BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया |

5/5 - (13 votes)

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 के अनुसार BSF Head Constable RO RM के पदों पर भर्ती निकली गयी है | जिसमे आप BSF Head Constable RO RM Online Form 2023 भरकर आवेदन कर सकते है | बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स, BSF के द्वारा बीएसएफ हेड कांस्टेबल अधिसूचना 2023 जारी की गयी है | जिसमे बीएसएफ रेडियो ऑपरेटर (BSF Radio Operator, BSF RO) और बीएसएफ रेडियो मैकेनिक (BSF Radio Mechanic, BSF RM) के 247 पदों पर भर्ती निकली है | ऐसे में जो भी उमीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है, वो इन पदों के लिए Online Apply कर सकते है | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले इन पदों के लिए आवेदन करे दे।  

BSF का फुल फॉर्म क्या है? (BSF Full Form)-

BSF Head Constable RO/RM Online Form 2023 के बारें में जानने से पहले आइये हम BSF Full Form और थोड़ा बहुत BSF के बारें में जान लेते है | BSF Full Form की बात की जाएँ, तो BSF Full Form- Border Security Force (भारतीय सीमा सुरक्षा बल) है | BSF हमारे भारत देश का अर्धसैनिक बल है, जो हमारे देश की सीमा की रक्षा करके घुसपैठियों को देश में घुसने से रोकते है | अगर आप BSF Kya Hai और BSF की पूरी जानकारी हासिल करना चाहते है, तो Click Here और BSF Head Constable के बारें में जानने के लिए जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ |   

BSF Head Constable 2023 Notification-

BSF Head Constable 2023 Notification के अनुसार, BSF RO के कुल 217 पद और BSF RM के कुल 30 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए हैं। इस अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन 22 अप्रैल 2023 11:00 PM से शुरू हुए है और इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 12 मई 2023 11:59 PM तक है। इस अधिसूचना की पूरी जानकारी के लिए BSF Head Constable 2023 Notification पर Click करें | 

बीसीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 (BSF Head Constable Recruitment 2023)-

BSF Head Constable RO/RM Online Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को इस भर्ती से संबंधित सभी विवरणों को जानना जरूरी है। इसलिए BSF Head Constable 2023 Notification की Link मैंने आपको ऊपर दे दी है | आज हम आपको BSF Head Constable कैसे बने की पूरी जानकारी देंगे | जिससे आप BSF में सम्मलित होकर देश की सेवा कर संके | इसलिए हम आपको BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 की पूरी जानकारी देंगे | यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। BSF Head Constable के 2 तरह के पदों पर भर्ती निकाली है | 

BSF HC RO RM Vacancy Details-

  1. BSF Head Constable Radio Operator (BSF RO)- 217 Post 
  2. BSF Head Constable Radio Mechanic (BSF RM)- 30 Post 

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Important Dates-

आवेदन की शुरुवाती तिथि (Apply Starting Date)22-04-2023 11:00 PM 
आवेदन की अंतिम तिथि (Apply Last Date)12-05-2023 11:59 PM
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (Exam Fees Deposit Last Date)12-05-2023 11:59 PM  
प्रवेश पत्र जारी की तिथि (Admit Card Release Date)जारी नहीं की गयी
परीक्षा तिथि (Exam Date)जारी नहीं की गयी 
रिजल्ट जारी करने की तिथि (Result Release Date)जारी नहीं की गयी 

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम के लिए आवेदन कैसे करें 2023 (How to Apply For BSF HC RO RM 2023)?

How to Apply For BSF HC RO RM 2023
How to Apply For BSF HC RO RM 2023

BSF Head Constable RO RM Online Form 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा | 

  • BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 के अनुसार आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) इसकी आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)– BSF Official Website पर Click करना होंगा |
  • अब आपको Online Registration Page पर जाकर BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Registration Link पर Click करना है | 
  • अब आपको Online Registration में अपना Name, Mobile No. और Email ID भरनी होंगी और Generate OTP के Option पर Click करना होंगा | 
  • अब आपको Candidate Log In पर जाकर आपके Email ID पर प्राप्त Password की सहायता से और अपनी Email ID की सहायता से Log in करके Application Option पर Click करना होंगा | 
  • अब आपको अपने Registration Form में पूँछी गयी सभी जानकारी को सहीं से भरना है और अपने कुछ मुख्य दस्तावेजों को अपलोड करना होंगा | 
  • अब आपको आवेदन के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क (Application Fees) को जमा करके अपने Registration Form को Final Submit करना होंगा | 

