हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | RPSC क्या है? RPSC Full Form, RPSC Syllabus की पूरी जानकारी हिंदी में | RPSC एक आधिकारिक संस्था है, जो राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के अंतर्गत आती है | इस संस्था द्वारा राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती की जाती है | यानि कि यह एक भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है, इस संस्था द्वारा कई सारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है | जिनके द्वारा राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती की जाती है | इस संस्था के द्वारा विभिन्न तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती है |
RPSC का पूरा नाम क्या है? (RPSC Full Form)-
RPSC Full Form- Rajasthan Public Service Commission है और RPSC Full Form in Hindi- राजस्थान लोक सेवा आयोग है | यह आयोग UPSC की तरह ही विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए कई तरह की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है | अगर आप UPSC- Union Public Service Commission के बारें में जानना चाहते हो, तो Click Here |
RPSC | Home Details-
नाम | RPSC | Home |
RPSC Full Form क्या है? | Rajasthan Public Service Commission ( राजस्थान लोक सेवा आयोग) है | |
RPSC का सिलेबस क्या है? | RPSC Syllabus डाउनलोड करने के लिए आपको RPSC Syllabus पर Click करना होंगा | |
RPSC का परीक्षा पैटर्न क्या है? | 3 चरणों में आयोजित की जाती है | 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview) |
आरपीएससी में क्या योग्यताएं चाहिए? | मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी, आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष, मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/यूनिवर्सिटी से पद के अनुसार स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है | |
RPSC official Website | RPSC | Home official Website– Click Here |
RPSC का मतलब क्या है? (RPSC Kya Hai)-
RPSC राजस्थान सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था है, जिसके द्वारा विभिन्न सरकारी पदों के विभिन्न भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है | RPSC का यहीं कार्य होता है, कि यह राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है | आइये अब हम RPSC Exam के थोड़े इतिहास के बारें में भी जान लेते है |
RPSC की शुरुवात कब हुई? (RPSC Ki Sthapna)-
RPSC की स्थापना 16 अगस्त 1949 को जयपुर में की गयी थी | सत्यनारयण राव समिति की सिफारिश पर इसका मुख्यालय अजमेर में स्थान्तरित कर दिए गया | RPSC के प्रथम स्थाई चेयरमैन S.C Tripathi थे और प्रथम अस्थाई चेयरमैन S.K Ghosh थे | इस संस्था के अंतर्गत पहले 1 अध्यक्ष और 2 सदस्य होते थे, लेकिन 2013 से एक नया प्रावधान लागु किया | जिसके अंतर्गत 1 अध्यक्ष और 7 सदस्य होते है | RPSC के सविधान अनुच्छेद 315-323 तक UPSC व RPSC से सम्बंधित प्रावधान दिए गए है | अब आप जान चुके है, कि RPSC का गठन कब हुआ | आइये अब हम जानते है, RPSC Full Form क्या है?
RPSC कौन-कौन सी जॉब आती है? (RPSC Job)-
RPSC द्वारा विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती है, जिनको Clear करके आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले विभिन्न सरकारी पदों को हासिल कर सकते हो | आइये में आपको RPSC म कौन-कौन सी नौकरी (Job) आती है, के बारें में बताता हूँ |
- Sub Inspector
- Junior Legal Officer
- Food Safety Officer
- Assistant Professor
- Town Planning Assistant
- Assistant Statistical Officer
- Assistant Agriculture Officer
- Physiotherapist
- Fisheries Development Officer
- Veterinary Officer
आरपीएससी में क्या योग्यताएं चाहिए? (RPSC Qualification)-
सभी परीक्षाओं की तरह RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में भी सम्मलित होने के कुछ योग्यताएं निर्धारित है | जो आपमें होनी आवश्यक है, आइये मैं आपको आरपीएससी में क्या योग्यताएं चाहिए (RPSC Qualification) के बारें में बताता हूँ |
- उमीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए |
- उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों से साथ Clear करनी आवश्यक है |
- उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/यूनिवर्सिटी से पद के अनुसार स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है |
- उमीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी आवश्यक है |
- कुछ विशेष वर्ग के उमीदवार को इस आयु सीमा (Age Limit) में कुछ छूट भी प्रदान की जाती है |
RPSC में कितने एग्जाम होते है? (RPSC Exam)-
RPSC- Rajasthan Public Service Commission द्वारा कईं प्रकार की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती है, जिसके द्वारा राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती की जाती है | आइये में आपको RPSC में कितने एग्जाम होते है, के बारें में बताता हूँ |
- State & Subordinate (Common Competition Examination)
- Sub-Inspector (Common Competition Examination)
- Assistant Engineer (Combined Competition Examination)
- Assistant Conservator of Forest and Regional Forest Officer Examination
- Rajasthan Judicial Service (Junior Division Examination)
- Assistant Prosecuting Officers Exam
