JEE Main Application Form 2023 Session 2 | आवेदन कैसे करें? | JEE Mains Result |

4.3/5 - (3 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आजकी हमारी JEE Main Application Form 2023 Session 2, JEE MAIN 2023 से जुडी हुई इस मुख्य पोस्ट में | आज में आपको अपनी इस पोस्ट में How to Apply For JEE Main, JEE Main Admit Card, JEE Main 2023 application form date, (application form of JEE Main 2023) और JEE Main Result के बारे में पूरी जानकारी में आज आपको दूँगा |

मैं आपको अपनी इस पोस्ट में सभी जानकारी Step by Step बताऊँगा | जिससे आप आसानी से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पायेंगे और अपनी परीक्षा का Admit Card और Result भी आसानी से निकाल पायेंगे | इस सभी जानकारी को हासिल करने के लिए जुड़े रहिये आप हमारे साथ और अगर आपको नहीं पता कि JEE Main Kya Hai तो Click Here.

JEE MAIN 2023 Details-

नामJEE MAIN 2023 Session 2
JEE MAIN परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?इस परीक्षा के लिए JEE Main की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |
JEE Main की परीक्षा का रिजल्ट कैसे निकाले?JEE MAIN Admit Card की Website पर जाना होंगा वरना आप JEE Main Admit Card पर भी Click कर सकते है | 
JEE से क्या बनते है?इस परीक्षा द्वारा देश के प्रसिद्ध Engineering College में आप Admission प्राप्त कर सकते है | 
JEE Main 2023 Registration Fees कितनी है?सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए ₹1,000 रुपये महिला उमीदवार की ₹800 रुपये SC/ST/OBC वर्ग के लिए ₹500 रुपये फीस निर्धारित है | 
 JEE Main Official WebsiteJEE Main की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in.
JEE MAIN 2023 Details

JEE MAIN परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? (JEE Main Application Form 2023 Session 2)-

अगर आप भी JEE Main 2023 परीक्षा को देना चाहते हो, तो आज में आपको बताऊंगा | कि आप इस परीक्षा के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो | क्युकी अगर आपको इस परीक्षा में सम्मलित होना है, तो आपको इस परीक्षा में Online Apply करना आवश्यक है | तभी आप इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते हो | इस परीक्षा के लिए JEE Main की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |

JEE Main में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी Steps को Follow करना होंगा | आइये मैं आपको How to Apply for JEE Main, JEE Main Application Form 2023 Session 2 की पूरी प्रक्रिया मै आज आपको Step by Step बताऊँगा | (JEE Main 2023 application form date), JEE MAIN में 2 प्रकार से आवेदन किये जा सकते है, पहली अगर आप पहली बार JEE MAIN EXAM दे रहे है | तो आपका New Registration होंगा और अगर आप पहले भी JEE MAIN Exam दे चुके हो, तो आपको अपनी पहले की Application ID और Password की मदद से Log in करके आवेदन करना होंगा | 

Note- दूसरी बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थी किसी भी हालत में New Registration नहीं करेंगे वह आवेदन सिर्फ Log In करके ही करें | अन्यथा आपका Form Cancel हो जायेंगा | मै आपको दोनों तरह से आवेदन की प्रक्रिया Step by Step बताऊँगा | 

JEE Main Application Form 2023 Session 2
JEE Main Session-2 Application Login Window

JEE Main Registration Session 2-

  • JEE Main के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी Official Website- JEE MAIN पर जाना होंगा और इस परीक्षा का आवेदन Online ही होंगा | 
  • इसकी Official Website पर ही आपको नीचे Candidate Activity का Box दिखेगा | जिसमे आपको Online Application for JEE MAIN की लिंक मिल जायेंगीं | आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा | वहाँ आपको 2 Box दिखेंगे, उसमे नीले Box में New Registration के Option दिखेंगा | आपको उस पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने कुछ निर्देश लिखे आएंगे, वही आपको एक Option दिखेंगा | Download Information Bulletin पर Click करके आपको इसकी खूब जानकारी मिल जाएँगी | जो आपके काम आएँगी | 
  • अब आपको नीचे तक Scroll करना है और वहां नीचे एक Box पर आपको Tick करना है और उसके बाद Click Here to Proceed पर क्लिक करना होंगा | 
  • अब आपके सामने एक Form खुलेंगा | जिसमे आपको अपनी Personal Details बिलकुल सहीं से भरनी है | 
  • उसके बाद आपको अपना स्थाई पता और वर्तमान पता भरना होंगा और उससे सम्बंधित Document की PDF File Upload करनी होंगी | जो अधिक से अधिक 300 KB की हो | 
  • आपको उसमे अपना Mobile No. और Email ID सही से भरनी है, क्युकी परीक्षा से जुडी सभी जानकारी आपको इस पर ही प्राप्त होंगी | 
  • अब आपको नीचे अपना Password भरना है, जो कम से कम 8 अंक का हो और साथ ही आपको एक सुरक्षा प्रश्न और उसका जवाब भरना है | जो आपको Password को Forgot करने में सहायता प्रदान करें | वैसे आप Password को कहीं लिख ले, जिससे आपको पासवर्ड याद रहें | 
  • अब आपको Security Pin जो आपको वहीँ दिखाई जा रही है, उसे भरकर Submit पर Click करना है | 
  • अब आपको Form को Recheck करना है, कि Form में कोई गलती तो नहीं है | अगर कोई गलती नहीं है, तो आप नीचे I Agree पर Tick करके Submit and Send OTP पर Click करना है और अगर कोई गलती है, तो आप Edit Registration Form पर Click करें | 
  • आपने जो नंबर फॉर्म में भरा था, अब उस नंबर पर OTP आएँगी | जिसे आपको भरना है और Submit पर Click करना है | 
  • अब आपका Registration Form भर गया है, अब आपका Application Form भरेंगा | 
  • अब आपको उसमे सभी डिटेल्स भरनी है और साथ में कुछ Document भी Upload करने है | 
  • अब आपको इस परीक्षा की Fees जमा करनी है और आपका पूरा Form Complete हो चूका है | 