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लेना चाहिए | उम्मीदवारों को उस अनुमति पत्र की आवश्यकता होगी जो ऑनलाइन भुगतान के समय उन्होंने डाउनलोड किया था।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम आवेदन शुल्क कितना है? (BSF HC RO RM Application Fees)-

BSF Head Constable Radio Operator और BSF Head Constable Radio Mechanic पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ आवेदन शुल्क (Application Fees) भी जमा करनी होंगी | 

BSF Head Constable Radio Operator Radio Mechanic Application Fees निम्न है | –

सामान्य/ओबीसी (General/OBC)₹100 रुपये
एससी/एसटी/महिला (SC/ST/Female)मुफ्त

BSF Head Constable RO RM Education Qualification 2023-

BSF Head Constable RO RM Online Form 2023 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Notification के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के लिए कुछ योग्यताएं (Qualification) मानदंडों को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा:

BSF Head Constable Radio Operator 2023 Education Qualification-

BSF HC RO के 217 पदों पर भर्ती निकली है, जिनकी योग्यताएं (Qualification) निम्न है | 

  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कक्षा 12 वीं PCM (Physics, Chemistry, Math) विषय से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होंगी, वरना उम्मीदवार को आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10 वी पास करनी होंगी |

BSF Head Constable Radio Mechanic 2023 Education Qualification-

BSF HC RO के 30 पदों पर भर्ती निकली है, जिनकी योग्यताएं (Qualification) निम्न है | 

  • उम्मीदवार को कक्षा 12 वीं PCM (Physics, Chemistry, Math) विषय से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होंगी, वरना उम्मीदवार को आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10 वी पास करनी होंगी |
  • उमीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए | 

BSF Head Constable RO RM Age Limit 2023-

BSF Head Constable Radio Operator Radio Mechanic Age Limit 2023 की बात की जाएँ, तो BSF HC RO RM Age Limit कम से कम 18 बर्ष है और अधिक से अधिक 25 वर्ष है और इस आयु सीमा (Age Limit) में कुछ वर्गों को विशेष छूट भी प्रदान की जाती है | 

CategoryAge Relaxation
OBC3 Years
SC/ST5 Years
Government Employee5 Years
जम्मू और कश्मीर के अधिवास5 Years
1984 में दंगों के शिकार5 Years

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Selection Process-

 BSF HC RO RM Recruitment 2023 के लिए भर्ती प्रक्रिया (Selection Process) नीचे आपको दी गयी है, जिससे आप BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 में आप भर्ती पा सकते है | 

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शराररिक मानक (PMT)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

BSF Head Constable RO RM 2023 Exam Pattern-

BSF Head Constable RO RM 2023 Exam Pattern
BSF Head Constable Official Website

BSF Head Constable RO RM Online Form 2023 भरने के बाद आपको बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम में भर्ती के लिए कुछ चरण को Clear करना होंगा | 

1. लिखित परीक्षा (BSF Head Constable RO RM Written Exam)-

BSF HC RO RM Recruitment 2023 के लिए आपको लिखित परीक्षा (Written Exam) को Clear करना होंगा | 

  • BSF HC RO RM Written Exam में आपसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाते है, जिनका उत्तर आपको OMR Sheet पर देने होंगे | 
  • आपकी लिखित परीक्षा (Written Exam) कुल 200 अंक की होती है, इसमें आपसे 100 प्रश्न पूंछे जाते है | 
  • इस परीक्षा में आपसे कक्षा 12 वी के लेवल के PCM (Physics, Chemistry, Math) और साथ ही English और General Knowledge विषय से प्रश्न पूंछे जाते है | 
  • इस परीक्षा में आपका प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है | 
  • इस परीक्षा में 0.25 अंक की प्रत्येक प्रश्न पर आपकी Negative Marking होती है |  

2. शारारिक मानक (BSF Head Constable RO RM PST/PMT)-

BSF HC RO RM Recruitment 2023 के अनुसार इन पदों के लिए आपको कुछ शारारिक मानक (PMT) को Clear करना होंगा | 

Male Candidate PST/PMT-

  • पुरुष उमीदवार की ऊंचाई (Height) 168cm होनी आवश्यक है और छाती (Chest) 80-85cm होनी आवश्यक है | 
  • पुरुष उमीदवार को 1.6 Km की दौड़ 6:30 मिनट में पूरी करनी होंगी | 
  • पुरुष उमीदवार को लम्बी कूद (Long Jump) 11 Feet तक लगनी होंगी, जिसके लिए उमीदवार को 3 Chance मिलते है | 
  • पुरुष उमीदवार को ऊँची कूद (High Jump) 3.5 Feet तक लगनी होंगी, जिसके लिए उमीदवार को 3 Chance मिलते है | 

