UPSC Admit Card Download करने के लिए आपको UPSC E-Admit Card की official Website www.upsc.gov.in/e-admit-cards पर जाना होंगा |
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा, आपको यहाँ अपनी परीक्षा का चुनाव करना है |
Exam Name पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेंगा |
जहाँ आपके Exam Name के सामने Last Column पर Click Here के Option पर Click करें |
अब आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेंगा, जिसमे आपका Exam Name, Year, Admit Card Issue Date, End Date
और आखिर में To Download E-Admit Card वाले Option में Click Here के Option पर Click करना है |
अब आपके सामने आपकी परीक्षा के निर्देश मिलेंगे, जिसे आपको नीचे जाकर Yes पर Click करके Print करना होंगा |
अब आपके सामने 2 Option आयेंगे | 1. Registration ID से Admit Card को Download करना | 2. Roll No. से Admit Card को Download करना |
आप दोनों में से किसी भी Option को चुनकर Registration ID/Roll No. और अपनी Date of Birth और Captcha भरकर Submit पर Click करना है |
अब आपके सामने आपका E-Admit Card खुल जायेंगा, जिसका आप Printout भी निकाल सकते है |