MSc Kya Hai? एमएससी करने से कौन-सी जॉब लगती है?

5/5 - (24 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, हमारी आज की इस पोस्ट में | आज हम आपसे बात करेंगे, कि एमएससी क्या है और MSc Kaise Karen | यह कोर्स एक Post-Graduation Course होता है, जो BSc से Graduation कम्पलीट करने के बाद कई उमीदवार द्वारा इस क्षेत्र में और अधिक ज्ञान पाने के लिए इस कोर्स को चुना जाता है |

इस कोर्स को करके आपको इस विज्ञानं के क्षेत्र में और भी अधिक ज्ञान प्राप्त हो सकता है, जिससे इस क्षेत्र में आप अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | इस कोर्स में आपको विज्ञानं से सम्बंधित सभी रिसर्च के बारें में खूब विस्तार और अच्छे से बताया जाता है | जिससे आप इस विषय की पूरी जानकारी हासिल करके इसमें दक्ष हो संके | 

एमएससी क्या है (MSc Kya hai)?

MSc एक Post-Graduation Degree Course है, जो आपको विज्ञानं के इस क्षेत्र में और भी अधिक ज्ञान पाने और इस क्षेत्र में अच्छा और उज्जवल Career बनाने में आपकी सहायता करता है | इस कोर्स में विज्ञानं से सम्बंधित सभी विषयों के बारें में आपको अच्छे से और पूरी तरीके से समझाया जाता है |

इसमें आपको विज्ञानं के क्षेत्र की रिसर्च के बारें में अच्छे से बताया जाता है | इस कोर्स को करके आपको विज्ञानं से जुडी हुई खूब जानकारी आसानी से मिल जायेंगी जिससे आप आसानी से इस क्षेत्र में अपने एक अच्छे और उज्जवल करियर का निर्माण कर संके | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

MSc का पूरा नाम क्या है?(MSc Full Form)-

MSc Ka Full Form- Master of Science (विज्ञानं में मास्टर) है | अब आप MSc Course Full Form से ही समझ गए होंगे, कि यह Course आपको इस विज्ञानं के क्षेत्र में मास्टर बंनानेके लिए किया जाता है | इस कोर्स में आपको विज्ञानं से सम्बंधित आपको सभी बातें बिलकुल अच्छे से बताते है |

एमएससी कितने वर्ष का कोर्स है?(MSc Kitne Saal Ka Hota Hai)-

एमएससी कोर्स कितने साल का होता है, यह सवाल कई उम्मीदवारों के मन में आता है | में आपको बता दूँ, कि एमएससी कोर्स 2 वर्ष का Post Graduation Degree Course है, जिसे 4 सेमेस्टर में बाटा जाता है | जिसे ज्यादातर उम्मीदवारों द्वारा BSc से Graduation Complete करने के बाद किया जाता है |  

एमएससी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?(MSc Eligibility Criteria)-

एमएससी कोर्स को करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है, जिनके आधार पर ही आपको इस कोर्स में Admission प्राप्त होगा | आइये में आपको इस कोर्स की सभी योग्यताओं के बारें में बता देता हूँ, जो आपमें होनी आवश्यक है इस कोर्स में Admission लेने के लिए | 

  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी विज्ञानं विषय से कम से कम 50%-60% अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवस्यक है | 
  • उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से BSc Graduation Degree Course कम से कम 50%-60% अंको के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है | 
  • M.Sc Course में Admission के लिए Entrance Exam को क्लियर करना होंगा वरना कई ऐसे College है, जो Merit List निकालकर भी इस Course में Admission देते है | 
  • इस कोर्स को करने के लिए कोई भी उम्र सीमा (Age Limit) तय नहीं है | 

MSc की Fees कितनी है?(MSc Fees)-

कई उमीदवार सोचते है, कि आखिर इस कोर्स की फीस कितनी होती है | यह तो आप जानते ही होंगे, कि इस कोर्स को आप Government और Private दोनों तरह के College से बहुत ही आसानी से कर सकते है | 

