BSc Nursing क्या है? बीएससी नर्सिंग करने से क्या होता है?

4.9/5 - (35 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | कि BSc Nursing Course क्या होता है, आप कभी किसी Hospital यानि की किसी अस्पताल में कभी गए हो | तो आपने वहाँ डॉक्टर के साथ ज्यादातर एक Lady को देखा होंगा, जो अस्पताल में मरीजों की देखभाल करती है | मरीज़ को समय पर दवाई और इंजेक्शन देना, मरीज की Dressing यानि कि मरहम पट्टी करना और डॉक्टर की सहायता करना उसका कार्य होता है |

उस Lady को Nurse कहा जाता है | यह मरीज़ की उसके परिवार के सदस्यों और डॉक्टर की सहायता से जल्दी से जल्दी ठीक करने की कोशिश करती है और नर्स का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है | एक मरीज़ की अच्छे से देखभाल करना आदि कार्य मरीज को स्वस्थ करने के लिए नर्स द्वारा किये जाते है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

Table Of Contents hide

BSc Nursing Course क्या होता है (BSc Nursing Kya Hai In Hindi)?

BSc Nursing Course नर्स बनने के लिए एक Under Graduation कोर्स है, जिसमें आपको एक मरीज़ की कैसे अच्छे से देखभाल की जाती है, कैसे मरीज़ की Dressing (मरहम पट्टी) की जाती है, कैसे एक मरीज के उपचार के समय डॉक्टर की सहायता करनी होती है और कौन-कौन सी दवा किस बीमारी की है और उसे कब देना है | यह सभी जानकारी उमीदवार को BSc Nursing Course में बताई जाती है और इस कोर्स में आपको Practical भी कराया जाता है | जिससे आपातकालीन स्थिति (Emergency) में क्या करे आदि की जानकारी आपको इस कोर्स में दी जाती है और कक्षा 12 वी के बाद कई उम्मीदवारों द्वारा इस Course का चुनाव किया जाता है | 

B.Sc Nursing Course Details-

नाम B.Sc Nursing
बीएससी नर्सिंग Full FormBachelor of Science in Nursing (नर्सिंग विज्ञानं में स्नातक) है |
B.Sc Nursing Course कितने साल का है? 4 वर्ष का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है |
BSc Nursing में Admission के लिए Entrance Exam?NEET, CENTAC, ITM NEST, SAAT, BHU.
B.Sc Nursing Course Fees?
सरकारी कॉलेज में 50 हज़ार से 1-2 लाख रुपये तक,
प्राइवेट कॉलेज में 2-3 लाख से 6-7 लाख रुपये तक |
BSc Nursing के बाद Salary?कम से कम 2-3 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 6-7 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है | 
Top B.Sc Nursing Colleges?Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry, Vardhman Mahavir Medical College, New Delhi, King George’s Medical University, Lucknow.
बीएससी नर्सिंग के बाद कोर्स?MSc Nursing.
Master of Science Clinical Research.
Master of Business Administration Hospital Management.
PG Diploma in Mental Health Nursing.
PG Diploma in Emergency Nursing.
B.Sc Nursing Course Details

BSc Nursing Full Form क्या है? (BSc Nursing Full Form in Hindi)?

BSc Nursing का पूरा नाम यानि कि BSc Nursing Full Form- Bachelor of Science in Nursing (नर्सिंग विज्ञानं में स्नातक) है | अब आप तो इसके नाम से ही समझ सकते हो, कि नर्सिंग विज्ञानं के इस क्षेत्र में स्नातक यानि कि इस क्षेत्र की पूरी जानकारी आपको इस BSc Nursing Under Graduation Course में दी जाती है | 

BSc Nursing कितने साल का कोर्स है (BSc Nursing Duration)?

बीएससी नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है, यह सवाल कई उम्मीदवारों का होता है | आज में उन सभी उम्मीदवारों को बताऊंगा, कि यह कोर्स मात्र 4 वर्ष का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है | जिसे कक्षा 12 वी के बाद इस  Nursing Field में Career बनाने के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा चुना जाता है | अगर आप भी Nursing Field में Career बनाने की चाह रखते है, तो आप इस कोर्स का चुनाव कर सकते है और इस कोर्स की पूरी और सही जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये | हम आपको इस कोर्स को करने के लिए अपने पुरे मन से आपकी  सहायता करेंगे | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | 

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे (Benefits of BSc Nursing)?

