UPSC Apply Online 2023 | UPSC Admit Card Download | UPSC Result?

5/5 - (14 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आजकी हमारी इस पोस्ट में | आज मै आपको UPSC Apply Online, UPSC Admit Card Download और UPSC Result को आसानी से कैसे डाउनलोड करें | इसकी पूरी प्रक्रिया आज हम Step by Step जानते है | क्युकी UPSC परीक्षा को देने के लिए पहले आपको UPSC Apply Online करना होंगा और इस परीक्षा के लिए आवेदन Online ही होते है |

परीक्षा में आवेदन के पश्चात परीक्षा में बैठने के लिए आपको UPSC Admit Card को Download करना होंगा और परीक्षा देने के बाद सभी उम्मीदवारों को जिसका बेसब्री से इंतज़ार रहता है, वो होता है | UPSC Result इसलिए आज में आपको Apply करना UPSC Admit Card और UPSC Result डाउनलोड करने के पुरे और सभी Step आपको Step By Step बताऊँगा और उससे पहले अगर आप UPSC Exam से सम्बंधित कुछ भी जानकारी हासिल करना चाहते है, तो Click Here

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

यूपीएससी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (UPSC Apply Online)-

यूपीएससी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको UPSC Apply Online यानि कि UPSC Exam के लिए Online ही आवेदन करना होंगा | जिसके आपको मैं आज Steps बताऊंगा, जिन्हे Follow करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है | 

  • यूपीएससी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको UPSC Official Website पर जाना होंगा | 
  • UPSC Official Website के Home Page पर ही आपको What’s New नाम का Box मिलेंगा। उसमे  आपको Exam से जुडी हुई सभी Notification मिल जायेंगी | 
  • आपको अपनी परीक्षा के Prelims Exam 2023 वाली Link पर Click करना है | क्युकी UPSC द्वारा कई सारी परीक्षाएं आयोजित की जाती है | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खूल जायेंगा, वहां आपको Name of Examination , Document Type, Document और Link का Option मिल जायेंगा | 
  • आपको Document वाले Option में जो Link दी गयी है, उस पर Click करना है और उसमे लिखे सभी निर्देशों को धयानपूर्वक पढ़ना है | 
  • निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको Link वाले Option में Click Here के Option पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेंगा | जहाँ आपको Exam Code, Exam Name, Exam Year, Notice Number, Notice Date, Closing Date Part-1 Registration और Part-2 Registration 
  • आपको Part-1 Registration के Option पर Click करना है | 
  • अब आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी Form में भरनी है | जैसे- नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता आदि व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) आपको भरनी है | 
  • अब आपको Form में कुछ मुख्य दस्तावेज और परीक्षा से सम्बंधित कुछ जानकारी आपको Form में भरनी है | 
  • अब आपको अपने Form को Recheck करना है, यानि कि दुबारा जाँच करनी है | 
  • अब आपको दुबारा से उस पेज पर जाना है, जहाँ Part-1 Registration और Part 2 Registration लिख रहा था | 
  •  अब आपको Part-2 Registration पर Click करना है और अपनी Registration ID और अपनी Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit पर Click करना है | 
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, जो निम्न है | 
श्रेणी (Category)यूपीएससी आईएएस आवेदन शुल्क
General/OBC/EWS100 रुपये
SC/ST/ Ex-Serviceman/PwD/Female छूट दी गयी है
  • अब आपको अपना Photo, Sign और Document को Upload करना है | 
  • आपको ये सभी दस्तावेज (Document) JPG/JPEG/PDF में 20Kb से 300Kb तक Upload करना है | 
  • अब आपको Exam Center का चुनाव करना है और अब आपका UPSC Apply Online पूरा हो चूका है | 

अगर आप इस Form को कहीं और से कराते हो, तो वो आपसे UPSC Apply Online के लिए Form भरने के Extra पैसे ले लेंगा | इसलिए आप अब जान चुके है, कि यूपीएससी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें (UPSC Apply Online), जिससे आप घर बैठे आसानी से अपने आप आवेदन कर पायेंगे | 

यूपीएससी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (UPSC Admit Card)-

rpsc official website यूपीएससी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (UPSC Apply Online rpsc official website)-
rpsc official website