Female Candidate PST/PMT-

  • महिला उमीदवार की ऊंचाई (Height) 157cm तक होनी आवश्यक है | 
  • महिला उमीदवार को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होंगी | 
  • महिला उमीदवार को लम्बी कूद (Long Jump) 9 Feet तक लगनी होंगी, जिसके लिए उमीदवार को 3 Chance मिलते है | 
  • महिला उमीदवार को ऊँची कूद (High Jump) 3 Feet तक लगनी होंगी, जिसके लिए उमीदवार को 3 Chance मिलते है | 

3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)-

BSF Head Constable RO RM Online Form 2023 भरते समय आपने फॉर्म के साथ जो दस्तावेज अपलोड किये थे, इस चरण में आपके उन दस्तावेजों का सत्यापन यानि कि Document Verification की जाती है | जब आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया जाता है, तभी आप इसके अगले और आखिरी चरण तक पहुँच सकते है | 

4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)-

 इस चरण में आपका चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) किया जाता है, इस चरण में आपके स्वास्थ्य, आपकी आँखे आदि की जाँच की जाती है | कि आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी तो नहीं है | जो उमीदवार इन चारों चरणों को Clear कर लेते है, वो BSF Head Constable RO RM के पदों को हासिल कर सकते है | 

BSF Head Constable RO RM 2023 Syllabus in Hindi-

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Notification के अनुसार आपको मुख्य रूप से 5 विषयों से सवाल पूंछे जाते है |  

  1. Physics 
  2. Chemistry 
  3. Math 
  4. English 
  5. General Knowledge 

इन विषयों से आपसे 200 अंक के 100 प्रश्न पूंछे जाते है, इस परीक्षा में आपसे सभी प्रश्न कक्षा 12 वी के लेवल के पूंछे जाते है | इसलिए आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 12 वी की किताबो की सहायता ले | आइये में आपको इन सभी विषयों का सिलेबस भी बता देता हूँ, जिससे आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाएं | 

1. BSF Head Constable RO RM Physics Syllabus 2023-

BSF HC RO RM Physics Syllabus 2023 में आपसे कक्षा 12 वी की किताबों से आपके प्रश्न पूंछे जाते है | 

  1. विद्युत् धारा (Electric Current)
  2. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव और चुंबकत्व (Magnetic Effect of  Electric Current and Magnetism)
  3. इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronic)
  4. परमाणु (Nuclear)
  5. विद्युत् चुंबकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा (Electromagnetic Induction and Alternating Current)
  6. स्थिर वैद्युतकी (Static Electricity)
  7. परमाणु तथा नाभिक (Atom and Nucleus)
  8. परमाणु और कण भौतिकी (Nuclear and Particle Physics)
  9. सांख्यिकी यांत्रिकी (Statistical Mechanics)
  10. द्रव्य और द्वैत प्रकृति (Substance and Dual Nature)
  11. इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ (Electronics Devices)
  12. विद्युत् चुंबकीय तरंगे (Electromagnetic Waves)
  13. प्रकाशिकी (Optics)
  14. विद्युतचुंबकीय सिद्धांत (Electromagnetic Theory)
  15. क्वांटम सिद्धांत और उसके अनुप्रयोग (Quantum Theory and Its Applications)

2. BSF Head Constable RO RM Physics Syllabus 2023-

  1. परमाणु (Nuclear)
  2. तत्व और उनके गुण (Elements and Their Properties)
  3. पदार्थ (Substance)
  4. गैस (Gas)
  5. धातु (Metal)
  6. अधातु (Nonmetal)
  7. अम्ल (Acid)
  8. यौगिक (Compound)
  9. संतुलन (Balance)
  10. हाइड्रोजन (Hydrogen)
  11. अलगाव (Isolation)
  12. कार्बन (Carbon)
  13. तरल (Liquid)
  14. आणविक संरचना (Molecular Structure) 
  15. रासायनिक बंधन (Chemical Bond)

3. BSF Head Constable RO RM Math Syllabus 2023-

  1. संबंघ और फलन (Relation and Function)
  2. आंकङे (Figures)
  3. त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  4. निर्धारन (Assessment)
  5. द्विपद प्रमेय (Binomial Theorem)
  6. मेट्रिसेस (Matrices)
  7. संजात के अनुप्रयोग (Derivative Applications)
  8. सीधे पंक्तिया (Straight Lines)
  9. आयातकार निर्देशक की कार्तीय प्रणाली (Cartesian System of Import Director)
  10. अनिश्चितकालीन इंटीग्रल (Indefinite Integral)
  11. गणना (Calculation)
  12. बीजगणित (Algebra)
  13. प्रायिकता (Probability)
  14. आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment)
  15. समाकलन (Integration)

