हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | PCS officer Kya Hota Hai और PCS Full Form के बारे में | आज के Generation में ज्यादातर सभी व्यक्तियों की इच्छा एक अच्छे और उच्च पद पर सरकारी नौकरी (Government Job) पाने की होती है और ऐसे ही अच्छा और उच्च पद की श्रेणी में PCS Officer का पद भी आता है | सभी राज्यों में राज्य के प्रशासन को सुचारु रूप से चलाने के लिए राज्य सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है |
अगर आपको राज्य सेवा आयोग में जाना है, तो आपको PCS Exam को क्लियर करना होंगा | इस परीक्षा को क्लियर करके ही आप PCS अधिकारी बन सकते है | यह परीक्षा बहुत ही मुश्किल और कठिन परीक्षाओं में से एक होती है | इस परीक्षा को Clear करने के लिए आपको खूब कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | यह परीक्षा को Clear करके आप कई सारे उच्च पद में किसी एक पद पर नियुक्त हो सकते हो और अपने करियर का निर्माण उच्च सरकारी अधिकारी बनकर कर सकते है | PCS Exam को क्लियर करके आप PCS officer, SDM, DSP, RTO आदि बन सकते है | इस परीक्षा को देकर आप PCS officer बन सकते है, इसलिए इसे PCS Exam भी कहते है |
PCS Course Details-
नाम | PCS |
PCS Full Form | Provisional Civil Service( प्रांतीय सिविल सर्विस) है | |
PCS Exam Pattern | PCS Exam आपकी 3 चरण में होती है | 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview) |
PCS Salary | 40-50 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 1-2 लाख रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिल जाती है | |
पीसीएस में कुल कितने पद होते है? | PCS Exam को क्लियर करके आप 56 से भी अधिक पद में किसी भी सरकारी पद को अपनी Rank के अनुसार प्राप्त कर सकते है | |
PCS Website | PCS website |
पीसीएस का मतलब क्या होता है? (PCS Kya Hai)-
सभी राज्यों के प्रशाशन को सुचारु रूप से चलाने के लिए राज्य सेवा आयोग द्वारा PCS परीक्षा आयोजित की जाती है | इस परीक्षा की सहायता से राज्य के उच्च पदों के लिए राज्यों के उच्च अधिकारी को चुना जाता है | इस परीक्षा को Clear करके आप PCS officer, SDM, DSP, RTO जैसे उच्च सरकारी पदों को आप पा सकते है |
इस परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के बड़े और उच्च सरकारी पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है | इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है | इस परीक्षा को क्लियर कर पाना बहुत ही ज्यादा कठिन होता है | लेकिन इस परीक्षा को क्लियर करके आप एक उच्च सरकारी पद और समाज में सम्मान प्राप्त कर सकते है | जो हर व्यक्ति चाहता है |
पीसीएस का पूरा नाम क्या है? (PCS Full Form)-
PCS ka Full Form की बात की जाएँ, तो PCS Full Form- Provisional Civil Service है और PCS Full Form in Hindi की बात की जाए, तो PCS का हिंदी में नाम- प्रांतीय सिविल सर्विस है | यानि की PCS Ka Full Form- Provisional Civil Service (प्रांतीय सिविल सर्विस) है |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- GRADUATION क्या है?
- POST GRADUATION कोर्स क्या है?
- B.Ed कोर्स क्या है?
- M.sc course क्या है?
- Maths (गणित) को आसानी से कैसे समझे और कैसे इसकी तैयारी करे?