- Rajasthan Public Service Commission Rajasthan Administrative Service
- Rajasthan Public Service Commission Rajasthan Forest Ranger
RPSC का परीक्षा पैटर्न क्या है? (RPSC Exam Pattern)-
RPSC द्वारा कई प्रकार की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती है, आइये अब हम RPSC Exam Pattern के बारें में जानते है | RPSC Exam का Exam Pattern निम्न है | सभी परीक्षाओं की तरह इसमें भी आपकी परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है |
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-
सभी परीक्षाओं की तरह RPSC परीक्षा का भी पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) होता है | इस परीक्षा में वो सभी उम्मीदवारों को सम्मलित किया जाता है, जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है | लेकिन सभी तरह की परीक्षाओं में इसके विषय और प्रश्न संख्या आदि में बदलाव होता रहता है | मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित होने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना आवश्यक है |
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-
सभी परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा को Clear करना भी आवश्यक होता है, अच्छे पद को पाने के लिए | यह परीक्षा बहुत ही मुख्य होती है, इसलिए इस परीक्षा को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) कहते है | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना आवश्यक होता है और इस परीक्षा को Clear करके ही आप अगले चरण साक्षात्कार (Interview) तक पहुंच सकते है |
3. साक्षात्कार (Interview)-
यह परीक्षा का आंखरी और बहुत ही मुख्य चरण होता है, इस चरण को Clear करके ही आप अपने मनपसंद पद को हासिल कर सकते हो | इस चरण तक पहुंचने के लिए आपको मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को Clear करना आवश्यक है | तभी आप इस चरण में सम्मलित हो सकते है | इस चरण में आपसे कुछ अधिकारी द्वारा आपके IQ Test के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है | जिनके आपको सही प्रकार से और अच्छे से उतर देना होता है | तभी आप इस चरण को Clear कर पायेंगे |
RPSC का सिलेबस क्या है? (RPSC Syllabus)-
सभी परीक्षाओं की तरह RPSC Syllabus पता होना भी उम्मीदवारों के लिए लाभदायक होता है | इसलिए आज में आपको RPSC Syllabus बताऊंगा | जिससे आप RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा का Syllabus पता लगा सकते है | आइये में आपको RPSC Syllabus के बारें में बतात हूँ |
- RPSC Syllabus डाउनलोड करने के लिए आपको RPSC Syllabus पर Click करना होंगा |
- RPSC Syllabus पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जायेंगा |
- वहाँ आपको ऊपर ही Exam Year और Exam Name का Option मिल जायेंगा, जिसे भरकर आप अपनी परीक्षा का सिलेबस निकाल सकते है |
- अब आपकी Exam का Syllabus Link आपके सामने आ जायेंगा, जिस पर Click करके आप अपनी परीक्षा का Syllabus Download कर सकते है |
RPSC Exam के पुराने प्रश्न-पत्र कैसे डाउनलोड करें? (RPSC Previous Year Paper)-
किसी भी परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र होना | उस परीक्षा के लिए बहुत लाभदायक होता है | क्युकी अगर आपके पास आपकी परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र होंगे, तो आप उन्हें हल करके अपनी परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते है | इसलिए आज में आपको RPSC Previous Year Paper कैसे Download करें के बारें में बताउंगा | जिससे आप भी RPSC परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र डाउनलोड करके अपनी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाएं |
- RPSC Previous Year Paper को Download करने के लिए आपको RPSC Previous Year Paper पर Click करना होंगा |
- RPSC Previous Year Paper पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जायेंगा |
- वहाँ आपको ऊपर ही Exam Year और Exam Name का Option मिल जायेंगा, जिसे भरकर आप अपनी परीक्षा के पुराने प्रश्न-पत्र निकाल सकते है |
- अब आपकी Exam का Previous Year Paper Link आपके सामने आ जायेंगा, जिस पर Click करके आप अपनी परीक्षा का RPSC Previous Year Paper को आसानी से Download कर सकते है |
FAQs-
1. RPSC से क्या बनते है?
उत्तर- RPSC Exam को Clear करके आप राजस्थान सरकार के अधीन आने वाले कई प्रकार के सरकारी पद को पा सकते है | जैसे- Rajasthan Administrative Service-RAS, Rajasthan Police Service- RPS आदि कई विभागों में नौकरी पा सकते है |
2. RPSC Full Form क्या है?
उत्तर- RPSC Full Form- Rajasthan Public Service Commission है और RPSC Full Form in Hindi- राजस्थान लोक सेवा आयोग है |
3. RPSC Official Website कौन-सी है?
उत्तर- RPSC official Website के Home Page पर जाने के लिए RPSC Home पर Click करें |
4. RPSC की सैलरी कितनी है?
उत्तर- RPSC की सैलरी की बात की जाएँ, तो RPSC के Exam को Clear करके आप विभिन्न तरह के पद पा सकते हो, जिनकी विभिन्न तरह की सैलरी होंगी | लेकिन RPSC Exam को Clear करने के बाद अनुमानित Salary 40-50 हज़ार से 1-1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है और यह एक अनुमान है | यह सैलरी आपके अनुभव और जॉब के अनुसार बदल सकती है |
5. RPSC में कितने सदस्य होते है?
उत्तर- RPSC- Rajasthan Public Service Commission में 1 अध्यक्ष होता है और 7 सदस्य होते है |