आप किसी भी परीक्षा को देने जाओं, उस परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास उस परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) होना आवश्यक है | इसलिए आज हम यूपीएससी प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें (UPSC Admit Card Download) करने की पूरी प्रक्रिया मैं आपको Step by Step बताता हूँ | 

UPSC Admit Card Download-

  • UPSC Admit Card Download करने के लिए आपको UPSC E-Admit Card की official Website पर जाना होंगा | UPSC E-Admit Card official Website पर जाने के लिए- Click Here
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा, आपको यहाँ अपनी परीक्षा का चुनाव करना है | 
  • Exam Name पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेंगा | 
  • जहाँ आपके Exam Name के सामने Last Column पर Click Here के Option पर Click करें | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेंगा, जिसमे आपका Exam Name, Year, Admit Card Issue Date, End Date और आखिर में To Download E-Admit Card वाले Option में Click Here के Option पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने आपकी परीक्षा के निर्देश मिलेंगे, जिसे आपको नीचे जाकर Yes पर Click करके Print करना होंगा | 
  • अब आपके सामने 2 Option आयेंगे | 
  1. Registration ID से Admit Card को Download करना | 
  2. Roll No. से Admit Card को Download करना | 
  • आप दोनों में से किसी भी Option को चुनकर Registration ID/Roll No. और अपनी Date of Birth और Captcha भरकर Submit पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने आपका E-Admit Card खुल जायेंगा, जिसका आप Printout भी निकाल सकते है | 

यूपीएससी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें (UPSC Result)-

जब आपकी परीक्षा हो जाती है, तो आपको बेसब्री से इंतज़ार रहता है | अपने रिजल्ट की, तो आज में आपको UPSC Result को कैसे Download करें के बारें में पूरी जानकारी दूँगा | UPSC Result को Download करने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे, जो निम्न है | 

  • UPSC Result Download करने के लिए आपको UPSC Official Website पर जाना होंगा | 
  • अब आपके सामने UPSC official Website का Home Page खुल जायेंगा | 
  • अब आपको नीचे जाना है, नीचे आपको Written Result और Final Result के Option मिलेंगे | आपको जो भी Result को Download करना है, उस पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने Examination Result और Recruitment Result का Option मिलेंगा | आपको उसमे अपने Examination के Option पर Click करना है | 
  • अब आपको Exam Name को Search करना है, वरना वही आपको कई सारे Exam Name दिख जायेंगे | 
  • आपको वही Download Link मिल जायेंगी, आपको उस पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने UPSC Result आ जायेंगा, इसमें जो उमीदवार पास है | उनके Roll No. लिखे रहते है | 

FAQs-

1. UPSC एडमिट कार्ड में क्या-क्या लिखा रहता है?

उत्तर- UPSC एडमिट कार्ड में उमीदवार का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा वर्ष तथा रजिस्ट्रेशन आईडी जैसी मुख्य जानकारी  है | 

2. यूपीएससी पास करने के लिए कुल कितने नंबर होने चाहिए?

उत्तर- UPSC Civil Service Exam को Clear करने के लिए आपको कम से कम 950+ अंक लाने आवश्यक है | 

3. UPSC का रिजल्ट कैसे Check करें?

उत्तर- UPSC Result के लिए आपको UPSC Official Website पर जाना होंगा और वहां से आपको अपना UPSC Result Download करना होंगा और Result Download करने की पूरी प्रक्रिया मैंने आपको ऊपर दे दी है | 

4. UPSC पास करने के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है?

उत्तर- UPSC Civil Service Exam को पास करने के बाद आप 24 सर्विसेज में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है, इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सरकारी नौकरी पा सकते हो |

5. UPSC कितना कठिन है?

उत्तर- UPSC Exam सबसे कठिन Exam में एक होता है, इसलिए इस परीक्षा की खूब मेहनत से तैयारी करनी होती है | क्युकी प्रतिवर्ष 10 लाख से भी अधिक उमीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है, लेकिन इसे Clear सिर्फ कुछ हज़ार उमीदवार ही कर पाते है | 

Leave a Comment