PCS ऑफिसर का क्या काम होता है? (PCS officer Work)-
पीसीएस अधिकारी (PCS officer) का पद एक उच्च सरकारी पद होता है और यह बहुत ही जिम्मेदारी का पद होता है | PCS officer को समाज में बहुत सम्मान मिलता है, क्युकी यह एक उच्च पद के साथ सम्मानजनक पद भी है | PCS officer के कुछ कार्य होते है, जो निम्नलिखित है |
- PCS officer का कार्य राजस्व मामलों की देखभाल करना है |
- PCS officer का कार्य राज्य में शांति और कानून व्यवस्था को सही प्रकार से बनाये रखना होता है |
- PCS में कई पद होते है | जैसे- DSP, SDM, DIO आदि PCS इन पदों पर रहकर विभाग के सभी कार्यों को सही से और अच्छे से करवाते है |
पीसीएस करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (PCS Exam Eligibility)-
PCS परीक्षा बहुत ही बड़ी और मुश्किल परीक्षा है, इस परीक्षा को Clear करके आप PCS officer जैसे उच्च और सरकारी पद को प्राप्त कर सकते है | PCS officer बनने के लिए आपको PCS Exam देना होंगा | इस परीक्षा को देने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी है | उन्ही योग्यताओं के आधार पर आप इस परीक्षा को देने के पात्र कहलाते है और इस परीक्षा को दे सकते है | आइये अब में आपको उन योग्यताओं के बारे में जानते है |
- सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की हुई होनी आवश्यक है |
- PCS Exam को देने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है |
- PCS Exam देने वाले उमीदवार को शारारिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए |
- PCS Exam देने वाले उमीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए और विभिन्न वर्गों की आयु सीमा में कुछ छूट दी जाती है | जैसे –
- SC/ST/OBC – 5 वर्ष की छूट
- PwD Candidate- 15 वर्ष की छूट
- PCS Exam में कुछ पदों के लिए शारारिक मापदंड भी निर्धारित किये गए है | जैसे- PCS officer बनने के लिए उमीदवार की लम्बाई (Height) 165+ सेमी होनी चाहिए |
PCS में कितने पेपर होते है? (PCS Exam Pattern)-
PCS Exam के बारे में अब आप बहुत कुछ जान चुके है | अब हम जानेंगे, कि पीसीएस की परीक्षा कैसे होती है यानि कि PCS Exam में कितने Exam होते है | क्युकी किसी भी परीक्षा का Exam Pattern पता होने से हम उस परीक्षा की तैयारी बहुत ही अच्छे से और आसानी से कर पाते है | PCS Exam आपकी 3 चरण में होती है |
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-
PCS Exam में सबसे पहली परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) होती है | यह परीक्षा PCS officer बनने के लिए बहुत जरूरी होती है | PCS परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सम्मलित किया जाता है और जो उमीदवार इस परीक्षा को Clear कर लेते है, वो ही मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित हो पाते है | इस परीक्षा में आपसे Objective Type Questions पूछे जाते है |
इस परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है और इसमें आपके दोनों पेपर 200-200 अंक के होते है | पहले पेपर में आपसे 150 Question पूछे जाते है और दूसरे पेपर में आपसे 100 Question पूछे जाते है | इन दोनों परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे की होती है और इस परीक्षा में आपकी Negative Marking भी होती है |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-
यह परीक्षा PCS Exam की दूसरी सबसे मुख्य परीक्षा होती है, इस दूसरे पड़ाव का नाम मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होता है | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको सबसे पहले PCS परीक्षा के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है | इस परीक्षा को Clear करके ही आप PCS Exam के अगले और आखिरी पड़ाव साक्षात्कार (Interview) तक पहुंच पाते है | PCS Exam की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में आपके 8 पेपर होते है, जो निम्न प्रकार है |
क्रम. संख्या | पेपर विषय | अंक | समय सीमा |