बीएससी नर्सिंग के अगर फायदे यानि कि लाभ की बात की जाए, तो उसकी कोई गिनती नहीं है | यानि की इसके कई फायदे है | आइये में इस कोर्स के कुछ मुख्य फायदे आपको बताता हूँ | 

  • इस कोर्स को करके आपको Nursing Field की खूब जानकारी हो जाती है और आप इस क्षेत्र में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए MSc Nursing Course का चुनाव कर सकते है | 
  • इस कोर्स को करके आपको Nursing Field की इतनी अच्छी जानकारी हो जाती है, कि आप सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में सरकारी नर्स (Government Nurse) भी बन सकती है | 
  • अगर आप किसी भी वजह से सरकारी नर्स नहीं बन पाती है, तो आप आसानी से किसी भी निजी अस्पताल (Private Hospital) में नर्स बन सकती है और आजकल रोज़ नए-नए अस्पताल खुल रहे है | जिनमे आप इस Course को करके आसानी से Nurse का पद प्राप्त कर सकती हो | 
  • इस कोर्स को करके आप किसी व्यक्ति की Personal Nurse भी बन सकती हो, जैसे कई व्यक्ति बीमार होते है, तो वह अपना इलाज अपने घर पर ही करवाते है | जैसे-कोमा का मरीज़ आदि ऐसे मरीज़ की देखभाल आप कर सकते है, जिसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है | 
  • इस कोर्स को करके जब आप किसी अस्पताल (Hospital) में नर्स बन जाती हो, तो धीरे-धीरे आपको इस Nursing Field का और भी ज्ञान हो जाता है | जो आपके भविष्य में इस क्षेत्र में किसी Competition Exam देने में आपकी बहुत सहायता करता है | 
  • इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इस कोर्स को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है | 

यह कुछ फायदे है, इस कोर्स के जिन्हे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे | कि इस Course का चुनाव अच्छे Career के चुनाव के लिए कितना अच्छा चुनाव है | 

बीएससी नर्सिंग करने के लिए क्या करना पड़ता है (Qualification For BSc Nursing)?

बीएससी नर्सिंग करने के लिए क्या करना पड़ता है और बीएससी नर्सिंग की क्या योग्यताएं (Qualification) है | यह सवाल कई उम्मीदवारों के मन में आता है, हो सकता है आपके मन में भी यह सवाल आया हो | लेकिन में आज आपको आपके इस सवाल का भी जवाब लाया हूँ | यानि कि BSc Nursing Qualification के बारें में आज में आपको बताऊंगा | 

  • इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी PCB विषय से करनी आवश्यक है | 
  • इस कोर्स में Admission के लिए आपको कक्षा 12 वी कम से कम 50%-60% अंकों के साथ करनी आवश्यक है | 
  • इस कोर्स में Admission ज्यादातर College द्वारा Merit List के Base पर किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे Top College है | जो इस Course में Admission के लिए Entrance Exam के अंक मांगते है | 
  • इस कोर्स को पुरुष और महिला दोनों में से कोई भी उमीदवार कर सकता है | 

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है (BSc Nursing Fees)?

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है (BSc Nursing Fees)

किसी भी कोर्स में Admission से पहले सभी उमीदवार सोचते है, कि आखिर इस कोर्स की फीस कितनी है | हमारे घर वाले इस कोर्स की फीस दे सकते है या नहीं | इसलिए में आपको BSc Nursing Course Fees के बारे में भी बता रहा हूँ, जिससे आप इस कोर्स के लिए फीस का इंतज़ाम कर संके | वैसे आप जानते ही है, कि आप इस कोर्स को आप Government College या Private College दोनों से कर सकते हो | इसलिए में आपको दोनों College की फीस के बारें में बताऊंगा | 

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है?(BSc Nursing Fees in Government College)-