आप यह भी जानते है, कि Government College में Fees कम होती है और Private College में Fees अधिक होती है | मैआपको दोनों तरह के College की Fees के बारें में बताऊंगा | 

एमएससी सरकारी कॉलेज की फीस कितनी है?(M.Sc Fees in Government College)-

एमएससी कोर्स को सरकारी कॉलेज से करने पर इस पुरे कोर्स की फीस 20-25 हज़ार रुपये से 80-90 हज़ार रुपये तक की होती है | इस कोर्स की फीस College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार घट या बढ़ भी सकती है | 

एमएससी प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है?(M.Sc Private College Fees)-

एमएससी कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करने पर इस पुरे कोर्स की फीस 1-2 लाख रुपये से 5-6 लाख रुपये तक की होती है | इस कोर्स की फीस College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार घट या बढ़ भी सकती है | 

NOTE- यह सिर्फ M.Sc Course Fees का अंदाज़ा है, आप जिस भी कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हो | उसमे हो सकता है, थोड़ी Fees अधिक हो या थोड़ी कम हो सकती है | लेकिन ज्यादातर कॉलेज में आपको तक़रीबन यही फीस मिलेंगी | 

एमएससी कैसे करें? (M.Sc Kaise Karen)?

एमएससी कैसे करें (M.Sc Kaise Karen)

कई उम्मीदवारों का सवाल होता है, कि एमएससी कैसे करें | में आपको बता दूँ, कि एमएससी कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कक्षा 12 वी (Physics, Chemistry, Biology/Mathematics) से कम से कम 50%-60% अंकों के साथ कम्पलीट करना आवश्यक है |

इसके बाद आपको BSc या किसी और Course से Graduation कम से कम 50%-60% अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है | इसके बाद आपको M.Sc Course में Admission के लिए Entrance Exam को क्लियर करना होंगा वरना कई ऐसे College है, जो Merit List निकालकर भी इस Course में Admission देते है | 

एमएससी में एडमिशन के लिए कौन-सी प्रवेश परीक्षा देनी होंगी?(MSc Entrance Exams List)-

इस कोर्स में Admission के लिए Entrance Exam को क्लियर करना होंगा | कई ऐसे College भी है, जो Merit List निकालकर भी इस Course में Admission देते है | आइये में आपको सभी MSc Entrance Exam के नाम बता देता हूँ, जिन्हे Clear करके आप इस Course में Admission प्राप्त कर सकते है | 

MSc Entrance Exams List-

  1. IIT JAM- Joint Admission Test For Master
  2. MCAER PG CET- Maharashtra Council of Agriculture Education and Research PG Common Entrance Test
  3. OUAT- Odisha University of Agriculture and Technology
  4. UPCATET- Uttar Pradesh Combined Agriculture and Technology Entrance Test
  5. GSAT- General Science Admission Test
  6. AGRICET- Agriculture Common Entrance Test)
  7. TIFR GS- Tata Institute of Fundamental Research Graduate School
  8. AUCET- Andhra University Common Entrance Test
  9. ICAR ALEEA- Indian Council of Agricultural Research-All India Entrance Examination For Admission
  10. IGKV CET- Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Common Entrance Test

एमएससी में कितने विषय होते है?(MSc me Kitne Subject Hote Hai)-

एमएससी में आपको विज्ञानं से सम्बंधित ही सभी विषय आपको पढ़ाएं जाते है और इसमें आपको सभी विषय बहुत ही बारीकी से पढ़ाएं जाते है | आइये में आपको MSc Subjects List के बारें में बताता हूँ | 

Best Subject For MSc (एमएससी के लिए बेस्ट सब्जेक्ट)

  1. Biology (जीवविज्ञान)
  2. Biochemistry (जीव रसायन)
  3. Botany (वनस्पति विज्ञानं)
  4. Chemistry (रसायन विज्ञानं)
  5. Computer Science (कंप्यूटर विज्ञानं)
  6. Electronics (इलेक्ट्रॉनिक्स)
  7. Environmental Science (पर्यावरण विज्ञानं)
  8. Mathematics (गणित)
  9. Physics (भौतिक विज्ञानं)
  10. Zoology (प्राणी विज्ञानं)
  11. Clinical Psychology (नैदानिक मनोविज्ञान)
  12. Atmospheric Science (वायुमंडलीय विज्ञानं)