पेपर 1 | हिंदी | 150 | 3 घंटे |
पेपर 2 | निबंध | 150 | 3 घंटे |
पेपर 3 | सामान्य अध्यन 1 | 200 | 3 घंटे |
पेपर 4 | सामान्य अध्यन 2 | 200 | 3 घंटे |
पेपर 5 | सामान्य अध्यन 3 | 200 | 3 घंटे |
पेपर 6 | सामान्य अध्यन 4 | 200 | 3 घंटे |
पेपर 7 | वैकल्पिक विषय 1 | 200 | 3 घंटे |
पेपर 8 | वैकल्पिक विषय 2 | 200 | 3 घंटे |
साक्षत्कार (Interview)-
यह चरण आखिरी चरण (Last Stage) होता है, आपको PCS officer के पद तक पहुँचने के लिए या SDM, DSP जैसे उच्च पद को प्राप्त करने के लिए किया जाता है | जिन उमीदवार द्वारा Main Exam को Clear कर लिया जाता है, उन उमीदवारो को यह साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है | इस परीक्षा को पास करके ही आप PCS officer के पद तक या किसी और उच्च पद तक पहुंच सकते हो | इसलिए यह बहुत ही जरूरी पड़ाव होता है | यह पेपर आपका 100 अंक का होता है और इस पेपर में आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है |
इसलिए इस परीक्षा को Clear करने के लिए आपको करंट अफेयर्स, विश्व की वर्तमान घटनाये और आपका विपरीत परिस्थिति में सही फैसला लेने की स्किल, आपको निडर होकर बिलकुल सही-सही और स्पष्ट आंसर देना है | यह कुछ बाते है, जिन्हे Interview लेने वाले अधिकारियों द्वारा देखा जाता है | इसलिए आपको सभी Current Affairs का ज्ञान होना चाहिए और कैसे किसी प्रश्न का सही प्रकार से जवाब देना है | वह आपको बहुत अच्छे से करना है | इस साक्षात्कार (Interview) के बाद मेरिट लिस्ट द्वारा लोगो को Select किया जाएंगे | जो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगा | उसका नाम लिस्ट में आ जायेंगा |
पीसीएस का सिलेबस क्या होता है? (PCS Syllabus)-
किसी भी परीक्षा को देने से पहले उस परीक्षा के सिलेबस का ज्ञान होना एक बहुत बड़ा +Point होता है | अगर आप जो परीक्षा देने वाले है, आपको उस पूरी परीक्षा का Syllabus पता है | तो आपको उस परीक्षा की तैयारी करने में काफी आसानी होंगी और अगर आपने इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर ली तो आप आसानी से इस परीक्षा को Clear करके PCS officer, SDM, DSP जैसे उच्च सरकारी पदों को आसानी से प्राप्त कर पायेंगे | हम आपको PCS Syllabus in Hindi भी बताएंगे, जिससे आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में काफी आसानी होंगी |
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-
पहला पेपर-
- National and International Current Affairs (राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सामयिक मामले)
- History of India (भारत का इतिहास)
- Independence Movement (स्वतंत्रता आंदोलन)
- Indian National Movement (भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन)
- Growth of Nationalism Attainment of Independence (राष्ट्र्वाद का विकास स्वतंत्रता प्राप्ति)
- Social, Economics and Political Aspects of Indian History (भारतीय इतिहास के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलू)
- India and World Geography (भारत का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल)
- Political System (राजनीतिक प्रणाली)
- Constitution (सविंधान)
- Panchayati Raj (पंचायती राज)
- Indian Polity and Governance (भारतीय राजयव्यवस्था और शासन)
- Rights Issue (अधिकार के मुद्दे)
- Public Policy (सार्वजानिक नीति)
- Continuous Development (सतत विकास)
- Poverty Inclusion (गरीबी समावेशन)
- Climate Change (जलवायु परिवर्तन)
- Biodiversity (जैव विविधता)
- Social Sector Initiatives (सामाजिक क्षेत्र की पहल)
- Economic and Social Development (आर्थिक और सामाजिक विकास)
- General Science (सामान्य विज्ञानं)
- The Biology (जीव विज्ञानं)
- Chemistry (रसायन विज्ञानं)
- Physics (भौतिक विज्ञानं)
दूसरा पेपर-
- Logical Reasoning (तार्किक तर्क)
- General Mental Ability (सामान्य मानसिक क्षमता)
- Analytical Ability (विश्लेषणात्मक क्षमता)
