हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज की हमारी इस पोस्ट में | आज की पोस्ट विशेष रूप से हमारे अपने श्रमिक एवं मजदुर भाई बहनो के लिए है, जिनके लिए बिहार सरकार द्वारा निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card For Bihar) बनाया जा रहा है | जिससे कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से छूटे न |
अगर आप भी सभी सरकारी योजना का फायदा उठाना चाहते है, तो आपको इस कार्ड के लिए Online Registration यानि कि Online Apply करना आवश्यक है | यह कार्ड बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा बनाये जा रहे है, अगर आप भी अपना निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card) बनवाना चाहते है | तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवदेन (Online Apply For Free Labour Card) करना होंगा |
Free Labor Card Bihar Yojana क्या है?
बिहार सरकार(Bihar Government) द्वारा राज्य के सभी श्रमिक एवं मजदुर भाई-बहनो को निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card) लेकर आये है | इस कार्ड की सहायता से हमारे सभी श्रमिक एवं मजदुर भाई-बहनो को सरकार की सभी योजनाओं का फायदा आसानी से मिलेंगा और कोई भी श्रमिक या मजदुरसरकार की किसी भी योजना से अछूता नहीं रहेंगा |
जिससे हमारे सभी श्रमिक और मजदुर भाई-बहनों को खूब फायदा होंगा | इसलिए हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आये है, जिसमे हम आपको बताएंगे निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card) कैसे बनाये और निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card Bihar) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply For Free Labour Card Bihar) की पूरी जानकारी हिंदी में (Full Details in Hindi)
Free Labor Card Yojana [2023] (निशुल्क श्रमिक कार्ड बिहार)
नाम योजना | Free Labor Card Bihar Yojana (निशुल्क श्रमिक कार्ड बिहार) |
आवेदन प्रक्रिया? | Online Apply |
Official Website | इस लिंक– bocw.bihar.gov.in पर क्लिक कीजिये | |
आयु | Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए | |
शुल्क | NIL |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- Free Labour Card UP: घर बैठे मोबाइल से कैसे बनाये? [2023]?
- Free Labour Card Bihar: घर बैठे मोबाइल से कैसे बनाये? [2023]?
- Free Labour Card Yojana क्या है? [2023] घर बैठे कैसे बनाये?
- Free Labour Card Bihar Yojana क्या है? [2023] Online Apply?
निशुल्क श्रमिक कार्ड के क्या लाभ है (Benifits For Free Labor Card Bihar) –
निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card) बनवाने के बाद सभी श्रमिक एवं मजदुर भाइयों को कई फायदे होते है, इस कार्ड की सहायता से | आइये अब हम कुछ लाभ जानते है, Free Labour CardFor Bihar से |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा दिया जाता है |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर के बच्चो को अच्छी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर को रोजगार की भी व्यवस्था की जायेंगी |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर को उनके परिवार और उनकी सुरक्षा के लिए बीमा भी प्रदान किया जाता है |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की बेटी की शादी के लिए बिहार सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है |
निशुल्क श्रमिक कार्ड (Free Labour Card Bihar) बनवाने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं (Qualification) यानि की पात्रता (Eligibility) होनी आवश्यक है | तभी आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply For Free Labour Card For Bihar) कर सकते हो और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हो | Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर बिहार (Labour Card Online Apply Bihar) राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है |
- Free Labour Card बनवाने वाले पेशे से श्रमिक एवं मजदुर होने चाहिए |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर के परिवार का कोई भी सदस्य आय कर दाता (Income Tax Payer) नहीं होना चाहिए |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी (Government Job) न करता हो |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर का किसी भी बैंक में अपना खाता (Bank Account) होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर की आयु अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
- Free Labour Card बनवाने वाले श्रमिक एवं मजदुर ने पुरे 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया होना आवश्यक है |
Free Labour CardForBihar बनवाने वाले श्रमिक और मजदूरों को सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल सकता है | आइये अब में आपको कुछ योजनाओं के बारे में बताता हूँ, जिनका आप लाभ इस कार्ड को बनाकर आप उठा सकते है |
- शिशु के हित के लिए लाभ योजना
- दुर्घटना में सहायता की योजना
- गंभीर बीमारी में सहायता योजना
- मृत्यु एवं अंत्येष्टि में सहायता योजना
- बालिका के लिए आशीर्वाद योजना
- अक्षमता के लिए पेंशन योजनाऔजार क्रय के लिए सहायता योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- मातृत्व हित के लाभ के लिए योजना
- मेधावी छात्र के लिए पुरस्कार योजना
- कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन योजना
- एंबुलेंस सहायता योजना
- पुत्री के विवाह के लिए अनुदान योजना
- सौर ऊर्जा की सहायता योजना
- आवाज सहायता योजना साइकिल वितरण योजना
- निर्माण कामगार एवं विकलांग के लिए सहायता योजना
- महात्मा गांधी पेंशन योजना
- संत रविदास शिक्षा की सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा की योजना
- आवास सहायता योजना मरम्मत हेतु
- शौचालय के लिए सहायता योजना
- मातृत्व एवं बालिका के लिए मदद योजना
- आपदा में राहत योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए योजना
निशुल्क श्रमिक कार्ड कैसे बनाये बिहार (Make Free Labor Card For Bihar)?