अगर आप इस कोर्स को सरकारी कॉलेज (Government College) से करते हो, तो आपका इस पुरे कोर्स में खर्चा 50 हज़ार से 1-2 लाख रुपये तक का आ सकता है और आपके College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार यह फीस बढ़ और घट सकती है | 

बीएससी नर्सिंग की प्राइवेट फीस कितनी है?(BSc Nursing Private College Fees)-

अगर आप इस कोर्स को निजी कॉलेज (Private College) से करते हो, तो आपको इस पुरे कोर्स में खर्चा 2-3 लाख से 6-7 लाख रुपये तक का आ सकता है और आपके College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार यह फीस बढ़ और घट सकती है | 

NOTE- यह फीस का एक अंदाज़ा है, कई College में इसकी Fees कम या ज्यादा भी हो सकती है | लेकिन ज्यादातर कॉलेज की फीस इतनी ही होंगी | 

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए क्या करें?(BSc Nursing Admission 2023)-

बीएससी नर्सिंग में Admission के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी (Physics, Chemistry, Biology) विषय से कम से कम 50%-60% अंको से कम्पलीट करना आवश्यक है | उसके बाद आपको उस College का चुनाव करना है, जिससे आप इस कोर्स को करना चाहते हो | फिर आपको उस College में इस कोर्स के लिए आवेदन करना होंगा |

कई कॉलेज में इस कोर्स में Admission के लिए Entrance Exam आयोजित किये जाते है, अगर आप जिस कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते है | उसमे आपसे Entrance Exam के अंक मांगते है, तो आपको NEET जैसे अन्य Entrance Exam जिनके नाम मैंने आपको नीचे बताएं है | उन्हें Clear करना होगा | लेकिन ज्यादातर College द्वारा आपके कक्षा 12 वी के अंकों के आधार पर Merit List निकालकर Admission किया जाता है | जिससे आप आसानी से इस कोर्स में Admission प्राप्त कर सकते है | 

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (BSc Entrance Exam Name)-

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश यानि कि Admission के लिए कई College द्वारा Entrance Exam भी आयोजित किया जाता है | कई कॉलेज Entrance Exam के अंक के आधार पर ही आपको Admission देते है | आइये में आपको कुछ Entrance Exam के नाम बताता हूँ, जिन्हे Clear करके आप किसी भी Top College में BSc Nursing Course में Admission प्राप्त कर सकते है | 

  • NEET- National Eligibility Cum Entrance Test
  • CENTAC- Centralised Admission Committee
  • ITM NEST- ITM National Entrance and Scholarship Test
  • SAAT- Siksha ‘O’ Anusandhan University Admission Test
  • BHU-UET- BHU Undergraduate Entrance Exam

बीएससी नर्सिंग में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाएं जाते है? (BSc Nursing Subjects)-

बीएससी नर्सिंग में आपको कई सारे विषय पढ़ाये जाते है, आइये में आपको उन विषयों के नाम बताता हूँ | जिन्हे आपको इस कोर्स में पढ़ना होंगा | 


       BSc Nursing Subjects List 2023 


  1. Anatomy (शरीर रचना)
  2. Sociology (समाज शास्त्र)
  3. Nutrition (पोषण)
  4. Microbiology (कीटाणु-विज्ञानं)
  5. Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)
  6. Physiology (शरीर क्रिया विज्ञानं)
  7. Biochemistry (जीव रसायन)
  8. Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
  9. Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
  10. Theory and Practice (सिद्धांत और अभ्यास)
  11. Service And Education (सेवाएं और शिक्षा)
  12. Nursing Communication and Educational Technology (संचार और शैक्षिक प्रोधोगिकी नर्सिंग)
  13. Nursing Research and Statistics Management (नर्सिंग के अनुसंधान और सांख्यिकी प्रबंधन)
  14. Midwifery and Obstetric Nursing (मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग)
  15. Mental Health Nursing (मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
  16. Pathology and Genetics (पैथोलॉजी और जेनेटिक्स)
  17. Pharmacology (औषध) 

बीएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है? (BSc Nursing Syllabus)-

किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको उस कोर्स के Syllabus का ज्ञान होना जरूरी है, जिससे आपको पता चल जायेंगा | कि इस कोर्स में आपको क्या-क्या और कब सिखाया जायेंगा | जिससे आप उस कोर्स के Exam की तैयारी भी अच्छे से कर पायेंगे | आइये में BSc Nursing Syllabus 2023 के बारें में बताता हूँ | जिससे आपको इस कोर्स को करने में काफी आसानी होंगी |  

BSc Nursing Syllabus 1st Year-

  1. Anatomy (शरीर रचना)
  2. Physiology (शरीर क्रिया विज्ञानं)
  3. Nutrition (पोषण)
  4. Biochemistry (जीव रसायन)
  5. Theory and Practice (सिद्धांत और अभ्यास)
  6. Microbiology (कीटाणु-विज्ञानं)
  7. Introduction to Computer (कंप्यूटर का परिचय)
  8. English (अंग्रेजी)
  9. Hindi (हिंदी)

2nd Year BSc Nursing Syllabus-

  1. Sociology (समाज शास्त्र)
  2. Pharmacology (औषध) 
  3. Pathology and Genetics (पैथोलॉजी और जेनेटिक्स)
  4. Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
  5. Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
  6. Nursing Communication and Educational Technology (संचार और शैक्षिक प्रोधोगिकी नर्सिंग)

3rd Year BSc Nursing Syllabus-

  1. Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
  2. Mental Health Nursing (मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
  3. Midwifery and Obstetric Nursing (मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग)
  4. Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)

4th Year BSc Nursing Syllabus-

  1. Midwifery and Obstetric Nursing (मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग)
  2. Nursing Research and Statistics Management (नर्सिंग के अनुसंधान और सांख्यिकी प्रबंधन)
  3. Community Health Nursing 2 (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग 2 )

Internship BSc Nursing Syllabus

  1. Midwifery and Obstetric Nursing (मिडवाइफरी और प्रसूति नर्सिंग)
  2. Community Health Nursing 2 (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग 2 
  3. Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
  4. Mental Health Nursing (मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
  5. Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)
  6. Research Project (अनुसंधान परियोजना)

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

बीएससी नर्सिंग के लिए अच्छे कॉलेज कौन-कौन से है?(BSc Nursing College)-

बीएससी नर्सिंग कोर्स वैसे तो ज्यादातर सभी College द्वारा कराएं जाते है, लेकिन अगर आपको इस क्षेत्र में और आगे बढ़ना है और इस क्षेत्र की अच्छे से और पूरी जानकारी को आपको हासिल करना है | तो आपको सबसे अच्छे College से इस Course को करना चाहिए | जिससे आप इस कोर्स की जानकारी हासिल कर पाए और यह तो आप जानते ही है, कि आप इस कोर्स को सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के College से कर सकते हो | इसलिए में आपको टॉप प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के नाम में आपको बताता हूँ, जिन College से इस कोर्स को करके आप आसानी से इस Field में Career बना सकते है | 

BSc Nursing Government College-

  1. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry
  2. Vardhman Mahavir Medical College, New Delhi
  3. King George’s Medical University, Lucknow
  4. B J Medical Government Medical College, Pune
  5. Lady Hardinge Medical College, New Delhi
  6. Govt. Medical College, Nagpur
  7. Government Medical College, Patiala
  8. Government Medical College, Amritsar
  9. DR. Y.S.R University of Health Sciences, Vijayawada
  10. Ahilya Bai College of Nursing, New Delhi

BSc Nursing Private College-

  1. Christian Medical College, Vellore
  2. Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai
  3. Christian Medical College & Hospital, Ludhiana
  4. St. John’s Medical College, Bengaluru
  5. Dayanand Medical College, Ludhiana
  6. Manipal Academy of Higher Education, Manipal
  7. Siksha ‘O’ Anusandhan (Deemed to be University), Bhubaneswar
  8. Galgotias University
  9. SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  10. Chandigarh University, Sahibzada Ajit Singh Nagar