- Judgement Skills and Problem Solving (निर्णय कौशल और समस्या समाधान)
- Arithmetic (अंकगणित)
- Algebra (बीजगणित)
- Statistics (सांख्यिकी)
- Geometry (ज्यामिति)
- Hindi Alphabet (हिंदी वर्णमाला)
- Antonyms (विलोम शब्द)
- Idioms (मुहावरे)
- Synonymous (पर्यावाची)
- Proverbs (लोकोक्तियाँ)
- Word Form, Ambiguous Word (शब्द रूप, अनेकार्थी शब्द)
- Action (क्रिया)
- Word Form (शब्द रचना)
- Meaning (अर्थ)
- Sentence Formation (वाक्य रचना)
- Treaty (संधि)
- Samas (समास)
- English Grammar
- Direct & Indirect Speech
- Word-Meaning
- Fill In The Blanks
- Idioms and Phrases
- Vocabulary & Usage
- Transformation of Sentences
- Comprehension
- Parts of Speech
- Active & Passive Voice
- Punctuation & Spelling E.t.c
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-
पहला पेपर हिंदी (Hindi)-
- विलोम शब्द
- वर्तनी एवं वाक्य शुद्ध
- शब्द ज्ञान एवं प्रयोग
- उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग
- तार लेखन, कार्यालय आदेश
- लोकोकितिया एवं मुहावरे
- अधिसूचना, परिपत्र
- सरकारी एवं अर्धसरकारी पत्र लेखन
- वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि
- वाक्यांश के लिए शब्द
- उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग
- दिए हुए गध का अवबोध एवं प्रश्नोतर
दूसरा पेपर निबंध (Essay)-
- Art and Culture (कला और संस्कृति)
- Political (राजनैतिक)
- Social (सामाजिक)
- Science Environment & Technology (विज्ञानं पर्यावरण और प्रोधोगिकी)
- Agriculture Industry and Trade (कृषि उद्योग और व्यापार)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- National and International Events (राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय घटनाएं)
- Natural Disaster Drought, Earthquake, Flood, Landslide E.t.c (प्राकृतिक आपदा सूखा, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि)
तीसरा पेपर सामान्य अध्यन 1 (General Studies 1)-
- History of Indian Culture (भारतीय संस्कृति का इतिहास)
- Features of Indian Culture and Society (भारतीय संस्कृति और समाज की विशेषताएं)
- Freedom Struggle (स्वतंत्रता संग्राम)
- History of Modern India (आधुनिक भारत का इतिहास)
- Empowerment, Integration and Reorganization of the Country After Independence (स्वतंत्रता के बाद देश का सशक्तिकरण, एकीकरण और पुनर्गठन)
- The Role of Women’s Organizations in The Society, Population, Poverty, Development, Urbanization and all Issues Related to Them (समाज में महिलाओ संगठनो की महिलाओ में भूमिका, इनकी जनसँख्या, गरीबी, विकास, शहरीकरण और इनसे सम्बंधित सभी मुद्दे)
- World History From 18th Century to 20th Century (18 वी सदी से 20 वी सदी तक का विश्व इतिहास)
- Liberalization, Globalization and Privatization (उदारीकरण, वैश्वीकरण और निजीकरण)
- India’s Marine Resources and Their Potential (भारत के समुद्री संसाधन और उनकी क्षमता)
- Population and Settlements (जनसँख्या और बस्तियां)
- Geographical and Specific Knowledge of Uttar Pradesh (उतर प्रदेश का भौगोलिक और विशिष्ट ज्ञान)
- Boundaries and Boundary Lines of The Indian Subcontinent (भारतीय उपमहाद्वीपों की सीमाएं और सीमावर्ती रेखाएं)
- Salient Features of Physical Geography (भौतिक भूगोल की मुख्य विशेषताएं)
- Distribution of Major Natural Resources of The World (विश्व के प्रमुख प्राकृर्तिक संसाधन का वितरण)
- Human Migration (मानव पलायन)
- Salient Features of Indian Society and Culture (भारतीय समाज और संस्कृति की प्रमुख विशेषताएं)
- Social Empowerment, Regionalism, Secularism, Communalism (सामाजिक सशक्तिकरण, क्षेत्रवाद, धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिकता)
