल्ट आ जायेंगा | 
  • आप अपने इस Result का Printout भी निकाल सकते है |  

इन Steps को Follow करके आप आसानी से अपना IBPS SO Result को Download कर सकते है |

FAQs-

1. IBPS SO 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर-IBPS SO 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको IBPS Official Website पर जाना होंगा और पुरे आवेदन की प्रक्रिया आपको ऊपर बता दी है | 

2. IBPS SO Full Form क्या है?

उत्तर- IBPS SO Full Form- Institute of Banking Personnel Selection Specialist Officer Exam (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा) है |

3. IBPS SO की Salary कितनी होती है?

उत्तर- IBPS SO Salary की बात की जाएँ, तो इसका Basic Pay 36,300-64,600 रुपये तक होता है | 

4. IBPS SO Preliminary Exam में कितने Sectons है?

उत्तर- IBPS SO Preliminary Exam 2023 में 3 Section होते है | 

5. IBPS SO 2023 Syllabus क्या है?

उत्तर- IBPS SO Syllabus प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस मैंने अपनी इस पोस्ट में आपको ऊपर दिया है | 

Leave a Comment