हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने (College Professor Kaise Bane), कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने की पूरी जानकारी हिंदी में |
आजकल कई लोगों का सपना होता है, कि वो कोई Professor बने, या वो कोई अच्छे पद (Post) को प्राप्त करें, कई लोग चाहते है, कि वो टीचर (Teacher) बने और कई युवाओं का सपना होता है | कि वो कॉलेज में प्रोफेसर (College Professor) या असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बने | लेकिन किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर का पद पाना इतना आसान नहीं होता है | आपको किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर (College Professor) का पद पाने के लिए आपको खूब जमकर मेहनत करनी होंगी |
क्युकी यह पद बहुत ही बड़ा और जिम्मेदारी का पद होता है, इस पद को पाने के लिए आपको किसी एक विषय (Subject) में दक्ष होना होंगा और आपको उस विषय से जुडी हुई सभी जानकारी होनी आवश्यक है | तभी आप प्रोफेसर के पद को पा सकते हो | इस पद को पाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी |
कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने के लिए आपको खूब सारी परीक्षा (Exam) को देना होंगा, इन परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी, इस परीक्षा को क्लियर करके ही आप असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बन सकते हो और जब आप असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद (Post) पर रहकर अच्छा-खासा अनुभव (Experience) प्राप्त कर लेते हो तब कॉलेज द्वारा आपको प्रोफेसर का पद प्रदान किया जाता है |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- सरकारी अध्यापक कैसे बने (Government Teacher Kaise Bane)?
- CBSE Teacher Training Program 2023 Full Details in Hindi.
- 10 वी के बाद कौन सा कोर्स चुने?
- 12 वी कक्षा के बाद क्या करे?
College Professor (प्रोफेसर) कैसे बने? –
प्रोफेसर (Professor) का पद बहुत ही अच्छा और बड़ा होता है, इस पद (Post) को पाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी | प्रोफेसर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने मनपसंद विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कक्षा 12 वी पास करनी होंगी (Professor Post for passed 12th class) और अपने मनपसंद विषय (Favorite Subject) से अपनी स्नातक (Graduation) और परस्नातक (Post-Graduation) सेपूरी करनी होंगी (Professor Post for Post-Graduate Candidate) |
आपको अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन (Post-Graduation) अच्छे अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है | उसके बाद आपको Net Exam के लिए अप्लाई करना होंगा | Net Exam एक राष्टीय स्तर (National Level) की परीक्षा है, यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है | इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी | Net Exam को क्लियर करके आप पुरे भारत देश के किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर (Professor) के पद (Post) को पा सकते है |
प्रोफेसर बनने के लिए कई स्टेट एग्जाम (State Exam) भी आयोजित किए जाते है, जिन्हे देकर देकर भी आप प्रोफेसर बन सकते है | लेकिन आपने जिस स्टेट में स्टेट लेवल एग्जाम दिया है, आप उस स्टेट के कॉलेज में ही प्रोफेसर बन सकते हो |
College Professor (प्रोफेसर) बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं है? –
Professor (प्रोफेसर) बनने के लिए एक योग्य उमीदवार (Eligible Candidate) का होना आवश्यक है, जिसमे इस पद (Post) से सम्बंधित सभी योग्यताएं (Qualification) हो | सभी पद की कुछ योग्यताएं (Qualification) होती है, जिससे एक योग्य उमीदवार का चयन किया जा संके | Professor (प्रोफेसर) के पद के लिए कुछ योग्यताएं है, जो उमीदवार में होनी आवश्यक है प्रोफेसर बनने के लिए आइये अब हम उन योग्यताओं को जानते है |
- Professor (प्रोफेसर) बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कक्षा 12 वी अपने मनपसंद विषय से अच्छे अंको के साथ पास करनी आवश्यक है |
- प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने मनपसंद विषय से स्नातक (Graduation) और परस्नातक (Post-Graduation) करनी आवश्यक है | (Professor Post for Post-Graduate Candidate)
- आपको अपनी Post-Graduation कम से कम 55%-60% अंको के साथ करनी आवश्यक है |
- अगर आप OBC, SC/ST वर्ग के उमीदवार है, तो आपको इसमें 5% अंक की छूट मिलेंगी |
- आपको प्रोफेसर बनने के लिए अपने मनपसंद विषय से P.hd करनी होनी |
- आपको प्रोफेसर बनने के लिए UGC Net परीक्षा को क्लियर करनी होंगा |
इन सभी योग्यताओं को पूरा करके ही आप असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को प्राप्त कर पाओंगे और जब आपको इस क्षेत्र में अनुभव ही जायेंगा | तब आप Professor (प्रोफेसर) बन पायेंगे |
कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए क्या प्रक्रिया होती है (College Professor)?