- Main Aspects of From Architecture and Literature From Ancient to Modern Times (प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के रूप, वास्तुकला और साहित्य के मुख्य पहलू)
चौथा पेपर सामान्य अध्यन 2 (General Studies 2)-
- Indian Constitution- Historical Basic, Amendment, Development, Features, Basic Structure, Supreme Court (भारतीय सविधान- ऐतहासिक आधार, संशोधन, विकास, विशेषताएं, बुनियादी संरचना, सर्वोच्च न्यायालय)
- Functions and Responsibilities of The Union and The States (संघ और राज्यों के कार्य और उनकी जिम्मेदारी)
- The Role of The Finance Commission in the Financial Relations Between the Center and The States (केंद्र और राज्यों के वित्तीय संबंधो में वित्त आयोग की भूमिका)
- Parliament and State Legislatures (संसद और राज्य विधानसभा)
- Constitutional Post (संवैधानिक पद)
- Important Aspects of Governance (शासन के महत्वपूर्ण पहलू)
- Important International Institutions (महत्वपूर्ण अंतराष्ट्रीय संस्थान)
- Executive, Judiciary and Public Interest Litigation (कार्यपालिका, न्यायपालिका और जनहित याचिका)
- Statutory, Regulatory and Quasi-Judicial Bodies with NITI Aayog (नीति आयोग के साथ वैधानिक, नियामक और अर्ध- न्यायिक निकाय)
- Government Policies and Interventions For Development, Indian Communication Technology (विकास के लिए सरकारी नीतियां और हस्तक्षेप, भारतीय संचार प्रोधोगिकी)
- Development Process (विकास की प्रक्रिया)
- Policies and Political Influences of Developed and Developing Countries (विकसित और विकासशील देशों की नीतियां और राजनीती प्रभाव)
- Salient Features of The Representation of The People Act (जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की प्रमुख विशेषताएं)
- Issues Related to Education, Health, Poverty, Human Resources (शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, मानव संसाधनों से जुड़े हुए मुद्दे)
- Relations with India and Neighboring Countries (भारत और पड़ोसी देशों के साथ सम्बन्ध)
- Scheme for Weaker Sections in the Population by the Center and the States (केंद्र और राज्यों द्वारा जनसंख्या में कमजोर वर्गों के लिए योजनाए)
- Current Affairs (करंट अफेयर्स)
- Political Knowledge of Uttar Pradesh (उतर प्रदेश का राजनीतिक ज्ञान)
- Global and Bilateral Regional Groupings and Their Agreements (वैश्विक और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय समूह और उनके समझौते)
- Structure Functioning and organization of Executive and Judiciary (कार्यपालिका और न्यायपालिका की संरचना, कार्यप्रणाली और संगठन)
- Role of Civil Services in a Democracy (लोकतंत्र में सिविल सेवाओं को भूमिका)
- International Institutions and Agencies अंतराष्ट्रीय संस्थान और एजेंसियां)
- Current Events and Affairs of Regional, State, National and International Importance (क्षेत्रीय, राज्य राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ और मामले)
- India’s Constitutional Scheme as Compared to Other Major Democracies (अन्य मुख्य लोकतांत्रिक देशों की तुलना में भारत की सवैधानिक योजनाएं)
- Separation of Powers (शक्तियों का विभाजन)
पांचवा पेपर सामान्य अध्यन 3 (General Studies 3)-
- Economic Planning in India (भारत में आर्थिक योजनाएं)
- Role of NITI Aayog (नीति आयोग की भूमिका)
- Poverty Unemployment Issues (गरीबी बेरोजगारी के मुद्दे)
- Agriculture Subsidy (कृषि सब्सिडी)
- Economic Planning in India, Objectives and Achievements (भारत में आर्थिक नियोजन, उद्देश्य और उपलब्धियां)
- Economy of Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था)
- Infrastructure (बुनियादी ढांचा)
- Land Reforms in India Since Independence (स्वतंत्रता के बाद से भारत में भूमि सुधार)
- Science and Technology (विज्ञान और तकनीक)