JEE Main 2023 Old Registration Session 2

  • JEE Main के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी Official Website- JEE MAIN पर जाना होंगा और इस परीक्षा का आवेदन Online ही होंगा | 
  • इसकी Official Website पर ही आपको नीचे Candidate Activity का Box दिखेगा | जिसमे आपको Online Application for JEE MAIN की लिंक मिल जायेंगीं | आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा | वहाँ आपको 2 Box दिखेंगे, जिसमे एक Box पर Only Registered Candidate Sign in लिखा होंगा | 
  • उसमे आपको अपनी पुरानी Application ID और Password भरना है और अगर आप भूल गए है, तो आपको Forgot का Option भी मिल जायेंगा | 
  • आपकी इसमें पुरानी Details आ जायेंगी और कुछ Details आपको भरनी होंगी और आप अपनी पुरानी जानकारी को Edit भी कर सकते हो | 
  • अब आपको अपना स्थाई पता और वर्तमान पता की PDF File एक साथ Upload करनी होंगी, जो अधिक से अधिक 300 KB की हो | 
  • अब आपको Form को Recheck करना है, कि Form में कोई गलती तो नहीं है | अगर कोई गलती नहीं है, तो आप नीचे I Agree पर Tick करके Final Submit पर Click करना है और अगर कोई गलती है, तो आप Edit Application Form Data पर Click करें | 
  • अब आपको फीस जमा करनी होंगी और अपना Application ID भरनी होंगी | 
  • आपका Registration पूरा हो गया है |  

JEE MAIN परीक्षा का Admit Card कैसे निकाले (JEE Main Admit Card 2023 Download)-

JEE Main Admit Card 2023 Download Login Window
JEE Main Admit Card 2023 Download Login Window

अब आप JEE Main परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपने आवेदन तो कर दिया है | अब में आपको JEE Main Admit Card और JEE Main Result के बारें में बताउंगा | तो जुड़े रहिये, आप हमारे साथ | क्युकी बिना Admit Card के आप इस परीक्षा को नहीं दे सकते | में आपको Step by Step JEE MAIN Admit Card कैसे Download करें | 

How to Download JEE Main Admit Card 2023-

  • JEE Main Admit Card को Download करने के लिए आपको JEE MAIN Admit Card की Website पर जाना होंगा वरना आप JEE Main Admit Card पर भी Click कर सकते है | 
  • अब आपको वहाँ अपनी Application ID और Date of Birth भरनी है और साथ में Security Pin भी भरनी है और Submit पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने आपका Admit Card खुल जायेंगा, आप उसका Printout निकाल ले | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

JEE Main की परीक्षा का रिजल्ट कैसे निकाले? (JEE Main Result)-

किसी भी परीक्षा के बाद सभी उम्मीदवारों को Result का इंतज़ार रहता है | इसी प्रकार JEE Mains Result का भी कई उम्मीदवारों को इंतज़ार रहते है | इसलिए आज में आपको JEE MAIN Result कैसे Download करें के बारें में बताऊँगा, वो भी Step by Step

  • JEE Main Result को डाउनलोड करने के लिए आपको JEE MAIN पर Click करना होंगा | 
  • अब आपको वहीँ Home Page पर JEE Main Result और Session और Paper No. लिखा आयेंगा | आप सहीं वाले का चुनाव कर ले | 
  • अब आपके सामने New Page Open हो जायेंगा | 
  • अब आपको वहां अपनी Application ID, Date of Birth और Security Pin भरकर Submit करना होंगा | 
  • अब आपके सामने Result खुल जायेंगा, आप इसका Printout भी निकाल सकते है | 

FAQs-

1. जेईई मेन्स 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर- JEE Main 2023 के लिए आप आवेदन JEE Main Official Website पर जाकर कर सकते हो | आवेदन की पूरी प्रक्रिया मैन आपको अपनी इस पोस्ट में बताई है |

2. JEE से क्या बनते है?

उत्तर- JEE Main परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की प्रवेश परीक्षा है, इस परीक्षा को प्रतिवर्ष NTA (National Testing Agencies) द्वारा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है और इस परीक्षा द्वारा देश के प्रसिद्ध Engineering College में आप Admission प्राप्त कर सकते है | 

3. जेईई मैन्स रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?

उत्तर- JEE Main Registration 2023 के लिए आपके कुछ मुख्य दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, आपका स्थाई और वर्तमान पता और आपकी कक्षा 12 वी की मार्कशीट आदि कुछ मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता है | 

4. JEE Main 2023 Registration Fees कितनी है? 

उत्तर- JEE Main 2023 Registration Fees सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए ₹1,000 रुपये निश्चित है, जभी महिला उमीदवार की ₹800 रुपये फीस निर्धारित है और SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹500 रुपये फीस निर्धारित है | 

5. जेईई मेन और जेईई एडवांस में क्या अंतर है?

उत्तर- जेईई मेन परीक्षा National Testing Agency द्वारा विभिन्न प्रदिद्ध Engineering College जैसे NIT और VIT जैसे College में Admission प्राप्त होता है और अगर आप जेईई एडवांस परीक्षा को भी Clear कर लेते है, तो आप IIT में भी Admission पा सकते है | 

Leave a Comment