एमएससी कोर्स का सिलेबस क्या है?(M.Sc Syllabus)-

एमएससी कोर्स में आपको विज्ञानं से जुड़े हुए विषय ही पढ़ाये जाते है, आइये में आपको अब इस Course का Syllabus भी बता हूँ | में आपको इस कोर्स का पूरा Syllabus Year Wise और Semester Wise बताऊंगा | 

MSc Syllabus 1st Year-

MSc Syllabus 1st Semester-

  • Atomic Spectroscopy (परमाणु स्पेक्ट्रोस्कोपी) 
  • Classical Mechanics (शास्त्रीय यांत्रिकी)
  • Classical Electrodynamics 1 (क्लासिकल इलेक्ट्रोडायनामिक्स)
  • Nuclear Physics 1 (परमाणु भौतिकी 1)
  • Quantum Mechanics 1 (क्वांटम यांत्रिकी 1)
  • Electronics 1 (इलेक्ट्रॉनिक्स 1)
  • Mathematical Methods (गणितीय तरीके)

MSc Syllabus 2nd Semester-

  • Mathematical Methods 2 (गणितीय तरीकें 2)
  • Relativity and Cosmology (सापेक्षता और ब्रह्मांड विज्ञानं)
  • Quantum Mechanics 2 (क्वांटम यांत्रिकी 2)
  • Classical Electrodynamics (शास्त्रीय इलेक्ट्रोडायनामिक्स)
  • Solid State Physics 2 (ठोस अवस्था भौतिकी 2)
  • Electronics 2 (इलेक्ट्रॉनिक्स 2)
  • Advanced Optics (उन्नत प्रकाशिकी)
  • Nuclear Physics 2 (परमाणु भौतिकी 2)

MSc Syllabus 2nd Year-

MSc Syllabus 3rd Semester-

  • Statistical Mechanics 1 (सांख्यिकी यांत्रिकी 1)
  • Advanced Quantum Mechanics 1 (उन्नत क्वांटम यांत्रिकी 1)
  • Group Theory (समूह सिद्धांत)
  • Computer Application in Physics 1 (भौतिकी में कंप्यूटर अनुप्रयोग 1)

MSc Syllabus 4th Semester-

  • Statistical Mechanics 2 (सांख्यिकी यांत्रिकी 2)
  • Advanced Quantum Mechanics 2 (उन्नत क्वांटम यांत्रिकी 2)
  • Molecular Spectroscopy (आणविक स्पेक्ट्रोस्कोपी)
  • Astrophysics (खगोल भौतिकी)
  • Computer Application in Physics 2 (भौतिकी में कंप्यूटर अनुप्रयोग 2)

एमएससी के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से है?(Top MSc College in India)-

इस कोर्स को आप कई कॉलेज से कर सकते हो और आप इस कोर्स को प्राइवेट या सरकारी किसी भी तरह के कॉलेज से आसानी से कर सकते हो | इसलिए में आज आपको Top M.Sc College in India के बारें में बताऊंगा | 

Top M.Sc Government College Name-

College NameCity
1.Guru Nanak Khalsa College Yamunanagar Haryana
2.National Law Insttitute UniversityBhopal
3.KLE Academy of Higher Education & ResearchKarnatak
4.Punjabi UniversityPatiala 
5.BHU- Banaras Hindu University
6.Jawaharlal Nehru Krishi Vishwa VidyalayaMadhya Pradesh
7.Government T.D. Medical CollegeKerala
8.Maulana Azad Medical CollegeDelhi
9.Utkal UniversityBhubaneswar
10.Government Medical College & HospitalChandigarh
M.Sc Government College Name