- Disaster Relief and Management (आपदा राहत और प्रबंधन)
- Indian Security Forces and Organizations (भारत के सुरक्षा बल और संगठन)
- Government Budget and Components of the Financial System (सरकारी बजट और वित्तीय प्रणाली के घटक)
- Public Distribution System (सार्वजनिक वितरण प्रणाली)
- Environment and Ecosystem (पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र)
- International and Internal Security (अंतरराष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा)
- India’s Internal Security Challenge (भारत की आंतरिक सुरक्षा चुनौती)
- Horticulture, Animal Husbandry and Forestry (बागवानी, पशुपालन और वानिकी)
- Law & Order (Uttar Pradesh) कानून और व्यवस्था (उत्तर प्रदेश)
- Science and Technology Including ICT (ICT सहित विज्ञान और प्रौद्योगिकी)
- Infrastructure (इंफ्रास्ट्रक्चर)
- Main Crops, Irrigation and Agriculture (मुख्य फसलें, सिंचाई और कृषि)
- Poverty, Unemployment, Social Justice and Inclusive Development (गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास)
- Food Processing and Related Industries in India (भारत के खाद्य प्रसंस्करण और उससे सम्बंधित उद्योग)
- Land Reforms Since Independence (आजादी के बाद से भूमि सुधार)
- Objective of Sustainable Development Goal (SDG) (सतत विकास लक्ष्य (SDG) का उद्देश्य)
छठा पेपर सामान्य अध्यन 4 (General Studies 4)-
- Ethics and Human Interface/Contact (नैतिकता और मानव इंटरफेस/संपर्क)
- Attitude (रवैया)
- Emotional Intelligence (भावनात्मक बुद्धिमता)
- Aptitude and Core Values For Civil Services (सिविल सेवा के लिए योग्यता और मूलभूत मूल्य)
- Probity in Governance (शासन में ईमानदारी)
- Contribution of Moral Thinkers and Philosophers of India and the World (भारत और दुनिया के नैतिक विचारकों और दार्शनिकों का योगदान)
- Trend (प्रवृत्ति)
- Public Service Values and Ethics in Public Administration (लोक प्रशासन में सार्वजनिक/लोक सेवा मूल्य और नैतिकता)
- Potential in Governance (शासन में संभावना)
- Case Study on the Above Issues (उपरोक्त मुद्दों पर केस स्टडी)
सातवा और आठवाँ पेपर वैकल्पिक विषय (Optional Subject Paper 7, 8)-
- Agriculture (कृषि)
- Agricultural Engineering (कृषि इंजीनियरिंग)
- Law (कानून)
- Animal Husbandry (पशुपालन)
- Chemistry (रसायन विज्ञान)
- Psychology (मनोविज्ञान)
- Medical Science (चिकित्सा विज्ञान)
- Botany (वनस्पति विज्ञान)
- Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग)
- Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
- Zoology (प्राणी विज्ञान)
- Urdu Literature (उर्दू साहित्य)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Geography (भूगोल)
- Philosophy (दर्शनशास्त्र)
- History (इतिहास)
- Math (गणित)
- Statistics (सांख्यिकी)
- Arabic Literature (अरबी साहित्य)
- Hindi Literature (हिंदी साहित्य)
- Farsi Literature (फ़ारसी साहित्य)
- Sociology (समाजशास्त्र)
- Political Science (राजनीति विज्ञान)
- Public Administration (लोक प्रशासन)
- Anthropology (मानव शास्त्र)
- Sanskrit Literature (संस्कृत साहित्य)
- English Literature (अंग्रेजी साहित्य)
- Management (प्रबंधन)
- Social Work (सामाजिक कार्य)
- Commerce & Accounts (वाणिज्य और लेखा)
- Defense Studies (रक्षा अध्यन)
- Soil Science (भूमि विज्ञान)
- Physics and Veterinary Science (भौतिकशास्त्र और पशु चिकित्सा विज्ञान)
यह कुछ वैकल्पिक विषय (Optional Subject) है, जिनको आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते है और इनमे से किसी भी विषय का पेपर आप दे सकते है |
PCS पास करने के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है? (PCS Jobs List)-