अगर आप भी कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते हो और अपने देश के अच्छे भविष्य का निर्माण करना चाहते हो | तो आपको एक क्रम में कार्य करना होंगा | अगर आप भी जानना कहते हो, कि प्रोफेसर कैसे बने, कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए क्या प्रक्रिया होती है, तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ |
1. अपने मनपसंद विषय से अपनी कक्षा 12 वी करें |-
अगर आप भी Professor (प्रोफेसर) बनना चाहते हो, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से अपनी कक्षा 12 वी अपने किसी मनपसंद विषय से पूरी करनी होंगी | क्युकी प्रोफेसर किसी एक विषय (Subject) के ज्ञाता होते है, जिस विषय के जो प्रोफेसर है, उस विषय के बारे में उस विषय केप्रोफेसर को पूरी जानकारी रखनी होती है | जैसे आप हिंदी विषय के Professor बनना चाहते हो, तो आपको हिंदी विषय से जुडी हुई एक-एक पूरी जानकारी होनी आवश्यक है | इसलिए आप जिस भी विषय में प्रोफेसर बनना चाहते हो, आपको उस विषय के बारे में खूब जानकारी होनी आवश्यक है |
2. अपने मनपसंद विषय से अपनी स्नातक (Graduation) पूरी करे |-
अगर आपको Professor (प्रोफेसर) बनना है, तो उसके लिए आपको उच्च शिक्षित (Highly Qualified) होनी आवश्यक है | यानि कि अगर आप प्रोफेसर बनने की चाह रखते हो, तो आप जिस भी विषय में प्रोफेसर बनना चाहते हो | आपको अपने उस ही मनपसंद विषय से अपनी स्नातक (Graduation) कम्पलीट करनी चाहिए | जिससे आप जिस भी विषय में प्रोफेसर बनना चाहते हो, आपको उस विषय का अच्छा-खासा ज्ञान होना आवश्यक है |
3. अपने मनपसंद विषय से अपनी मास्टर डिग्री हासिल करें | –
अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते हो, तो आपको अपने मनपसंद विषय (Favorite Subject) से ही मास्टर डिग्री (Master Degree) हासिल करनी होंगी | जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन (Graduation) कम्पलीट हो आप मास्टर डिग्री (Master Degree) कोर्स में एडमिशन (Admission) ले सकते है | आपको अपने मनपसंद विषय में मास्टर डिग्री करके उस विषय के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी है | तभी आप उस विषय के प्रोफेसर बन पाओंगे |
4. आपको p.hd अपने मनपसंद विषय से पूरी करनी होंगी |-
अगर आप प्रोफेसर बनना चाहते है, तो आपको अपने मनपसंद विषय (Favorite Subject) में p.hd कर लेनी चाहिए | अगर आप p.hd कर लेते हो, तो आप प्रोफेसर के पद को पा सकते है | आप जिस भी विषय (Subject) में p.hd कर लेते है, आपको उस विषय (Subject) की पूरी जानकारी हो जाती है | प्रोफेसर को विषय का ज्ञाता कहाँ जाता है | एक प्रोफेसर बनने के लिए आपको किसी एक विषय (Subject) में ज्ञाता बनना होंगा और उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए |
5. प्रोफेसर बनने के लिए UGC Net एग्जाम के लिए आवेदन करें |-
किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको UGC Net एग्जाम के लिए आवेदन (Apply) करना होंगा | यह एक राष्टीय स्तर (National Level) की परीक्षा है | इस परीक्षा को देकर ही आप असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बन सकते हो | और जब आपको असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद (Post) पर अच्छा-खासा अनुभव (Experience)प्राप्त हो जायेंगा |
तब आपको प्रमोशन (Promotion) मिलकर प्रोफेसर (Professor) के पद (Post) पर नियुक्त किया जायेंगा | अगर आपको प्रोफेसर (Professor) बनना है, तो उसके लिए आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनना आवश्यक है | Assistant Professor बनने के लिए आपको UGC Net एग्जाम को क्लियर करना होंगा | यह एग्जाम बहुत ही कठिन एग्जाम होता है, इस एग्जाम को क्लियर कर पाना आसान नहीं होता है |
UGC Net एग्जाम को देकर आप सरकारी (Government) और प्राइवेट (Private) दोनों यूनिवर्सिटी (University) में एडमिशन पा सकते है | लेकिन कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Private University) में ऐसे आपको कई प्रोफेसर (Professor) मिल जायेंगे | जिन्होंने UGC Net एग्जाम नहीं दिया और कई प्रोफेसर ने तो p.hd भी नहीं की होती ऐसे कई टीचरो को उनकी शिक्षा और अनुभव के तोर पर ले लेते है क्युकी प्राइवेट कॉलेज में सैलरी कम होती है, जबकि गोवेर्मेंट कॉलेज में आपको खूब अच्छी-खासी सैलरी मिल जाती है |
Assistant Professor और Professor की सैलरी कितनी होती है (Assistant Professor Salary)?
आप इस परीक्षा को देकर सरकारी (Government) और प्राइवेट (Private) यूनिवर्सिटी में आसानी से असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पद (Post) को पा सकते हो | लेकिन कई प्राइवेट कॉलेज में आपको बिना UGC Net एग्जाम क्लियर करे हुए कई व्यक्ति प्रोफेसर के पद पर मिल जायेंगे | क्युकी प्राइवेट कॉलेज (Private College) में आपको सैलरी कम मिलती है, इसलिए कम योग्यता (Qualification) वाले लोगों को भी प्राइवेट कॉलेज प्रोफेसर (Professor) के लिए ले लेते है |
शुरुवात में जब आप असिस्टेंट ऑफिसर के पद (Post) पर होते हो, तब आपको 50-70 हज़ार रुपये सैलरी प्रतिमाह तक मिल सकती है और आप जब अनुभवी हो जाते है, तब आप प्रोफेसर के पद पर आ जाते हो | प्रोफेसर के पद पर आपको सैलरी 1 लाख से लेकर 1.5 लाख तक सैलरी प्रतिमाह मिल जाती है | जबकि सभी प्राइवेट कॉलेज (Private College) में सैलरी अलग-अलग और कम होती है |
FAQ-
कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने (College Professor Kaise Bane)?
अपने मनपसंद विषय से अपनी Graduation और Post-Graduation करनी होंगी |
Assistant Professor और Professor की सैलरी कितनी होती है?
शुरुवात में जब आप असिस्टेंट ऑफिसर के पद (Post) पर होते हो, तब आपको 50-70 हज़ार रुपये सैलरी प्रतिमाह तक मिल सकती है | प्रोफेसर के पद पर आपको सैलरी 1 लाख से लेकर 1.5 लाख तक सैलरी प्रतिमाह मिल जाती है |