बीएससी नर्सिंग के बाद कौन-सा कोर्स करें? (After BSc Nursing Courses List)-

बीएससी नर्सिंग के बाद कई उम्मीदवारों की इच्छा इस क्षेत्र में और आगे जाने की होती है और इस नर्सिंग के क्षेत्र में और भी ज्ञान पाने की होती है | इसलिए में आपको BSc Nursing के बाद आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते है, उनके बारें में भी में आपको बताऊंगा | 

  1. MSc Nursing
  2. Master of Science Clinical Research
  3. Master of Business Administration Hospital Management
  4. PG Diploma in Mental Health Nursing
  5. PG Diploma in Emergency Nursing
  6. Diploma in Nursing Administration
  7. Diploma in Critical Care Nursing
  8. Master of Philosophy in Nursing
  9. Master of Science in Paediatric Nursing
  10. Master of Science in Psychiatric Nursing

बीएससी नर्सिंग के बाद कौन-सी नौकरी सबसे अच्छी है?(BSc Nursing Job)-

बीएससी नर्सिंग के बाद कई उम्मीदवारों की इच्छा कोई अच्छी जॉब करने की होती है और इस कोर्स को करके आपको एक अच्छी Job आसानी से मिल भी सकती है | आइये में आपको After BSc Nursing Jobs के बारें में बताता हूँ | कि आप कौन-कौन सी Job इस कोर्स के बाद कर सकते है | 

  1. Teacher of Nursing 
  2. Government Nurse 
  3. Private Nurse 
  4. Industrial Nurse 
  5. Military Nurse 
  6. Director of Nursing 
  7. Health Department 
  8. Home Care Nurse 
  9. Nursing Supervisor or Ward Sister 
  10. Nursing Assistant 
  11. Nurse & Patient Educator 
  12. Junior Psychiatric Nurse 
  13. Nursing Service Administrators 
  14. Community Health Nurse 
  15. Assistant Nursing Superintendent 

बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है? (BSc Nursing Salary)-

किसी भी कोर्स को करने का सभी उम्मीदवारों का एक ही उद्देश्य होता है, एक अच्छे क्षेत्र में अच्छी जॉब और साथ में एक अच्छा Salary Package जो आपको इसमें आसानी से प्राप्त हो सकता है, इस कोर्स को करके आपकी शुरुवाती सैलरी कम से कम 2-3 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 6-7 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक Salary मिल सकती है और आपकी यह Salary आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

FAQs-

1. बीएससी नर्सिंग करने से क्या होता है?

उत्तर- बीएससी नर्सिंग करने से आपको Nursing के इस क्षेत्र में स्नातक यानि कि Graduation की Degree प्राप्त हो जाती है और आपको इस नर्सिंग के क्षेत्र का खूब अच्छा ज्ञान भी प्राप्त हो जाता है | जिससे आप आसानी से इस क्षेत्र में अपना Career बना सकते है | 

2. नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है?

उत्तर- नर्सिंग में क्षेत्र में Career बनाने के लिए वैसे Nursing के सभी कोर्स बहुत ही अच्छे कोर्स है, जैसे आप Nursing के क्षेत्र में Career बनाने के लिए ANM या GNM Diploma Course को भी कर सकते हो, लेकिन इस क्षेत्र में Degree Course को थोड़ी ज्यादा अहमियत दी जाती है | इसलिए आप BSc Nursing Degree Course का भी चुनाव कर सकते है | 

3. 12वी के बाद नर्सिंग कैसे करें?

उत्तर- 12 वी के बाद नर्सिंग करने के लिए आप BSc Nursing Course का भी चुनाव कर सकते है, इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी (PCB) से कम से कम 50%-60% अंको के साथ Complete करनी आवश्यक है | 

4. सरकारी नर्स कैसे बने?

उत्तर- सरकारी नर्स बनने के लिए आप BSc Nursing Course का भी चुनाव कर सकते है, इस कोर्स को करके आप सरकारी नर्स, Militry Nurse आदिGovernment Nurse के पदों के लिए आसानी से आप आवेदन कर सकते है | 

5. क्या BSc Nursing लड़के भी कर सकते है?

उत्तर- हाँ, इस Course को लड़का या लड़की कोई भी कक्षा 12 वी के बाद आसानी से कर सकते है | 

BSC Nursing Course Google Web Stories

Leave a Comment