अगर आप भी जानना चाहते है, कि लेबर कार्ड कैसे बनाये और सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठायें | तो आप अपने इस श्रमिक कार्ड को निशुल्क घर बैठे कैसे बनाये | (लेबर कार्ड कैसे बनता है)Free Labour Card ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते है | (Online Apply For Free Labour Card) बनाने के लिए आपको कुछ जरुरी Steps को Follow करना होंगा | आइये अब हम उन Steps को Step by Step जानते है | Labour Card Online Registration For Bihar
- Free Labour Card बनाने के लिए आपको बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट–blrd.skillmissionbihar.org पर Click करना होंगा | Labour Card Online Bihar
- अब आपको वहाँ श्रमिक पंजीकरण के Option पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेंगा, जिसमे आपको पूछी हुई सभी जानकारी भरनी है और अपना मोबाइल नंबर भरना है |
- अब आपके नंबर पर OTP आयेंगा, वो आपको वहां पर भरना है और वहां आपको एक ऑप्शन पर Click करना है और रजिस्टर करना है |
- अब आपको अपने आधार और मोबाइल नंबर से Log in के Option को चुनना है |
- अब आपके सामने एक Form ओपन होंगा, इस Form में आपको सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरनी होंगी |
- अब आपको अपने Form को पूरी तरीके से Recheck करना है और उसे Submit करना है |
- आपका Free Labour Card के लिए Online Apply सफलतापूर्वक हो गया है |
फ्री लेबर कार्ड ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे और डाउनलोड करे बिहार (Bihar Free Labour Card Online Status Check & Download)-
अगर आप भी अपने लेबर कार्ड के Status को Check करना चाहते हो | (Bihar Free Labour Card Online Status Check) तो आपको कुछ Step Follow करने होंगे | आइये अब हम जानते है, कि हम कैसे अपने Labour Card के Status को Step by StepCheck करे |
- अगर आप अपना Free Labour Card Bihar का Status चेक करना चाहते हो, तो आपको Labour Card Bihar की Official Website पर जाना होंगा वरना आप इस लिंक- bocw.bihar.gov.in पर क्लिक कर सकते है |
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया होंगा, वहाँ आपको Labour Registration के Option पर क्लिक करना है |
- अब आपको वहाँ कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, आपको वहां View Registration Status के Option पर Click करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेंगा वहाँ आपको अपना Mobile No. या Aadhar Card No. डालना होंगा और Show के ऑप्शन पर क्लिक करना होंगा |
- अब आपके सामने एक नया नोटिफिकेशन आ जायेंगा, वहां आपको Download Your BOCW Card के Option पर Click करना है |
- अगर आपका Labour Card तैयार हो गया होंगा तो आपके सामने आपका लेबर कार्ड आ जायेंगा |
- अब आपको वही Print का Option मिल जायेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है |
FAQs-
1. Bihar Free Labour Card में आवेदन करने के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित है?
उत्तर- Bihar Free Labour Card में आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित है और योग्यताएं (Qualification) आपको हमारी इस पोस्ट में मिल जाएँगी |
2. Bihar Free Labour Card में आवेदन के लिए Official Website कौन-सी है और कैसे आवेदन करे?
उत्तर- Bihar Free Labour Card में आवेदन के लिए Official Website- bocw.bihar.gov.in है और Bihar Free Labour Card में आवेदन कैसे करे जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट की सहायता ले सकते है | हमने अपनी इस पोस्ट में आवेदन की पूरी जानकारी दी है |
3. Bihar Free Labour Card Download करने के लिए Official Website कौन-सी है और UP Free Labour Card कैसे Download करे?
उत्तर- Bihar Free Labour Card Download करने के लिए Official Website- bocw.bihar.gov.in है और Bihar Free Labour Card Download करने के लिए आप हमारी पोस्ट की सहायता ले सकते है |