4. BSF Head Constable RO RM English Syllabus 2023-

  1. समानार्थी शब्द (Synonym)
  2. विलोम शब्द (Antonym)
  3. रिक्त स्थान भरें (Fill in The Blanks)
  4. वाक्य (Sentence)
  5. सक्रिय और निष्क्रिय आवाज (Active and Passive Voice)
  6. पूर्वसर्ग (Preposition)
  7. वाक्य व्यवस्था (Sentence Arrangement)
  8. परिवर्तन (Transformation)
  9. लेख (Article)
  10. समझ (Comprehension)
  11. एक शब्द प्रतिस्थापना (One Word Substitution)
  12. त्रुटि सुधार (Error Correction)
  13. समापन (Completion)
  14. क्लोज़ पैसेज (Cloze Passage)
  15. स्पोर्टिंग एरर (Sporting Error)

5. BSF Head Constable RO RM General Knowledge Syllabus 2023-

  1. भूगोल (Geography)
  2. भारत का इतिहास (History of India)
  3. सामान्य विज्ञानं (General Science)
  4. करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  5. सामान्य राजनीति (General Politics)
  6. भारतीय सविधान (Indian Constitution)
  7. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Engineer)
  8. संस्कृति (Culture)
  9. महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
  10. खेलकूद (Sport)
  11. भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy
  12. पुस्तक एवं लेखक (Book and Author)
  13. राजधानी (Capital)
  14. स्वतंत्र आंदोलन (Independent Movement)
  15. रोग और पोषण (Disease and Nutrition)

BSF Head Constable RO RM Syllabus PDF in Hindi-

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 के पदों को पाने के लिए आपको BSF HC RO RM Written Exam को Clear करना होंगा | इस लिखित परीक्षा Written Exam की अच्छी तैयारी के लिए हम आपके लिए लाएं है | BSF Head Constable RO RM Syllabus PDF in Hindi इस Link पर Click करके आप इस परीक्षा का पूरा Syllabus PDF में पा सकते हो | 

BSF Head Constable RO RM Salary-

BSF Head Constable Radio Operator Radio Mechanic Salary की बात की जाएँ, तो 4th Level पर ₹25,500-₹81,100 रुपये प्रतिमाह तक होंगी | यह Salary आपके कार्य के अनुसार आपका Promotion होकर और भी बढ़ सकती है और आप Border Security Force में Promotion उच्च पद को भी हासिल कर सकते है | 

BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023 Some Important Links:-

BSF Official WebsiteClick Here
BSF Head Constable RO RM Recruitment Notification 2023Click Here
BSF Head Constable RO RM Online Registration 2023Click Here
BSF Head Constable RO RM Syllabus in Hindi PDF DownloadClick Here
BSF Kya Hai, BSF Full Details in HindiClick Here

FAQs-

1. बीएसएफ में हेड कांस्टेबल का क्या कार्य होता है?

उत्तर- बीएसएफ में हेड कांस्टेबल का मुख्य कार्य देश की सीमा की रक्षा करना और अपराधों को रोकना और देश में घुसपैठियों को घुसने से रोककर देश ही सेवा करना | इसलिए ही इन्हे Border Security Force कहते है | 

2. बीएसएफ में हेड कांस्टेबल की दौड़ कितनी होती है?

उत्तर- बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के RO और RM पदों के लिए पुरुष उमीदवार को 1.6 Km की दौड़ 6:30 मिनट में पूरी करनी होती है और महिला उमीदवार को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है | 

3. बीएसएफ कांस्टेबल की कितनी सैलरी होती है?

उत्तर- बीएसएफ कांस्टेबल की सैलरी 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 70-80 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है | 

4. बीएसएफ हेड कांस्टेबल बनने के लिए कितने पेपर होते है?

उत्तर- BSF Head Constable RO RM के पदों को पाने के लिए एक लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित किया जाता है | जिसमे आपसे Physics, Chemistry, Math, English और General Knowledge से प्रश्न पूंछे जाते है | 

5. बीएसएफ की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?

उत्तर- बीएसएफ में पद पाने के लिए उमीदवार को कम से कम 1 वर्ष की ट्रेनिंग (Training) करनी पड़ती है | 

Leave a Comment