Top M.Sc Private College Name-

Private College NameCity
1.Sadabai Raisoni Women’s CollegeNagpur
2.St. Stephen’s CollegeDelhi
3.Loyola CollegeChennai
4.Indian Agricultural Research InstituteNew Delhi
5.Christian Medical CollegeVellore
6.St. Xavier’s CollegeMumbai
7.Armed Forces Medical CollegePune
8.Institute of Hotel ManagementKolkata
9.Kasturba Medical CollegeMangalore
10.Madras Christian CollegeChennai
M.SC Private College Name

एमएससी के बाद लोकप्रिय कोर्स कौन से है?(After MSc Courses)-

एमएससी के बाद कई ऐसे कोर्स है, जो लोगों में बहुत ही लोकप्रिय कोर्स माने जाते है | जो लोग इस क्षेत्र में और अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते है, या अभी और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है | वह उमीदवार इस कोर्स को कम्पलीट करके इन Courses का चुनाव करते है | 

  • Digital Marketing
  • Data Science
  • M.Sc in Machine Learning & AL
  • Software Technology
  • Business Analytics Certification Program
  • Database Administrator
  • ACP in Customer Centricity
  • Ph.D Courses

एमएससी करने के बाद कौन-सी नौकरी मिल सकती है?(After MSc Jobs)-

एमएससी कोर्स बहुत ही बड़ा और अच्छा कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कई क्षेत्रों में अच्छी नौकरी पाने के आपके पास कई सारे अवसर होते है | जिसमे आप Job करके अपना अच्छा Career बना सकते है | मै आपको कुछ Jobs के नाम बता रहा हूँ | 

जिन्हे आप इस कोर्स के बाद आसानी से कर सकते है और इसमें आप अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | 

  1. Research Assistant
  2. Scientist
  3. Doctor
  4. Lecturer
  5. Manager
  6. Professor
  7. Field officer
  8. Lab Technician
  9. Junior Software Engineer
  10. Laboratory Technician
  11. Asistant Professor
  12. Quantitive Developer
  13. Statistician
  14. Researcher and Accountant
  15. Marine Geologists
  16. Geneticist
  17. Clinical Research Specialist
  18. Wildlife and Fishing Departmnt
  19. Agriculture Research Organization
  20. Bio Medical Chemist

एमएससी के बाद कितनी सैलरी मिलती है?(MSc Salary in India)-

M.Sc Course के बाद आप आसानी से अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है, क्युकी इस कोर्स के बाद आपके पास इस विज्ञानं के क्षेत्र में अच्छे करियर बंनाने के लिए कई सारे अवसर मिल जाते है |

 इस कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी खासी MSc Salary भी मिल जाती है |इस कोर्स के बाद आपको MSc Salary Per Month in India 20-25 हज़ार से 1-2 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है और ये आपकी सैलरी और भी बढ़ सकती है, आपकी Job और आपके अनुभव के आधार पर | 

 FAQs-

1. M.Sc की Full Form क्या है?

उत्तर- MSc Ka Full Form- Master of Science (विज्ञानं में मास्टर) है |

2. एमएससी करने से क्या होता है?

उत्तर- MSc 2 वर्ष का एक Post Graduation Course है, इस कोर्स को करने के बाद आपको विज्ञानं के इस क्षेत्र का खूब अच्छे से ज्ञान हो जाता है और आप MSc करने के बाद इस विज्ञानं के क्षेत्र में अपने अच्छे Career का निर्माण आप आसानी से कर सकते है | 

3. एमएससी कौन से सब्जेक्ट से होती है?

उत्तर- एमएससी करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी (विज्ञानं) विषय से यानि कि इस कोर्स को करने के लिए आपको Physics, Chemistry, Biology/Mathematics सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है | उसके बाद आपको BSc Course को कम्पलीट करना होता है | 

4. M.Sc कोर्स कितने साल का है?

उत्तर- M.Sc Course एक Post Graduation Course है और इस कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष होती है, जो 4 Semester में बटें रहते है | 

5. में 12 वी के बाद एमएससी कैसे कर सकता हूँ?

उत्तर- नहीं12 वी कक्षा के बाद M.Sc Course नहीं किया जा सकता है, इसके लिए Graduation कम्पलीट करना आवश्यक है |  

MSc Course Google Web Stories

Leave a Comment