PCS Exam के बारें में आप से जान चुके है, अब में आपको इस कोर्स के बाद आपको कौन-सी नौकरी मिलेंगी | उसके बारें में आपको में बताऊंगा | इस परीक्षा के बाद आपको एक सरकारी उच्च पद आपकी Rank के अनुसार दिया जाता है | आइये में आपको कुछ मुख्य उच्च पदों के नाम बताता हूँ, जिन्हे आप इस परीक्षा के बाद प्राप्त कर सकते है |
- Provincial Civil Services-PCS
- Sub-Divisional Magistrate- SDM
- Deputy Superintendent of Police- DSP
- Regional Transport Office- RTO
- Block Development Officer- BDO
- District Minority officer- DMO
- District Food Marketing officer
ये कुछ पदों के नाम है, जिन्हे आप इस परीक्षा के बाद आसानी से पा सकते है |
पीसीएस अधिकारी को कौन-सी सुविधा मिलती है? (What Facilities Do PCS officer Get)-
PCS officer का पद एक उच्च सरकारी पद तो है, साथ ही पीसीएस अधिकारी को समाज में सम्मान और अच्छे वेतन के साथ-साथ कई सरकारी सुविधाएँ भी दी जाती है | आइये में आपको कुछ मुख्य सुविधाएं जो PCS officer को दी जाती है |
- पीसीएस अधिकारी को रहने के लिए सरकार की तरफ से सरकारी घर दिया जाता है |
- पीसीएस अधिकारी को सरकारी कार्य के लिए सरकारी वाहन भी दिया जाता है |
- पीसीएस अधिकारी के घर की रखवाली और काम करने के लिए सरकार की तरफ से Security Guard और नौकर भी दिए जाते है |
- पीसीएस अधिकारी के फ़ोन का बिल भी सरकार द्वारा दिया जाता है |
- पीसीएस अधिकारी को कई प्रकार के यात्रा भत्ता, वेतन भत्ता और चिकित्सा भत्ता भी दिया जाता है |
पीसीएस का वेतन कितना होता है? (PCS Salary)-
PCS officer का पद एक उच्च सरकारी पद है और इस पद को पाकर आपको समाज में सम्मान के साथ-साथ अच्छी-खासी Salary मिल जाती है | जैसे आपकी शुरुवाती वेतन 40-50 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 1-2 लाख रुपये प्रतिमाह तक आपके अनुभव के अनुसार आपको वेतन आसानी से मिल सकता है | में आपको PCS Exam के बाद मिलने वाले कुछ उच्च सरकारी पदों की Salary के बारें में बताता हूँ |
PCS officer Salary | ₹40-50 Thousand to ₹1-2 Lakh Per Month |
SDM Salary | ₹35-40 Thousand to ₹1-1.5 Lakh Per Month |
DSP Salary | ₹50-60 Thousand to ₹1.5-2 Lakh Per Month |
RTO Salary | ₹15-20 Thousand to ₹40-50 Thousand Per Month |
BDO Salary | ₹15-20 Thousand to ₹40-50 Thousand Per Month |
FAQs-
1. पीसीएस का वेतन कितना होता है?
उत्तर- PCS Salary- 40-50 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 1-2 लाख रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिल जाती है |
2. पीसीएस करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर- PCS Qualification– के अनुसार उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) कम से कम 50%-60% अंकों के साथ कम्पलीट करना होंगा और आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए | इस उम्र सीमा में SC/ST/OBC Candidate को 5 वर्ष की छूट और PwD Candidate को 15 वर्ष की छूट दी जाती है |
3. पीसीएस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?
उत्तर- PCS परीक्षा में कई सब्जेक्ट होते है, जैसे- Agriculture (कृषि), Agricultural Engineering (कृषि इंजीनियरिंग), Law (कानून), Animal Husbandry (पशुपालन), Chemistry (रसायन विज्ञान) आदि कई विषय होते है | मैंने सभी विषयों के नाम आपको हमारी इस पोस्ट में PCS Syllabus में Optional Subject Paper 7, 8 में बता दिए है |
4. पीसीएस में कितने पेपर होते है?
उत्तर- PCS Exam में आपके 3 चरण होते है, जिसे पहले और दूसरे चरण में आपकी लिखित परीक्षा होती है और तीसरे चरण में आपकी साक्षात्कार (Interview) होता है | पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) में आपके 2 पेपर होते है और दूसरे चरण मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में आपके 8 पेपर होते है |
5. पीसीएस में कुल कितने पद होते है?
उत्तर- PCS Exam को क्लियर करके आप 56 से भी अधिक पद में किसी भी सरकारी पद को अपनी Rank के अनुसार प्राप्त कर सकते है |